बिहार में मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखबरी, जानिए किन योजनाओं में मिलेगा रोजगार
बिहार के मनरेगा मजदूरों के लिए बड़ी खबर है। बिहार सरकार अब इन मजदूरों को मजदूरी मुहैया कराएगी। इसके लिए सरकार ने स्कीम का चयन कर लिया है। आइए जानते हैं वो कौन सी स्कीम है जिसमें मजदूरों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।
सीतामढ़ी: सूबे के मनरेगा मजदूरों को काम के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा। इनके लिए काम का उपाय सरकार कर रही है। किन – किन योजनाओं में मनरेगा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना है, इसके लिए सूबे के सभी डीएम एवं डीडीसी को योजनाओं के नाम के साथ आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गए है। इस संबंध में मनरेगा आयुक्त, बिहार राहुल कुमार ने सभी जिलों को पत्र जारी किया है। पत्र में आयुक्त ने 15 जून से 15 अक्टूबर के बीच मजदूरों को संबंधित योजनाओं में रोजगार उपलब्ध कराने का जिम्मा सौंपा है।
इन योजनाओं के क्रियान्वयन में रोजगार
मनरेगा आयुक्त ने कहा है कि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। इसके साथ ही जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पोखर/तालाब खुदाई, अमृत सरोवर, आहर/पईन का निर्माण/जीर्णोद्धार, सार्वजनिक चापाकल के किनारे सोख्ता निर्माण के अलावा निजी जमीन पर खेत पोखर निर्माण की योजनाएं चल रही है। इन योजनाओं में मजदूरों को काम उपलब्ध कराया जाना है। गौरतलब है कि सीतामढ़ी में छह लाख से अधिक मजदूर मनरेगा के तहत निबंधित है।
यहां का भी मिलेगा रोजगार का मौका
15 जून से 15 अक्टूबर के बीच सूबे में पीएम आवास योजना, बकरी शेड, मुर्गा शेड, पशु शेड, वर्मी कम्पोस्ट पिट आदि कार्य कराए जा रहे है, जिसे पूर्ण करना है। इन योजनाओं में भी मनरेगा मजदूरों को रोजगार का मौका मिलेगा। मनरेगा आयुक्त ने उक्त सभी योजनाओं में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने डीएम एवं डीडीसी को मिट्टी से संबंधित कार्यों को शुरू करने के पूर्व, कार्य के दौरान एवं समापन के बाद डिजिटल फोटोग्राफी कराने को कहा है। ताकि कराए गए कार्यों की संपुष्टि हो सके। आयुक्त ने वैसे स्थल जहां ज्यादा संख्या में मजदूरों से काम किया जा रहा हो, उनकी वीडियोग्राफी कराने को भी कहा है। कार्यस्थल पर मजदूरों की 100 फीसदी उपस्थिति एनएमएमएस ऐप के माध्यम से दर्ज कराने को भी कहा गया है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
बिहार के मनरेगा मजदूरों के लिए बड़ी खबर है। बिहार सरकार अब इन मजदूरों को मजदूरी मुहैया कराएगी। इसके लिए सरकार ने स्कीम का चयन कर लिया है। आइए जानते हैं वो कौन सी स्कीम है जिसमें मजदूरों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।
इन योजनाओं के क्रियान्वयन में रोजगार
मनरेगा आयुक्त ने कहा है कि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। इसके साथ ही जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पोखर/तालाब खुदाई, अमृत सरोवर, आहर/पईन का निर्माण/जीर्णोद्धार, सार्वजनिक चापाकल के किनारे सोख्ता निर्माण के अलावा निजी जमीन पर खेत पोखर निर्माण की योजनाएं चल रही है। इन योजनाओं में मजदूरों को काम उपलब्ध कराया जाना है। गौरतलब है कि सीतामढ़ी में छह लाख से अधिक मजदूर मनरेगा के तहत निबंधित है।
यहां का भी मिलेगा रोजगार का मौका
15 जून से 15 अक्टूबर के बीच सूबे में पीएम आवास योजना, बकरी शेड, मुर्गा शेड, पशु शेड, वर्मी कम्पोस्ट पिट आदि कार्य कराए जा रहे है, जिसे पूर्ण करना है। इन योजनाओं में भी मनरेगा मजदूरों को रोजगार का मौका मिलेगा। मनरेगा आयुक्त ने उक्त सभी योजनाओं में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने डीएम एवं डीडीसी को मिट्टी से संबंधित कार्यों को शुरू करने के पूर्व, कार्य के दौरान एवं समापन के बाद डिजिटल फोटोग्राफी कराने को कहा है। ताकि कराए गए कार्यों की संपुष्टि हो सके। आयुक्त ने वैसे स्थल जहां ज्यादा संख्या में मजदूरों से काम किया जा रहा हो, उनकी वीडियोग्राफी कराने को भी कहा है। कार्यस्थल पर मजदूरों की 100 फीसदी उपस्थिति एनएमएमएस ऐप के माध्यम से दर्ज कराने को भी कहा गया है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप