बिहार में मतदान वाले जिलों में कल ऐसा रहेगा तापमान, बांका सबसे गर्म रहेगा, बाकी भी लू से बेहाल h3>
ऐप पर पढ़ें
बिहार में शुक्रवार को दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका में मतदान है। मौसम विभाग के मुताबिक सारे जिलों में भीषण गर्मी और लू चलने का अनुमान है। बांका में सबसे ज्यादा 43 डिग्री तापमान का अंदेशा है जबकि बाकी जिलों में भी टेंपरेचर 42 डिग्री तक जाने की आशंका है। चुनाव आयोग ने पहले चरण में पचास परसेंट से भी कम वोटिंग के कारण बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती और नवजात बच्चों की मां को मतदान केंद्र तक लाने और घर छोड़ने के लिए वाहनों का इंतजाम किया है। चुनाव अधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर नकद प्रोत्साहन राशि तक देने का ऐलान किया गया है। दूसरे चरण की वोटिंग के बाद पता चलेगा कि वोटर सरकार बचाने या बदलने के लिए घर से बाहर निकले या पांच साल के लिए छांव में पड़े रह गए।
किशनगंज लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है जहां कांग्रेस के मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद के मुकाबले में नीतीश कुमार की जेडीयू से मुजाहिद आलम और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम से अख्तरूल ईमान लड़ रहे हैं। पड़ोस की पूर्णिया लोकसभा सीट पर भी तिकोना मैच है जिसमें महागठबंधन की तरफ से लालू यादव की आरजेडी की कैंडिडेट बीमा भारती, एनडीए की तरफ से जेडीयू के संतोष कुशवाहा और निर्दलीय पप्पू यादव मैदान में हैं। पूर्णिया सीट को तेजस्वी यादव ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है और कहकर गए हैं कि अगर आप बीमा भारती को वोट नहीं दे रहे हैं तो समझ लो कि आप एनडीए को वोट दे रहे हैं।
कोई जीत का छक्का लगाने को बेताब, किसी को खाता खोलने की बेचैनी, दूसरे चरण में इन नेताओं की साख दांव पर
कटिहार लोकसभा सीट पर पुराने योद्धा लड़ रहे हैं। जेडीयू के मौजूदा सांसद दुलाल चंद गोस्वामी को कांग्रेस के तारिक अनवर ने सीधी चुनौती दे रखी है। आरजेडी में रहे अशफाक करीम यहां से निर्दलीय लड़ सकते थे लेकिन बिना लड़े लालू को छोड़कर जेडीयू में चले गए। भागलपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के अजीत शर्मा और जेडीयू के मौजूदा सांसद अजय मंडल भी आमने-सामने की लड़ाई में फंस गए हैं। आरजेडी नेता बुलो मंडल सीट कांग्रेस को जाने के बाद जेडीयू में चले गए हैं।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की 5 सीटों पर प्रचार थमा, सीमांचल और पूर्वी बिहार में आरपार की लड़ाई
बांका में भी मुकाबला दोतरफा है। एक तरफ जदयू के मौजूदा सांसद गिरधारी यादव हैं तो दूसरी तरफ आरजेडी के जयप्रकाश नारायण यादव। दूसरे चरण का मुकाबला मुख्य रूप से 12 कैंडिडेट के बीच है। तीन सीट पर आमने-सामने की लड़ाई है और दो सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। इन पांच सीटों में चार पर जेडीयू और एक पर कांग्रेस का कब्जा है। इस लिहाज से दूसरे चरण में नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर है। नीतीश ने इस चरण के प्रचार के लिए चार दिन मधेपुरा में कैंप किया और वहीं से सब जगह प्रचार के लिए गए और लौटे। तेजस्वी यादव ने आखिरी तीन दिन पूर्णिया में कैंप किया और वहीं से प्रचार के लिए उड़े और फिर रात में लौट आए।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
बिहार में शुक्रवार को दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका में मतदान है। मौसम विभाग के मुताबिक सारे जिलों में भीषण गर्मी और लू चलने का अनुमान है। बांका में सबसे ज्यादा 43 डिग्री तापमान का अंदेशा है जबकि बाकी जिलों में भी टेंपरेचर 42 डिग्री तक जाने की आशंका है। चुनाव आयोग ने पहले चरण में पचास परसेंट से भी कम वोटिंग के कारण बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती और नवजात बच्चों की मां को मतदान केंद्र तक लाने और घर छोड़ने के लिए वाहनों का इंतजाम किया है। चुनाव अधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर नकद प्रोत्साहन राशि तक देने का ऐलान किया गया है। दूसरे चरण की वोटिंग के बाद पता चलेगा कि वोटर सरकार बचाने या बदलने के लिए घर से बाहर निकले या पांच साल के लिए छांव में पड़े रह गए।
किशनगंज लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है जहां कांग्रेस के मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद के मुकाबले में नीतीश कुमार की जेडीयू से मुजाहिद आलम और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम से अख्तरूल ईमान लड़ रहे हैं। पड़ोस की पूर्णिया लोकसभा सीट पर भी तिकोना मैच है जिसमें महागठबंधन की तरफ से लालू यादव की आरजेडी की कैंडिडेट बीमा भारती, एनडीए की तरफ से जेडीयू के संतोष कुशवाहा और निर्दलीय पप्पू यादव मैदान में हैं। पूर्णिया सीट को तेजस्वी यादव ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है और कहकर गए हैं कि अगर आप बीमा भारती को वोट नहीं दे रहे हैं तो समझ लो कि आप एनडीए को वोट दे रहे हैं।
कोई जीत का छक्का लगाने को बेताब, किसी को खाता खोलने की बेचैनी, दूसरे चरण में इन नेताओं की साख दांव पर
कटिहार लोकसभा सीट पर पुराने योद्धा लड़ रहे हैं। जेडीयू के मौजूदा सांसद दुलाल चंद गोस्वामी को कांग्रेस के तारिक अनवर ने सीधी चुनौती दे रखी है। आरजेडी में रहे अशफाक करीम यहां से निर्दलीय लड़ सकते थे लेकिन बिना लड़े लालू को छोड़कर जेडीयू में चले गए। भागलपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के अजीत शर्मा और जेडीयू के मौजूदा सांसद अजय मंडल भी आमने-सामने की लड़ाई में फंस गए हैं। आरजेडी नेता बुलो मंडल सीट कांग्रेस को जाने के बाद जेडीयू में चले गए हैं।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की 5 सीटों पर प्रचार थमा, सीमांचल और पूर्वी बिहार में आरपार की लड़ाई
बांका में भी मुकाबला दोतरफा है। एक तरफ जदयू के मौजूदा सांसद गिरधारी यादव हैं तो दूसरी तरफ आरजेडी के जयप्रकाश नारायण यादव। दूसरे चरण का मुकाबला मुख्य रूप से 12 कैंडिडेट के बीच है। तीन सीट पर आमने-सामने की लड़ाई है और दो सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। इन पांच सीटों में चार पर जेडीयू और एक पर कांग्रेस का कब्जा है। इस लिहाज से दूसरे चरण में नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर है। नीतीश ने इस चरण के प्रचार के लिए चार दिन मधेपुरा में कैंप किया और वहीं से सब जगह प्रचार के लिए गए और लौटे। तेजस्वी यादव ने आखिरी तीन दिन पूर्णिया में कैंप किया और वहीं से प्रचार के लिए उड़े और फिर रात में लौट आए।