बिहार में नहाने के दौरान डूबने से 6 लोगों की मौत; पश्चिमी चंपारण में 2 छात्राओं की गई जान, परिवार में मातम
ऐप पर पढ़ें
उत्तर बिहार के दरभंगा, सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण में डूबने से दो छात्राओं समेत छह लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान पांच लोगों को डूबने से बचा लिया गया। घटना के बाद परिवारों में मातम का माहौल है। सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के हरपुर पीपरा गांव से पूरब पोखरा में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से बुधवार दोपहर दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हरपुर पीपरा गांव निवासी बनारस पाठक के पुत्र आशुतोष कुमार पाठक (12) और सुबोध पाठक के पुत्र छोटू कुमार पाठक (15) के रूप में की गयी है।
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कुल पांच बच्चे नहाने गये थे। सभी गहरे पानी में चले गये लेकिन तीन बच्चों ने तैरकर जान बचा ली। इन बच्चों के हल्ला करने पर पास में धान की रोपनी कर रहे लोगों ने डूबे बच्चों को बाहर निकाला।
पश्चिम चंपारण में गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिकटा-बिरइठ मुख्य पथ पर मंगलवार शाम स्कूल से लौटने के दौरान मैनपुर-जमुनिया के बीच लचका के पास गड्ढ़े में कीचड़ लगे पैर धोने के दौरान तीन छात्राएं डूब गईं। वहां से गुजर रहे साइकिल सवार ने एक छात्रा को बचा लिया लेकिन दो छात्राओं की डूबने से मौत हो गई।
यह भी पढ़िए- बिहार में दर्दनाक हादसा; नहाने के दौरान पोखर में डूबने से 4 बच्चों की मौत; गांव में पसरा मातम
इनमें कृष्णा राम की पुत्री निरमा कुमारी (11) व जयप्रकाश महतो उर्फ झगरू महतो की पुत्री राधिका कुमारी (14) थीं। प्रदीप उर्फ झुन्नू साह की पुत्री मंतूरी कुमारी (11) को बचा लिया गया। गोताखोरों ने देर शाम में दोनों का शव निकाला। परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। एचएम सुधीर कुमार पड़ित ने बताया कि छात्राएं गोपालपुर थाने के जमुनिया की थी। वे मैनपुर गांव स्थित मिडिल स्कूल में पढ़ती थीं।
दरभंगा के घनश्यामपुर व जमालपुर थाना क्षेत्र में हुई डूबने की घटनाओं में सात साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक बालक को पोखरे से निकालकर डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। मृतकों की पहचान घनश्यामपुर के बाथ मनसारा गांव निवासी मनोज सदा के पुत्र विशाल कुमार (7) और जमालपुर के लक्ष्मीपुर कोडरवा गांव निवासी स्व. प्रेम लाल राय के पुत्र कारी राय (30) के रूप में की गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। शिशु रोग विभाग में इलाजरत बालक की पहचान मनीगाछी थाना क्षेत्र के इंद्राथेर गांव निवासी विदेश्वर चौपाल के ढाई वर्ष के पुत्र रोहन कुमार के रूप में की गई है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
उत्तर बिहार के दरभंगा, सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण में डूबने से दो छात्राओं समेत छह लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान पांच लोगों को डूबने से बचा लिया गया। घटना के बाद परिवारों में मातम का माहौल है। सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के हरपुर पीपरा गांव से पूरब पोखरा में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से बुधवार दोपहर दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हरपुर पीपरा गांव निवासी बनारस पाठक के पुत्र आशुतोष कुमार पाठक (12) और सुबोध पाठक के पुत्र छोटू कुमार पाठक (15) के रूप में की गयी है।
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कुल पांच बच्चे नहाने गये थे। सभी गहरे पानी में चले गये लेकिन तीन बच्चों ने तैरकर जान बचा ली। इन बच्चों के हल्ला करने पर पास में धान की रोपनी कर रहे लोगों ने डूबे बच्चों को बाहर निकाला।
पश्चिम चंपारण में गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिकटा-बिरइठ मुख्य पथ पर मंगलवार शाम स्कूल से लौटने के दौरान मैनपुर-जमुनिया के बीच लचका के पास गड्ढ़े में कीचड़ लगे पैर धोने के दौरान तीन छात्राएं डूब गईं। वहां से गुजर रहे साइकिल सवार ने एक छात्रा को बचा लिया लेकिन दो छात्राओं की डूबने से मौत हो गई।
यह भी पढ़िए- बिहार में दर्दनाक हादसा; नहाने के दौरान पोखर में डूबने से 4 बच्चों की मौत; गांव में पसरा मातम
इनमें कृष्णा राम की पुत्री निरमा कुमारी (11) व जयप्रकाश महतो उर्फ झगरू महतो की पुत्री राधिका कुमारी (14) थीं। प्रदीप उर्फ झुन्नू साह की पुत्री मंतूरी कुमारी (11) को बचा लिया गया। गोताखोरों ने देर शाम में दोनों का शव निकाला। परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। एचएम सुधीर कुमार पड़ित ने बताया कि छात्राएं गोपालपुर थाने के जमुनिया की थी। वे मैनपुर गांव स्थित मिडिल स्कूल में पढ़ती थीं।
दरभंगा के घनश्यामपुर व जमालपुर थाना क्षेत्र में हुई डूबने की घटनाओं में सात साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक बालक को पोखरे से निकालकर डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। मृतकों की पहचान घनश्यामपुर के बाथ मनसारा गांव निवासी मनोज सदा के पुत्र विशाल कुमार (7) और जमालपुर के लक्ष्मीपुर कोडरवा गांव निवासी स्व. प्रेम लाल राय के पुत्र कारी राय (30) के रूप में की गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। शिशु रोग विभाग में इलाजरत बालक की पहचान मनीगाछी थाना क्षेत्र के इंद्राथेर गांव निवासी विदेश्वर चौपाल के ढाई वर्ष के पुत्र रोहन कुमार के रूप में की गई है।