बिहार में इंडिया गठबंधन की रैली का लालू ने किया ऐलान, बोले- लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा
ऐप पर पढ़ें
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पटना के गांधी मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली का ऐलान कर दिया है। लालू यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। पटना के सदाकत आश्रम (कांग्रेस पार्टी दफ्तर) में गुरुवार को श्री कृष्ण सिंह जयंती समारोह का उद्घाटन करने के बाद लालू ने अपने ही अंदाज में केंद्र सरकार पर हमला बोला। लालू ने कहा कि बीजेपी देश की जनता को धोखा देकर सत्ता में आई। बीजेपी ने कहा था कि विदेशों में जमा काला धन वापस आयेगा। लालू ने कहा कि मैंने भी बैंक में खाता खुलवा लिया। अब कहते हैं कि वहां खाते में पैसा ही नहीं है। लालू ने कहा कि बीजेपी ने इतना बड़ा धोखा देशवासियों को दिया इसलिए धूल चटा देना है।
लालू ने कहा कि आज देश संकट से गुजर रहा है। देश में सांप्रदायिक ताकतें आंख फाड़ के खड़ी हैं। विभिन्न दलों में बंटे हुए लोग इकट्ठा हुए और इंडिया गठबंधन बना। पटना से मुंबई तक मीटिंग हुई और आज देश के 23 दल तैयारी कर रहे हैं। लालू ने कहा कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हमलोग भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली करने वाले हैं। यहां से हवा देश भर में फैलेगी और नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस का सूपड़ा साफ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि ये जा रहे हैं इसलिए छटपटा रहे हैं। छापा मारते रहते हैं। केस-मुकदमा के अलावा कोई काम नहीं है, कुछ मिलने वाला नहीं है।
नरेंद्र मोदी सरकार पर बरसे लालू, कहा- किसान बर्बाद हो गए, देश में मचा हाहाकार
आरजेडी प्रमुख ने कहा कि इंडिया गठबंधन का सभी जगह स्वागत हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमसे पूछा जाता है कि नेता कौन होगा तो उन लोगों से मैं एक बार फिर कह देना चाहता हूं कि नेता हम लोग चुन लेंगे, कहीं कोई समस्या नहीं है। लालू ने दावा किया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार होगी। लालू ने कहा कि जातीय गणना रिपोर्ट जारी होने के बाद से बीजेपी में खलबली मची है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भी कहा है कि केंद्र की सत्ता में आने के बाद देश भर में जातीय जनगणना कराएंगे।
वहीं दूसरी ओर लालू के सदाकत आश्रम पहुंचने पर बीजेपी ने हमला बोला है। बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि लालू शुरू से ही कांग्रेस के दरबारी रहे हैं। जायसवाल ने आगे कहा कि श्री कृष्ण सिंह जहां बिहार को औद्योगीकरण की ओर ले गए तो वहीं लालू जब राज्य की सत्ता में थे तो अपराध को ही औद्योगीकरण बना दिया था।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पटना के गांधी मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली का ऐलान कर दिया है। लालू यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। पटना के सदाकत आश्रम (कांग्रेस पार्टी दफ्तर) में गुरुवार को श्री कृष्ण सिंह जयंती समारोह का उद्घाटन करने के बाद लालू ने अपने ही अंदाज में केंद्र सरकार पर हमला बोला। लालू ने कहा कि बीजेपी देश की जनता को धोखा देकर सत्ता में आई। बीजेपी ने कहा था कि विदेशों में जमा काला धन वापस आयेगा। लालू ने कहा कि मैंने भी बैंक में खाता खुलवा लिया। अब कहते हैं कि वहां खाते में पैसा ही नहीं है। लालू ने कहा कि बीजेपी ने इतना बड़ा धोखा देशवासियों को दिया इसलिए धूल चटा देना है।
लालू ने कहा कि आज देश संकट से गुजर रहा है। देश में सांप्रदायिक ताकतें आंख फाड़ के खड़ी हैं। विभिन्न दलों में बंटे हुए लोग इकट्ठा हुए और इंडिया गठबंधन बना। पटना से मुंबई तक मीटिंग हुई और आज देश के 23 दल तैयारी कर रहे हैं। लालू ने कहा कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हमलोग भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली करने वाले हैं। यहां से हवा देश भर में फैलेगी और नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस का सूपड़ा साफ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि ये जा रहे हैं इसलिए छटपटा रहे हैं। छापा मारते रहते हैं। केस-मुकदमा के अलावा कोई काम नहीं है, कुछ मिलने वाला नहीं है।
नरेंद्र मोदी सरकार पर बरसे लालू, कहा- किसान बर्बाद हो गए, देश में मचा हाहाकार
आरजेडी प्रमुख ने कहा कि इंडिया गठबंधन का सभी जगह स्वागत हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमसे पूछा जाता है कि नेता कौन होगा तो उन लोगों से मैं एक बार फिर कह देना चाहता हूं कि नेता हम लोग चुन लेंगे, कहीं कोई समस्या नहीं है। लालू ने दावा किया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार होगी। लालू ने कहा कि जातीय गणना रिपोर्ट जारी होने के बाद से बीजेपी में खलबली मची है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भी कहा है कि केंद्र की सत्ता में आने के बाद देश भर में जातीय जनगणना कराएंगे।
वहीं दूसरी ओर लालू के सदाकत आश्रम पहुंचने पर बीजेपी ने हमला बोला है। बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि लालू शुरू से ही कांग्रेस के दरबारी रहे हैं। जायसवाल ने आगे कहा कि श्री कृष्ण सिंह जहां बिहार को औद्योगीकरण की ओर ले गए तो वहीं लालू जब राज्य की सत्ता में थे तो अपराध को ही औद्योगीकरण बना दिया था।