बिहार: जान बचाने को बाइक छोड़ पानी से भरे गड्ढे में कूदा, लगाता रहा डुबकी और अपराधियों ने गोलियों से भून डाला h3>
Sitamarhi News: मृतक के पुत्र रमन सहनी ने बताया कि उसके पिता अपनी बाइक से सीतामढ़ी कोर्ट में गए थे। लौटने के क्रम में मझौर गांव के समीप बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर गोली मारने का प्रयास किया। बदमाशों से बचने को उसके पिता ने सड़क किनारे बाइक लगाकर भागे।
Advertising
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना बुधवार शाम की है। अधेड़ व्यक्ति बाइक से अपने घर लौट रहा था। उसका पीछा बाइक सवार तीन अपराधी कर रहे थे। इसकी भनक लगने पर अधेड़ ने सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर भागने लगा। अपराधी उसका पीछा करने लगे। जान पर पड़ी आफत को भांप कर अधेड़ ने पानी से भरे गड्ढे में छलांग लगा दी। जान बचाने के लिए वह पानी में डुबकी लगाता रहा। इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोलियों से भून डाला। अधेड़ को चार गोलियां लगी हैं। बताया जाता है कि सीतामढ़ी कोर्ट से एक केस में पैरवी कर अधेड़ घर लौट रहा था। तभी रास्ते में पीछा कर उसे भून डाला गया।
Advertising
नानपुर के एनएच 527 की घटना
घटना नानपुर थाना क्षेत्र के एनएच 527-सी की है। गोलियों की तड़तड़ाहट से मझौर गांव के लोग क्षण भर के लिए सहम गए। घटना स्थल के समीप ही मझौर गांव है। गोलियों की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश रंजन सशस्त्र पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों के सहयोग से पानी से भरे गड्ढे से शव को बाहर निकाला। फिर शव को कब्जे में लेकर थाने पर लाया गया और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल सीतामढ़ी भिजवा दिया गया। मृतक की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के बोखरा प्रखंड के बठौल गांव निवासी परमेश्वर सहनी (55) के रूप में की गई है।
मृतक के बेटे ने किया घटना का खुलासा
मृतक के बेटे रमन सहनी ने खुलासा किया कि गांव में मंदिर निर्माण को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है। विवाद कोर्ट में पहुंच गया था। इसी केस में सुलह के लिए दोनों पक्ष कोर्ट गये थे। रमन सहनी ने कहा कि इसी विवाद को लेकर उसके पिता की हत्या की गई है। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। अबतक प्राथमिकी के लिए मृतक के परिजन से कोई आवेदन नहीं मिला है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Advertising
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Advertising
Sitamarhi News: मृतक के पुत्र रमन सहनी ने बताया कि उसके पिता अपनी बाइक से सीतामढ़ी कोर्ट में गए थे। लौटने के क्रम में मझौर गांव के समीप बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर गोली मारने का प्रयास किया। बदमाशों से बचने को उसके पिता ने सड़क किनारे बाइक लगाकर भागे।
नानपुर के एनएच 527 की घटना
घटना नानपुर थाना क्षेत्र के एनएच 527-सी की है। गोलियों की तड़तड़ाहट से मझौर गांव के लोग क्षण भर के लिए सहम गए। घटना स्थल के समीप ही मझौर गांव है। गोलियों की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश रंजन सशस्त्र पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों के सहयोग से पानी से भरे गड्ढे से शव को बाहर निकाला। फिर शव को कब्जे में लेकर थाने पर लाया गया और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल सीतामढ़ी भिजवा दिया गया। मृतक की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के बोखरा प्रखंड के बठौल गांव निवासी परमेश्वर सहनी (55) के रूप में की गई है।
मृतक के बेटे ने किया घटना का खुलासा
मृतक के बेटे रमन सहनी ने खुलासा किया कि गांव में मंदिर निर्माण को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है। विवाद कोर्ट में पहुंच गया था। इसी केस में सुलह के लिए दोनों पक्ष कोर्ट गये थे। रमन सहनी ने कहा कि इसी विवाद को लेकर उसके पिता की हत्या की गई है। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। अबतक प्राथमिकी के लिए मृतक के परिजन से कोई आवेदन नहीं मिला है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप