बिहार को तीन साल में टॉप 10 और पांच साल में टॉप 5 राज्य बनाना है; निवेशक सम्मेलन में बोली नीतीश सरकार

9
बिहार को तीन साल में टॉप 10 और पांच साल में टॉप 5 राज्य बनाना है; निवेशक सम्मेलन में बोली नीतीश सरकार

बिहार को तीन साल में टॉप 10 और पांच साल में टॉप 5 राज्य बनाना है; निवेशक सम्मेलन में बोली नीतीश सरकार

बिहार की राजधानी पटना में आज से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हुआ। ज्ञान भवन में आयोजित इस समिट में अडानी, गोदरेज, आईटीसी, आईओसीएल समेत देश-दुनिया के 600 उद्यमी व निवेशक शामिल होंगे। बिहार बिज़नेस कनेक्ट 2023 की शुरुआत करते हुए राज्य के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि ऐसा आयोजन प्रत्येक साल होना चाहिए। आगामी 3 वर्ष में बिहार को टॉप 10 और 5 साल में टॉप 5 राज्यों की सूची में लाना है। यहां उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नीतियों को डिवाइस किया गया है। बिहार को रोजी रोजगार परास्त बनाना लक्ष्य रखा गया है। 

समिट के दौरान 500 करोड़ से अधिक का निवेश करने वालीं 12 कंपनियों से अलग-अलग करार होगा। 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री के समक्ष इनसे एमओयू किया जाएगा। इसके अलावा 500 करोड़ से कम निवेश करने वाली 240 कंपनियां हैं। अमेरिका, सउदी अरब, जापान, रूस, ताइवान, मॉरिशस, जर्मनी, नीदरलैंड, बांग्लादेश, नेपाल, उज्बेकिस्तान, वियतनाम, मेडागास्कर, मलेशिया, हंगरी, यूएई के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

14 दिसंबर को सीएम नीतीश शामिल होंगे

समिट के दूसरे दिन प्लीनरी सेशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे। सीएम की मौजूदगी में ही देश-विदेश की विभिन्न कंपनियों द्वारा बिहार में 31 हजार करोड़ के निवेश करने को लेकर करार होगा। मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त एवं वाणिज्यकर मंत्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, अडानी ग्रुप के प्रणव अडानी, नाहर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के कमल ओसवाल, माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स के राजेश अग्रवाल, हाईस्प्रीट कॉमर्शियल वेंचर्स के तुषार जैन, एएमडी के हसमुख रंजन, टाइगर एनालिटिक्स के महेश कुमार और गोदरेज ग्रुप के राकेश स्वामी सहित अन्य उद्यमी मौजूद रहेंगे।

बिहार में 31 हजार करोड़ का निवेश लाने की तैयारी, 600 कंपनियां आज से दो दिन पटना में करेंगी मंथन

अंतिम सत्र में डिप्टी सीएम तेजस्वी रहेंगे मौजूद

चौथा और अंतिम सत्र सूचना प्रौद्योगिकी का होगा। इसमें सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और सूचना प्रावैद्यिकी मंत्री इसराईल मंसूरी शामिल होंगे। इसमें औद्योगिक घरानों से एएमडी के मुख्य सूचना अधिकारी हसमुख रंजन, टाइगर एनालायटिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, सुरेश चिप्स एंड सेमीकंडक्टर के चेयरमैन चंदन राज, रूब्रीक के वाइस प्रेसिडेंट अभिलाष पुरुषोथामन, नुटानिकस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज पांडेय, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट के ग्लोबल हेड प्रशांत कुमार, ताइवान के एचसी यूआन व द ताइपे के आर्थिक सचिव एलेक्स नाई अपने विचार साझा करेंगे।   

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News