बिहार: कोई आरक्षण समाप्त नहीं कर सकता, अंबेडकर जयंती पर बोले सम्राट चौधरी
Ambedkar Jayanti: शुक्रवार को बिहार बीजेपी के अटल सभागार में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने कहा कि आरक्षण व्यवस्था कोई खत्म नहीं कर सकता। बीजेपी नेताओं ने कहा कि समाज में जब तक गैर बराबरी रहेगा तब तक कोई आरक्षण समाप्त नहीं कर सकता।
पटना:शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के नेताओं ने यह दावा किया कि समाज में जब तक गैर बराबरी रहेगा तब तक कोई आरक्षण समाप्त नहीं कर सकता। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा कभी भी आरक्षण विरोधी नहीं रही है। उन्होंने कहा कि जब देश का संविधान बना तब भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने आरक्षण का समर्थन किया। इसके बाद अटल बिहार वाजपयी जी की सरकार ने प्रमोशन में आारक्षण की व्यवस्था लागू की थी। इसके बाद 2016 में जब सर्वोच्च न्यायलय ने एससी-एसटी अत्याचार अधिनियम को शिथिल करने की कोशिश की गई, तो भाजपा की नरेंद्र मोदी की सरकार ने ही उसे री-स्टोर किया था। उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेता आज संविधन की रक्षा करने और आरक्षण बचाने की बात करते है। लेकिन हकीकत है कि 15 साल के शासनकाल में राजद ने किसी को आरक्षण नहीं दिया। यहां तक की पंचायत चुनाव भी बिना आरक्षण के करवाए गए थे। लेकिन जब एनडीए की सरकार बनी कब पंचायत चुनाव में आरक्षण की व्यवस्था की गई।
सम्राट चौधरी ने बताया भारत-पाकिस्तान में अंतर
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जब पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था तब बाबा साहेब को देश का कानून मंत्री बनाया गया था। सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान बंटवारे के समय योगेंद्र मंडल पाकिस्तान तो चले। लेकिन वहां उन्हें इतना प्रताड़ित किया गया कि दो साल के बाद ही इन्हें वापस भारत आना पड़ा। उन्होंने कहा कि भारत में आज अंबेडकर जी को पूजा जाता है। जबकि पाकिस्तान में अब मंडल जी को पहचााने वाला भी नहीं है। यही पाकिस्तान और भारत में अंतर है। सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर आबादी बढ़ेगी तो आारक्षण भी बढ़ेगी, यह साफ प्रावधान है।
कांग्रेस से बड़ा दलित विरोधी कोई नहीं: सुशील मोदी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जब तक समाज मर गैर बराबरी है, तब तक कोई भी आरक्षण समाप्त नहीं कर सकता है। उन्होंने कांग्रेस को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस प्रारंभ से ही दलित विरोधी रही है। सुशील मोदी ने कहा कि 1952 में बाबा साहेब में मुंबई से चुनाव लड़ा तक कांग्रेस ने उन्हें हराने का काम किया। कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद बाबासाहेब को भारत रत्न का सम्मान नहीं दिया गया। जब भाजपा के समर्थन वाली वीपी सिंह की सरकार देश में बनी तब उन्हें सर्वोच्च सम्माान से नवाजा गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने तो संसद के सेंट्रल हॉल में बाबा साहेब की मूर्ति नहीं लगने दी। वीपी सिंह की सरकार के दौरान उनकी मूर्ति सेंट्रल हॉल में लगाई गई। उन्होंने कहा कि इन उदाहरणों से कांग्रेस की मानसिकता समझी जा सकती है। सुशील मोदी ने आरजेडी को भी दलित विरोधी बताते हुए कहा कि लालू राबड़ी के शासनकाल में हुए नरसंहार में 155 दलितों की हत्या कर दी गई और आज यही राजद बाबा साहेब की जयंती मना रही है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरेंडाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिएNBT फेसबुकपेज लाइक करें
पढ़ें लेटेस्टबिहारकी ताजा खबरें लोकप्रियPatnaNewsकी हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews