बिहार के 22 मुखिया एवं 10 जिप अध्यक्ष दिल्ली में होंगे सम्मानित, देख लीजिए पूरी लिस्ट यहां
Bihar News in Hindi : बिहार के 30 से ज्यादा मुखिया और जिला परिषद अध्यक्षों को दिल्ली में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2023 के लिए चुना गया है। इन सभी का चयन जांच के बाद किया गया है। इसके अलावा 26 अफसरों को भी पुरस्कार देने के लिए चुना गया है। यहां देखिए पूरी लिस्ट…
ये जनप्रतिनिधि होंगे पुरस्कृत
जिन्हें पुरस्कृत किया जाना है, उनमें जहानाबाद के मुराहरा मुखिया अनिता कुमारी, रतनी की गिनी देवी, रोहतास के परूरी मुखिया ब्रजेश पांडेय, नालंदा के चंदन कुमार, उषा सिन्हा, बांका के चंदेश्वर हांसदा, बौसी के हरिहर यादव, बेलहर की प्रमिला देवी, औरंगाबाद की डिंपल कुमारी, रूपा देवी, मुजफ्फरपुर के इंद्रभूषण सिंह आलोक, सुमन नाथ ठाकुर, शिवहर के आफताब आलम, लखीसराय के मेघू कुमार, बेगूसराय के मुरारी कुमार, पूर्णिया के प्रशांत कुमार सिंह, बक्सर के प्रेम सागर, सीतामढ़ी के संजीव भूषण, भोजपुर के सुषमा लता शामिल हैं। ये सभी मुखिया हैं।
ये जिप अध्यक्ष होंगे पुरस्कृत
जिन जिला परिषद अध्यक्षों को पुरस्कृत किया जाना है, उनमें जहानाबाद के जिप अध्यक्ष सुनील कुमार, नालंदा की पिंकी कुमारी, समस्तीपुर की अंजनी कुमारी, बांका के जिप अध्यक्ष चंदेश्वर हांसदा, मुजफ्फरपुर की रीना कुमारी, शेखपुरा की निर्मला सिंह, शिवहर के विजय कुमार सिंह, गया की नैना कुमारी एवं औरंगाबाद के जिला पार्षद नीतू सिंह लखीसराय के रवि रंजन कुमार, बेगूसराय के सुरेंद्र पासवान, पूर्णिया के प्रशांत कुमार सिंह और बक्सर की विद्या भारती शामिल है।
मुखिया संजीव भूषण की उपलब्धि
गौरतलब है कि मुखिया संजीव भूषण ने अब तक के कार्यकाल में पंचायत के विकास एवं स्थानीय जनता के हित में बहुत सारे कार्य कराये है। पंचायत में एपीएचसी बंद था। निर्वाचित होते ही श्री भूषण ने प्रयास कर चालू कराया। अब लोगों को छोटी-छोटी तकलीफों के लिए पीएचसी नहीं जाना पड़ता है। एलएसबीएम के माध्यम से पंचायत के 14 वार्डों में नियमित कचरे का उठाव कराया जाता है। भूषण की पहल से 348 लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। 100 परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया गया है। एमबीए की डिग्रीधारी मुखिया भूषण ने मनरेगा के तहत 600 मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया है। 474 लोगों का नया राशन कार्ड भी बनवाया। विधवा और दिव्यांग को पेंशन का लाभ दिलवा रहे है।
रिपोर्ट- अमरेंद्र कुमार
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप