बिहार के विभिन्न जिलों की खबरें, पढ़िए बिहार की टॉप 10 खबरें

6
बिहार के विभिन्न जिलों की खबरें, पढ़िए बिहार की टॉप 10 खबरें
Advertising
Advertising

बिहार के विभिन्न जिलों की खबरें, पढ़िए बिहार की टॉप 10 खबरें

पटना: मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के सबहा चौक के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। बस मुजफ्फरपुर से बेगूसराय जा रही थी। स्थानीय लोगों ने बस में फंसे यात्रियो को बाहर निकाला। बस पर सवार यात्रियों के मुताबिक गाड़ी में करीब 30- 35 लोग सवार थे। सबहा चौक के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटनास्थल पर पहुंचे थानेदार राजू कुमार पाल ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

कारोबारी की हत्या

सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के केथरिया गांव में पोल्ट्री फार्म के एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। खास बात यह कि अपराधी कार और बाइक से हत्या की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। घटना के बाद एक चौक पर मुस्तैद चौकीदारों ने शंका के आधार अपराधी का पीछा किया, तो बाइक छोड़ अपराधी फरार हो गये। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह घटना शुक्रवार की देर रात्रि की है। मृतक की पहचान स्थानीय गांव निवासी पंकज शर्मा के रूप में हुई है।

Advertising

Bihar: सीतामढ़ी की 5 बड़ी खबरें, सड़क हादसे में 2 की मौत, विवाहिता को दिया जहर

Advertising

करंट लगने से मौत

औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के बंचर खुर्द गांव में शनिवार को भाई के ससुराल आए छोटे भाई की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गोह प्रखंड के बंदेया निवासी बिनेश्वर यादव के 25 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। मृतक के परिजन सत्येंद्र यादव ने बताया कि सुरेंद्र यादव पशु का व्यापार करता था और शुक्रवार को भदवा बाजार में जानवर खरीदने आया था। पशु मेला में रात हो जाने के कारण वह घर लौटने के बजाय नजदीक होने के चलते अपने बड़े भाई लखन यादव के ससुराल बंचर खुर्द में आ गया था।

Bihar Top 10 News Today: मुहर्रम को लेकर आज पूरे बिहार में प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त, सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की नजर

अररिया में मनाया गया मोहर्रम

मुहर्रम की दसवीं तारीख को मनाए जाने वाले यौमे-आशूरा के दिन शनिवार को अररिया जिले के विभिन्न हिस्सों में ताजिया जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के साथ साथ हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया और शांति के साथ कर्बला के मैदान में ताजिया को विसर्जित किया गया। मौके पर अररिया जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किया गया था।

Bihar Top 10 News Today: सावन का तीसरा सोमवार आज, अत्यंत शुभ संयोग का निर्माण, कैमूर में डीजे बजाने पर 40 लोगों पर प्राथमिकी

ऑनलाइन कवि सम्मेलन

Advertising

नवादा:संस्मरण एक प्रकार का रेखाचित्र है। यह विस्तृत बिम्बो का एल्बम है। इसमें स्मृतियों के पन्ने फड़फड़ाते हैं और चित्रों के एलबम खुलते जाते है। अवचेतन में सारे जीवनानुभव तह दर्ज सुरक्षित रहते हैं। जब हम उसे कुरेदते हैं, अतीत उभरकर सामने आ जाता है। संस्मरण उन्हीं को करीने के साथ सहेजने का कलात्मक रूप है। उपर्युक्त बातें देश देशांतर मगहिया दालान के 123 वां ऑनलाइन कार्यक्रम संस्करण का विषय प्रवेश करते हुए मगही मंडप के संस्थापक संपादक मिथिलेश ने कही।

Gopalganj news: मुहर्रम में ताजिया जुलूस में हादसा, करंट लगने से 8 लोग झुलसे

छात्रा के घर पर फायरिंग

मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर इलाके में गुरुवार की रात एक छात्रा के घर पर चढ़कर एक शोहदे ने गाली गलौज करते हुए हवाई फायरिंग की। घटना को अंजाम देने के बाद वे हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकला। इसके बाद छात्रा के परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही काजी मोहम्मदपुर के अपर थानेदार राजकुमार मौके पर पहुंचे। छानबीन के क्रम में घर मेन गेट के समीप से दो खोखा बरामद किया।

Advertising

Bihar Top 10 News: बिहार में किसानों को डीजल अनुदान के लिए 100 करोड़ मंजूर, दीपांकर भट्टाचार्य का BJP पर हमला

शराब की तस्करी

पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस की आंखों में धूल झोकते हुए तस्करों का गिरोह झारखंड से औरंगाबाद ग्रामीण इलाकें की कच्ची सड़कों का इस्तेमाल कर शराब की तस्करी कर रहे थे। इन रास्तों से तस्कर बेधड़क शराब की खेप लेकर औरंगाबाद जिले में जगह जगह डिलेवरी दे रहे थे। किसी को कानोकान इसकी खबर नहीं थी। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

गुजरात: राजकोट में मुहर्रम के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से सड़क पर गिरे लोग, अब तक दो की मौत

मणिपुर पर बोले राज्यपाल

केरल और नागालैंड के पूर्व राज्यपाल एवं औरंगाबाद के पूर्व सांसद निखिल कुमार ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और मणिपुर सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र और मणिपुर की सरकार को कौरवों की सरकार करार देते हुए कहा कि जिस तरह से कौरवों द्वारा द्रौपदी का चीर हरण किया गया था, उसी तरह से मणिपुर में महिलाओं का चीरहरण हो रहा है।

Meerut Live News Today: मेरठ से गिरफ्तार 2 रोहिंग्या, दिनदहाड़े ई-रिक्शा चालक समेत 2 की गोली मारकर हत्या

जमीन माफिया सक्रिय

फारबिसगंज में जमीन माफिया सक्रिय हैं और सरकारी भवनों को जमींदोज करने से भी गुरेज नहीं करते।दो तीन साल पहले जहां एसडीओ आवास और फारबिसगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने मध्य विद्यालय कर्बला धत्ता के भवन को रातों रात बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया था। वहीं एक बार फिर शहर के जुम्मन चौक स्थित टीवी टावर के समीप वर्षों से तीन कमरों में बने सार्वजनिक शौचालय को रातों रात अंधेरे में बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया।

Muzaffarpur News Live Today: बुजुर्ग महिला का झुमका छीन भाग रहे थे दो लुटेरे, भीड़ ने पकड़ा फिर जमकर की पिटाई

नवादा में शराब तस्करों पर निगाह

नवादा में चप्पे-चप्पे पर उत्पाद विभाग की ड्रोन कैमरा से जुलूस में निकलने वाले लोगों पर नजर रखी गई। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया है उत्पाद विभाग की एक बेहतर पहल देखने को मिला है। जहां इस ड्रोन कैमरा जब आसमान में उड़ेगा तो एक-एक लोगों पर पैनी नजर रखेगा। जुलूस में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। साथ ही चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। प्रखंड के विभिन्न गांवों के साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष नजर रखी जा रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising