बिहार के चारों नए एक्सप्रेस-वे अब चार की जगह छह लेन के होंगे : विजय
h3>
ऐप पर पढ़ें
Advertising
बिहार के चारों नए एक्सप्रेस-वे अब चार की जगह छह लेन के होंगे। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध करेगी।
वे गुरुवार को विधानसभा में पथ निर्माण विभाग के बजट पर सरकार का पक्ष रख रहे थे। हालांकि उनके उत्तर से असंतुष्ट संपूर्ण विपक्ष ने सदन का वाकआउट किया। चर्चा के बाद सदन ने विभाग की 57 अरब दो करोड़ 80 लाख 56 हजार की बजट पर मुहर लगा दी। मंत्री ने कहा कि यूपी जाकर देखिए, वहां अब फोरलेन की जगह सिक्स सेन की सड़कें बन रही हैं। हम भी भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर चारों नए एक्सप्रेस-वे 519 किमी लंबी गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेस-वे जिसमें बिहार में 416 किमी, 650 किमी लंबी रक्सौल-हल्दिया जिसमें बिहार में 350 किमी के अलावा 215 किमी लंबी पटना-पूर्णिया और 345 किमी लंबी बक्सर-भागलपुर तक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के विस्तार को 6 लेन चौड़ा करने की मांग करेंगे।
पीएम करेंगे दो पुलों का शिलान्यास
Advertising
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शीघ्र बिहार आने वाले हैं। वे यहां के लोगों को नयी सौगात देंगे। वे गंगा नदी पर पटना में दीघा सेतु के समानांतर 6 लेन नये पुल और बक्सर में 3 लेन नये पुल का शिलान्यास भी करेंगे। विभाग द्वारा मुख्यालय स्तर पर भू-अर्जन, वन अनुमति, आरओबी निर्माण समेत अन्य निर्माण कार्यों के निष्पादन व समन्वय के लिए प्रतिबद्ध कोषांग का गठन किया गया है। कार्यों की गुणवत्ता पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उड़नदस्ता प्रमंडलों को अधिक प्रभावशाली बनाया गया है।
सुरक्षा ऑडिट पर फोकस:
श्री सिन्हा ने बताया कि सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। व्यापक कार्ययोजना बनायी गयी है। खासकर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से 5 किलोमीटर से अधिक के सभी कार्यों में डिजाइन से पूर्व सुरक्षा ऑडिट का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा ऑडिट का कार्य लगातार किया जा रहा है। सड़कों का संरचनात्मक सुधार व सड़क सुरक्षा उपायों को क्रियान्वित किया जा रहा है।
Advertising
जेपी गंगा पथ के निकट विकसित होगा टूरिस्ट स्पॉट:
उन्होंने कहा कि दीघा से गांधी मैदान के बीच जेपी गंगा पथ के किनारे बनाया पटना का सबसे विकसित टूरिस्ट स्पॉट बनाया जा रहा है। 7 किमी दूरी में गंगा पथ के दोनों तरफ 50 हेक्टेयर जमीन के 10% भाग में रिवर फ्रंट, बॉटनिकल उद्यान, फूड कोर्ट, साइकिल ट्रैक, वाकिंग ट्रैक, पार्किंग जैसी सुविधाएं बहाल की जा रही हैं। 90 फीसदी जमीन में एक लाख पेड़ लगाये जाएंगे। 7 किमी के इस क्षेत्र का छठ घाट के रूप में भी उपयोग होगा। यहां 4000 चारपहिया और 13000 दोपहिया वाहन पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित कर उन्हें विकसित किया जाएगा।
676 इंजीनियरों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ:
Advertising
बीपीएससी से 28 असिस्टेंट इंजीनियर और बिहार तकनीकी सेवा आयोग से 648 जूनियर इंजीनियरों की बहाली की कार्रवाई प्रारंभ है। वहीं इंजीनियर इन चीफ से लेकर असिस्टेंट इंजीनियर स्तर के 391 अफसरों को प्रोमोट किया गया है। फिलहाल कमांड एंड कंट्रोल्स सेंटर से सड़कों के निर्माण की मॉनिटरिंग हो रही है, जिसमें इंजीनियर और ठेकेदार दोनों पर नजर रखी जा रही है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Advertising
ऐप पर पढ़ें
बिहार के चारों नए एक्सप्रेस-वे अब चार की जगह छह लेन के होंगे। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध करेगी।
वे गुरुवार को विधानसभा में पथ निर्माण विभाग के बजट पर सरकार का पक्ष रख रहे थे। हालांकि उनके उत्तर से असंतुष्ट संपूर्ण विपक्ष ने सदन का वाकआउट किया। चर्चा के बाद सदन ने विभाग की 57 अरब दो करोड़ 80 लाख 56 हजार की बजट पर मुहर लगा दी। मंत्री ने कहा कि यूपी जाकर देखिए, वहां अब फोरलेन की जगह सिक्स सेन की सड़कें बन रही हैं। हम भी भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर चारों नए एक्सप्रेस-वे 519 किमी लंबी गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेस-वे जिसमें बिहार में 416 किमी, 650 किमी लंबी रक्सौल-हल्दिया जिसमें बिहार में 350 किमी के अलावा 215 किमी लंबी पटना-पूर्णिया और 345 किमी लंबी बक्सर-भागलपुर तक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के विस्तार को 6 लेन चौड़ा करने की मांग करेंगे।
पीएम करेंगे दो पुलों का शिलान्यास
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शीघ्र बिहार आने वाले हैं। वे यहां के लोगों को नयी सौगात देंगे। वे गंगा नदी पर पटना में दीघा सेतु के समानांतर 6 लेन नये पुल और बक्सर में 3 लेन नये पुल का शिलान्यास भी करेंगे। विभाग द्वारा मुख्यालय स्तर पर भू-अर्जन, वन अनुमति, आरओबी निर्माण समेत अन्य निर्माण कार्यों के निष्पादन व समन्वय के लिए प्रतिबद्ध कोषांग का गठन किया गया है। कार्यों की गुणवत्ता पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उड़नदस्ता प्रमंडलों को अधिक प्रभावशाली बनाया गया है।
सुरक्षा ऑडिट पर फोकस:
श्री सिन्हा ने बताया कि सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। व्यापक कार्ययोजना बनायी गयी है। खासकर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से 5 किलोमीटर से अधिक के सभी कार्यों में डिजाइन से पूर्व सुरक्षा ऑडिट का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा ऑडिट का कार्य लगातार किया जा रहा है। सड़कों का संरचनात्मक सुधार व सड़क सुरक्षा उपायों को क्रियान्वित किया जा रहा है।
जेपी गंगा पथ के निकट विकसित होगा टूरिस्ट स्पॉट:
उन्होंने कहा कि दीघा से गांधी मैदान के बीच जेपी गंगा पथ के किनारे बनाया पटना का सबसे विकसित टूरिस्ट स्पॉट बनाया जा रहा है। 7 किमी दूरी में गंगा पथ के दोनों तरफ 50 हेक्टेयर जमीन के 10% भाग में रिवर फ्रंट, बॉटनिकल उद्यान, फूड कोर्ट, साइकिल ट्रैक, वाकिंग ट्रैक, पार्किंग जैसी सुविधाएं बहाल की जा रही हैं। 90 फीसदी जमीन में एक लाख पेड़ लगाये जाएंगे। 7 किमी के इस क्षेत्र का छठ घाट के रूप में भी उपयोग होगा। यहां 4000 चारपहिया और 13000 दोपहिया वाहन पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित कर उन्हें विकसित किया जाएगा।
676 इंजीनियरों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ:
बीपीएससी से 28 असिस्टेंट इंजीनियर और बिहार तकनीकी सेवा आयोग से 648 जूनियर इंजीनियरों की बहाली की कार्रवाई प्रारंभ है। वहीं इंजीनियर इन चीफ से लेकर असिस्टेंट इंजीनियर स्तर के 391 अफसरों को प्रोमोट किया गया है। फिलहाल कमांड एंड कंट्रोल्स सेंटर से सड़कों के निर्माण की मॉनिटरिंग हो रही है, जिसमें इंजीनियर और ठेकेदार दोनों पर नजर रखी जा रही है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।