बिहार के कई शहरों से देश भर के लिए आज से चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

6
बिहार के कई शहरों से देश भर के लिए आज से चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

बिहार के कई शहरों से देश भर के लिए आज से चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

ऐप पर पढ़ें

Bihar Holi Special Trains: होली के बाद लोग दूसरे शहरों को लौटने लगे हैं। लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों में एक हफ्ते तक टिकट वेटिंग है। इसे देखते हुए रेलवे ने बिहार के पटना, गया, राजगीर से कई स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। आज से बिहार के विभिन्न शहरों से देशभर के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे पटना, आरा, बक्सर, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर समेत अन्य नालंदा समेत अन्य जिलों के लोगों को काम पर लौटने की सुविधा मिल सकेगी।

होली बाद पटना से मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, नई दिल्ली, पंजाब जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ दिखने लगी है। 31 मार्च तक बड़ी प्रतीक्षा सूची है। बुधवार को पटना जंक्शन और दानापुर से जाने वाले यात्रियों को कंफर्म सीटें नहीं मिलने पर फर्श पर यात्रा करनी पड़ी। पटना से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में खासी भीड़ है। इस कारण रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। सबसे ज्यादा ट्रेनें दिल्ली रूट पर चलाई रही हैं। 

28 मार्च को चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

– 28 मार्च को 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल पटना जंक्शन से रात 10.20 बजे खुलेगी। 

– 04049 राजगीर-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 28 मार्च को राजगीर से रात 8.00 बजे खुलेगी और पटना में रात 10.25 बजे रुकते हुए अगले दिन शाम 4.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 

– 07228 हैदराबाद स्पेशल 28 को पटना से सुबह 05.00 बजे प्रस्थान करेगी। 

– 08518 पटना-विशाखापट्टनम पटना से 28 मार्च को दोपहर 1.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। 

– 04812 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल दानापुर से शाम 6.45 बजे प्रस्थान करेगी। 

– 09818 दानापुर-सोगरिया (कोटा) होली स्पेशल दानापुर से पूर्वाह्न 11.45 बजे खुलेगी। 

29 मार्च को खुलेंगी ये होली स्पेशल ट्रेनें

– 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट 29 को पटना से शाम 4.00 बजे प्रस्थान करेगी। 

– 04065 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एसी पटना से शाम 5.45 बजे जाएगी। 

– 06184 दानापुर-कोच्चुवेली स्पेशल 29 को दानापुर से रात 10.25 बजे खुलेगी।

30 मार्च को ये ट्रेनें चलेंगी

– 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट 30 को पटना से रात 10.20 बजे आनंद विहार के लिए खुलेगी। 

– 09344 पटना-डॉ.आंबेडकरनगर होली स्पेशल पटना से 30 को सुबह 06.00 बजे प्रस्थान करेगी।

पटना और दानापुर से 31 मार्च को ये ट्रेनें खुलेंगी

– 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल रात 10.20

– 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल शाम 4.00 बजे

– 03257 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट शाम 07.30 बजे

– 05531 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस रात 10.25 बजे

– 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट 18.15 बजे

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News