बिहार की 10 बड़ी खबरें जो आपसे छूट गई होंगी, पढ़िए शहर-शहर और कस्बे की एक-एक खबर

2
बिहार की 10 बड़ी खबरें जो आपसे छूट गई होंगी, पढ़िए शहर-शहर और कस्बे की एक-एक खबर

बिहार की 10 बड़ी खबरें जो आपसे छूट गई होंगी, पढ़िए शहर-शहर और कस्बे की एक-एक खबर

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार और कल यानी शुक्रवार को राजस्थान का दौरा करेंगे। जिस दौरान वह दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत शाह इन दो रैलियों को संबोधित करेंगे। बीजेपी सूत्रों ने बुधवार को बताया कि शाह 29 जून यानी आज बिहार के लखीसराय में रहेंगे और वहां स्थित अशोक धाम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद, वह अशोक धाम संग्रहालय जाएंगे और इसके न्यासियों से मुलाकात करेंगे। दोपहर में, वह लखीसराय के गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। शुक्रवार को वह राजस्थान के उदयपुर जाएंगे, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

सीतामढ़ी में राजद नेता के रिश्तेदार को मारी गोली

बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराधी तत्व बेखौफ हो चले है। उनमें पुलिसिया भय एक तरह से समाप्त हो चुका है। अब तो अपराधी राजद विधायक के रिश्तेदार को भी नही बख्श रहे है। बुधवार को एक बाईक पर सवार दो अपराधियों ने विधायक के संबंधी सह ईट चिमनी संचालक को तब गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जब वे मॉर्निंग वाक कर रहे थे। उन्हें इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है। घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी सदर सुबोध कुमार ने मीडिया को बताया है कि जख्मी ईट चिमनी संचालक अब खतरे से बाहर है।

Bihar Top 10 News Today: बक्सर के चौसा इलाके में गंगा में बहते मिले 4 शव, सीतामढ़ी में 5 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

मासूम से दुष्कर्म

बिहटा थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 से 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ गांव के ही एक नाबालिग युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बिहटा थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 से 6 वर्षीय बच्ची घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान गांव की ही एक नाबालिग युवक चंदन कुमार बच्ची को लेकर निर्माणाधीन मकान में पहुंचा। जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।

navbharat times -Nalanda News: बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, उधर नदी में डूबने से एक की गई जान

शराब कारोबारी को सजा

दरभंगा कोर्ट के एडीजे द्वितीय सह उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायाधीश सत्यभूषण आर्य ने शराब कारोबारियों को सजा सुनाई है। कोर्ट ने शराब कारोबारी सुनील पासवान को पांच वर्ष सश्रम कारावास और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। न्यायाधीश सत्यभूषण आर्य ने लहेरियासराय थाना क्षेत्र के छोटी एकमी वार्ड नंबर 3 के निवासी सुनील पासवान को अवैध शराब के कारोबार के जुर्म में पांच वर्ष सश्रम कारावास ओर एक लाख रुपया नगद अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदण्ड नहीं चुकाने पर छह माह अतिरिक्त सजा भुगतना पड़ेगा।

navbharat times -Bihar Top 10 News Today: औरंगाबाद में युवक की हत्या से हड़कंप, दरभंगा में शराब से भरी एक ट्रक और दो पिकअप बरामद

महिला सिपाही ने लगाई फांसी

मोतिहारी सेंट्रल जेल में कार्यरत एक महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना जेल के परिसर में पुलिस बैरक में घटित हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही जेल में हड़कम्प मच गया। मुजफ्फरपुर की निवासी महिला सिपाही किरण कुमारी पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में रह रही थी। उसने पदोन्नति के लिये परीक्षा भी दिया था। जेल प्रशासन ने महिला सिपाही की मौत की सूचना परिजनों को दिया। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही बैरेक के अन्य सिपाहियों ने देखा। उस समय पर उसे फांसी के फंदे से उतार कर इलाज कराया जाता तो उसकी जान बच सकती थी। महिला सिपाही बैरेक की कक्षपाल भी थी। शव के बरामद होने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के एफएसएल की टीम को
मुजफ्फरपुर से बुलाया गया है।

navbharat times -Sitamarhi News: हिस्ट्रीशीटर सर्वेश की हत्या में शामिल थे छह अपराधी, दो की हुई पहचान, पढ़ें सीतामढ़ी की बड़ी खबरें

सड़क हादसे में जवान की मौत

भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-पटना नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक एनडीआरएफ जवान की मौत हो गई है। हादसे का कारण अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है। हादसे में कार के अगले भाग के परखच्चे उड़ गये। ट्रक के नीचे फंसी कार को बाद में जेसीबी की मदद से निकाला गया। इस दौरान हाईवे पर भीड़ लगी रही। मृतक 38 वर्षीय नंदन सिंह मूल रूप से आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोड़ादेई गांव निवासी रिटायर्ड दारोगा शंकर सिंह के पुत्र हैं। वे एनडीआरएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में पटना के बिहटा में पदस्थापित थे। जिनका परिवार आरा टाउन थाना के शिवगंगा नगर, मझौवा बांध के पास रहता है। मृत जवान की 15 वर्षीय पुत्री श्रींजल सिंह ने पटना में इलाज चल रहा है। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह कोमा में जा चुकी है।

navbharat times -Bihar Top 10 News: तेजस्वी ने स्टालिन को दिया भाव, तमिलनाडु CM के आगे पिछड़ गए ममता-केजरीवाल और भगवंत मान

साइबर शातिर गिरफ्तार

नवादा जिले के पुलिस कार्यालय में एसपी अम्बरीष राहुल ने साइबर क्राइम करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसपी ने खुलासा करते हुए कहा कि छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास रुपया मोबाइल एटीएम कार्ड और सोने की चेन सहित अन्य सामान की बरामद की गई है। नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि साइबर थाना खुल गया है। डीएसपी प्रिया कुमारी के देखरेख में क्राइम करने वाले लोगों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों में संजय सिंह का पुत्र कुंदन, अनुज सिंह का पुत्र निवास कुमार, संजय सिंह पुत्र विकास कुमार अशोक साह का पुत्र जितेंद्र कुमार शामिल हैं। ये चारों व्यक्ति रोह थाना क्षेत्र के भंडाजोर गांव के रहने वाले हैं। वहीं नगर थाना क्षेत्र के मायापुर गांव के रहने वाले संजय सिंह पुत्र रॉकी कुमार, प्रवीण कुमार का पुत्र रोशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
navbharat times -Bihar Top 10 News: बिहार में लू लगने से 9 लोगों की मौत, भोजपुर में सबसे अधिक 5 की गई जान

रेल लाइन का दोहरीकरण

मुजफ्फरपुर- गोरखपुर रेलखंड के सेमरा-सुगौली के बीच नवनिर्मित रेल दोहरीकरण कार्य का अधिकारियों ने बारीकी से जांच किया है। जिसपर 130 किलोमीटर प्रति घण्टे के स्पीड से ट्रायल कर आवागमन के लिए जनता को समर्पित किया। इसको लेकर रेलवे के सीआरएस और डीआरएम सहित कई अन्य बड़े रेल अधिकारियों ने नव निर्मित रेल ट्रैक की गहनता से जांच के लिए पहुंचे थे। सेमरा रेलवे स्टेशन से सुबह करीब नौ बजे पहुंचे मुख्य संरक्षा अधिकारी सहित बाकी अधिकारियों ने लाइन का निरीक्षण किया। उसे परिचालन के लिए सही करार दिया।

navbharat times -Bihar Top 10 News Today: कैमूर में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला, अररिया में विदेशी शराब का जखीरा बरामद

रेणु के घर पहुंचे शिवानंद

राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य शिवानंद तिवारी बुधवार को अररिया दौरे के क्रम में रेणु गांव पहुंचे। विश्व प्रसिद्ध साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की। वे रेणु जी की उस कोठरी और बैठकी का भी जायजा लिया, जहां फणीश्वरनाथ रेणु बैठकर अपनी रचनाओं का सृजन किया करते थे। रेणु गांव पहुंचने पर शिवानंद तिवारी का फणीश्वरनाथ रेणु के बड़े पुत्र एवं पूर्व विधायक पदम पराग राय वेणु, अपराजिता राय अप्पू और दक्षिणेश्वर राय पप्पू ने उनका स्वागत किया। राजद नेता शिवानंद तिवारी के साथ राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव, जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास, जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे साथ थे।

navbharat times -Sitamarhi Crime News: पूर्व वार्ड सदस्य की गला रेतकर हत्या, सीतामढ़ी के मजदूर की गुजरात में फैक्ट्री में कटकर मौत

एनबीटी की खबर का असर

बक्सर में बने नए गंगा ब्रिज में आई ऊपरी सतह पर दरार की खबर दिखाए जाने के बाद पुल निर्माण कंपनी पर बड़ा असर हुआ है । पुल निर्माण कंपनी के डी पी एम विशाल ठाकुर समेत निर्माण में लगे इंजीनियर टीम गंगा ब्रिज पहुंच कर खबर दिखाए जाने स्थल का जांच कर ये माना की तकनीकी गड़बड़ी है। कंपनी ने माना कि लोडेड वाहन और इमरजेंसी ब्रेक के कारण क्रेक आया था। उसे ठीक कर दिया गया है। बताते चले की बिहार को यूपी से जोड़ने वाले गंगा नदी पर 89 करोड़ की लागत से बना पुल में तीन जगहों पर दरार आया था।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News