बिहार की टॉप 10 खबरें एक जगह

8
बिहार की टॉप 10 खबरें एक जगह
Advertising
Advertising

बिहार की टॉप 10 खबरें एक जगह

पटना: पूर्व सांसद और लोजपा नेता डॉ. अरुण कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी का नरेटी दबाने की बात कही है। लोजपा नेता ने पटना उच्च न्यायालय में पीआइएल दायर करने का ऐलान किया है। उन्होंने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार के खिलाफ छाती तोड़ने वाला बयान तब दिया था, जब राज्य में एक जाति विशेष पर जुल्म हो रहा था। उसी संदर्भ में उन्होने उस वक्त भाजपा के कार्यालय में मुहावरा के सेंस में कहा था। हम लोग हाथ पर हाथ धर कर बैठने वाले लोग नहीं है।

छात्रा की हत्या

मुजफ्फरपुर के देवरिया कोठी गांव में देर रात घर में सो रही एक 20 वर्षीय छात्रा की गला दबाकर एवं सिर पर हमला कर हत्या कर दी गई। घटना की रात छात्रा अपने नये घर के एक कमरे में अकेले सोई हुई थी। घर के बाकी कमरे खाली थे। उसकी मां नये घर से 20 कदम की दूरी पर पुराने घर में सोयी हुई थी। आशंका है कि छात्रा के अकेले होने की भनक अपराधियों को लग गई थी और वे चहारदीवारी पार कर सीढ़ी के सहारे घर के अंदर दाखिल हो गए। दुष्कर्म के बाद पहचान छुपाने के लिए हत्या कर दी। घटना में दो से तीन अपराधियों के शामिल होने की आशंका है।

Advertising

Bihar: नेपाल जाने की सोच रहे हैं तो जाएं सचेत, धरान में कर्फ्यू लगने से हजारों पर्यटक पहाड़ी इलाकों में फंसे

Advertising

दरभंगा में शिक्षक की हत्या

दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र के कछुआ पंचायत के मलिकपुर गांव में एक निजी कोचिंग संचालक शिक्षक ने अपने ही छात्रा का गला रेत दिया है। छात्रा को गंभीर हालत में DMCH में भर्ती करवाया गया। गला रेतने के पीछे क्या कारण है, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। छात्र और शिक्षक के बीच कोई विवाद को लेकर बहस हुआ फिर शिक्षक गला रेत कर भाग गया।

Sitamarhi Crime News: सीतामढ़ी में लड़की की गला घोंट कर हत्या, रेप के बाद मर्डर का शक… उधर हादसे में युवक की मौत

पिता के घर में लगाई आग

बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक कलयुगी पुत्र का कारनामा सामने आया है। इस सौतेले पुत्र ने कथित तौर पर पिता के घर में पहले आग लगाई और इससे भी मन नहीं भरा तो हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, रसोई गैस एजेंसी के चालक से अज्ञात अपराधियों ने हत्या वाली घटना जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है। शनिवार को मिडिल स्कूल, हरदिया स्थित रेल ट्रैक के किनारे शव देखा गया। इसकी खबर सुन स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।

Bihar: वैशाली में सनकी पति ने पत्नी और दो बेटियों की गला रेतकर हत्या की, ट्रिपल मर्डर से सनसनी

नेपाल में विरोध प्रदर्शन

Advertising

सीमा पार नेपाल में पिछले दिनों धरान में हुए गौ हत्या और सामूहिक भोज के खिलाफ शनिवार को हिन्दू संगठनों ने विराटनगर में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी धरान में किए गए गौ हत्या खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन में नेपाल में काम कर रहे सभी हिन्दू और सनातन संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे। सबसे पहले प्रदर्शनकारियों ने विराटनगर में गौ हत्या के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद महेंद्र चौक पर मार्च को सभा में तब्दील कर दिया।

Darbhanga News Live Today: लूटपाट की योजना बना रहे पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, ग्रामीण इलाकों में बिजली संकट से सभी परेशान

जनता की सुनी समस्या

दरभंगा पुलिस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जनता की शिकायतों और समस्याओं को सुन रही है। आज पहली बार इस तकनीक के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और फेसबुक लाइव के जरिए शिकायत सुना गया। जिसमें दूर-दराज क्षेत्र से आने के बजाय अपने थाना स्तर पर पहुंच कर अधिकारियों को अपनी समस्या को लोगों ने रखा। बिहार के 7 जिले में यह शुरुआत की गई है। जिसमें दरभंगा भी शामिल है।

Advertising

Bihar Top 10 News Today: लालू-तेजस्वी पहुंचे मुंबई तो इधर बीजेपी बिहार में कर रही ‘स्पेशल’ तैयारी

विदेशी शराब बरामद

बिहार के कटिहार जिले के पोठिया ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर विदेशी शराब का बड़ा जखीरा जब्त किया है। साथ मे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि एनएच-31 डूमर से भारी मात्रा में साउथ कोरिया निर्मित विदेशी बीयर से लदा एक कंटेनर जब्त किया है। मौके से पुलिस ने कंटेनर के चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है। विदेशी बीयर की मात्रा 1216 कार्टून 10,214. 4 लीटर है। जब्त बीयर का अनुमानित बाजार मूल्य करीब पचास लाख रुपये बताया जा रहा है।

पटना की अपडेटेड खबरों को वॉट्सऐप पर पाने के लिए इस लिंक से जुड़ें

युवक के हत्यारे फरार

पालीगंज नगर थाना पुलिस की ढुलमुल रवैए से नाराज कल्याणपुर निवासी रामनिवास शर्मा ने एसडीपीओ से मिलकर अपने बेटे के हत्यारों को पकड़ने और सजा दिलाने की गुहार लगाई है। लिखित आवेदन के माध्यम से पीड़ित पिता ने एसडीपीओ को बताया है कि बीस दिन पहले 11 अगस्त की रात करीब आठ बजे उसके बेटे सौरभ कुमार की हत्या कर दी गई। इस मामले में उन्होंने स्थानीय थाने में 12 अगस्त को प्राथमिकी कांड संख्या 429/23 दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पाई है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising