बिहारशरीफ विस के 26वें राउंड में भाकपा-माले से 2661 वोट कम आये जदयू के

6
बिहारशरीफ विस के 26वें राउंड में भाकपा-माले से 2661 वोट कम आये जदयू के

बिहारशरीफ विस के 26वें राउंड में भाकपा-माले से 2661 वोट कम आये जदयू के

बिहारशरीफ विस के 26वें राउंड में भाकपा-माले से 2661 वोट कम आये जदयू के
बिहारशरीफ में 5 तो हरनौत में 2 राउंड में जदयू को आया था कम वोट

बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि।

नालंदा संसदीय क्षेत्र की मतगणना बुधवार की देर रात में समाप्त हो गई। किस-किस राउंड में किस प्रत्याशी को मात मिली यह चर्चा का विषय बन गया है। गिनती के दौरान कई राउंड ऐसे आये, जब जदयू को भाकपा-माले से कम वोट मिले। यहां तक कि हरनौत विधानसभा क्षेत्र में दो तो बिहारशरीफ में पांच राउंड में भाकपा-माले को अधिक वोट आये। नालंदा संसदीय क्षेत्र की मतगणना कुल 26 राउंड में समाप्त हुई।

26वें राउंड तक बिहारशरीफ व हिलसा विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना चली। शेष में 23 से लेकर 25 राउंड में गणना पूरी हो गयी। 26वें राउंड में भाकपा-माले के प्रत्याशी डॉ. संदीप सौरव को जदयू के कौशलेंद्र कुमार से अधिक वोट मिले। इस राउंड में बिहारशरीफ विधानसभा में जदयू के कौशलेंद्र कुमार को 871 वोट मिला। जबकि, माले के प्रत्याशी डॉ. संदीप सौरव को 3532 वोट मिला। इस राउंड में जदयू 2661 वोट से भाकपा माले से पीछे रहा। इससे पहले तेरहवें राउंड में भी भाकपा-माले ने बिहारशरीफ में बढ़त ली थी। इस राउंड में जदयू को 1487 तो माले को 4840 वोट मिला। चौदहवें राउंड में बिहारशरीफ में जदयू को 2566 तो माले को 3092 वोट मिला। उन्नीसवें राउंड में जदयू को 2196 तो माले को 2365 वोट मिला।

हिलसा विधानसभा में 10 राउंड में माले ने ली थी बढ़त:

प्रथम चक्र की गिनती में हिलसा में जदयू को 2099 वोट मिला। जबकि, भाकपा-माले को 3212 वोट मिला। दूसरे राउंउ में में जदयू को 1999 तो माले को 3576 वोट मिला। तीसरे राउंड में जदयू को 2292 तो माले को 3224 वोट मिला। चौथे राउंड में भी जदयू प्रत्याशी माले से पीछे रहे। इस राउंड में जदयू को 2855 तो माले को 3575 वोट मिला। आठवें राउंड में जदयू को 3095 तो माले को 3396 मत मिला।

इसके बाद ग्यारहवें राउंड में जदयू को हिलसा में 2583 तो माले को 3042 मत मिला। तेरहवें राउंड में हिलसा में जदयू को 2349 तो माले को 3247 वोट मिला। चौदहवें राउंड में हिलसा में जदयू को 2784 तो माले को 3594 वोट मिला। इसी प्रकार, पंद्रहवें राउंड में जदयू को 2107 तो माले को 3378 वोट मिला। सोलहवें राउंड में जदयू को 2460 तो माले को 3300 वोट मिला। सत्रहवें राउंड में जदयू को 2502 तो माले को 3035 वोट मिला।

दो राउंड में इस्लामपुर में भी पीछे:

दूसरे राउंड में इस्लामपुर विधानसभा में जदयू को 2499 तो भाकपा माले को 2666 वोट मिला। उन्नीसवें राउंड में जदयू को इस्लामपुर में 2093 तो माले को 4165 मत मिला। दूसरे राउंड में भी इस विधानसभा क्षेत्र में जदयू पीछे रहा। जदयू को 5207 तो माले को 6101 मत मिला। 25वें राउंड में जदयू को 335 तो माले को 541 वोट मिला था। बारहवें राउंड में राजगीर में जदयू को 2714 तो माले को 3522 वोट मिला। हरनौत में जदयू को 2661 तो माले को 2976 वोट मिला। हरनौत विधानसभा क्षेत्र में भी जदयू को 2249 वोट मिला जबकि माले को 2386 वोट मिला।

राउंड वार मत:

जदयू माले

प्रथम राउंड 21795-16980

दूसरा -23861-20709

तीसरा 22498-15792-

चौथा 24174-15975

पंचम-23002-15611

षटम 24867-14092

सातवां: 25181- 16865

आठवां : 24480- 16931

नवम: 25950-13894

दशम: 23637- 16448

ग्यारह: 26054- 14572

बारह: 22267- 17399

तेरह: 20664-18201

चौदह: 22387- 16073

पंद्रह: 21616- 16817

सोलह: 24643- 15906

सत्रह: 20852- 15777

अठारह: 25333- 14926

उन्नीस: 22122- 15742

बीस: 22299- 142777

इक्कीस: 23276-17338

बाइस: 23616- 15008

तेइस: 16316- 10421

चौब्बीस: 15568-7891

पच्चीस: 5514-3950

छब्बीस: 1073-3639

कुल वोट: जदयू 559422

भाकपा माले: 390308

जीत का अंतर 169114

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News