बिहटा एलिवेटेड निर्माण के लिए बदलेगी यातायात व्यवस्था
h3>
ऐप पर पढ़ें
दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए इस सड़क की यातायात व्यवस्था में बदलाव होगा। काम सुचारू रूप से और तेजी से हो इसके लिए ट्रैफिक डायवर्ट करने की योजना बनाई गई है। एनएचएआई ने तीन ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए अलग-अलग तीन प्रस्ताव जिला और प्रमंडल कार्यालय को भेजा है। जानकारी के अनुसार पहला एम्स बाइपास होते हुए नौबतपुर-बिक्रम भाया बिहटा, दूसरा सगुना मोड़ से दानापुर कैंट होते हुए पुराना एनएच-30 से मनेर होकर बिहटा और तीसरा तात्कालिक तौर पर शिवाला से कन्हौली के बीच काम करने के लिए शिवाला चौक से नौबतपुर होते हुए बिहटा-सरमेरा फोरलेन से कन्हौली होते हुए गाड़ियों की बिहटा तक आवाजाही का है।
प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक होनी है, जिसमें जिला प्रशासन, एनएचएआई, दानापुर अनुमंडल प्रशासन के अधिकारी और ट्रैफिक एसपी सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में रूट डायवर्ट करने पर चर्चा के बाद निर्णय लिए जाने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दानापुर अनुमंडल प्रशासन के अधिकारियों ने रूट डायवर्ट करने के लिए स्थल का निरीक्षण भी किया।
रूट डायवर्ट करना प्रशासन के लिए है चुनौती
दानापुर से बिहटा के बीच सड़क काफी संकीर्ण है। इसी कारण पिलर खड़ा करने और सेगमेंट की लॉन्चिंग के लिए रूट को डायवर्ट करना जरूरी है। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों बड़े और छोटे वाहनों की आवाजाही होती है। जिस कारण रूट डायवर्ट करना प्रशासन के लिए आसान नहीं होगा। नेउरा, कन्हौली और पैनाल बाइपास के समीप तेजी से निर्माण चल रहा है। दानापुर से बिहटा तक 25.08 किलोमीटर में एलिवेटेड, रोड़ और रैंप बनना है। इसके निर्माण पर 1969 करोड़ की लागत आएगी। निर्माण कार्य 30 महीने में पूरा करना है। इसके बनने के बाद पटना से बिहटा होते हुए आरा और उसके आगे एवं अन्य मार्गों तक जाने में लोगों को सुविधा होगी। वर्तमान में सड़क काफी संकीर्ण है और अक्सर जाम लगा रहता है।
बिहटा एलिवेटेड में 19.58 किलोमीटर में बनेगा पुल
बिहटा एलिवेटेड में 19.58 किलोमीटर लंबा फोरलेन पुल (एलिवेटेड) का निर्माण होना है। बिहटा के तरफ 3.92 किलोमीटर में (एड-ग्रेड) सड़क का निर्माण होगा। इसके साथ ही दानापुर के समीप पुल को जोड़ने के लिए 1.58 किलोमीटर लंबे रैंप का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा कई प्रमुख जगहों से बिहटा एलिवेटेड को जोड़ने के लिए एप्रोच रोड का निर्माण होना है।
इस मार्ग में 600 मीटर लंबा बनेगा टनल
पटना से बिहटा एयरपोर्ट जाने के लिए कन्हौली के पास एयरपोर्ट के सामने टनल का निर्माण किया जाएगा। इसकी लंबाई करीब 600 मीटर होगी। बिहटा एलिवेटेड सड़क की शुरुआत दानापुर आरओबी के पास से होगी। यह एलिवेटेड सड़क बिहटा एयरपोर्ट के पास जमीन पर उतरेगी। इसके अलावा सगुना मोड़ और बिहटा एयरपोर्ट के समीप वाहनों के उतरने और चढ़ने के लिए रैंप का निर्माण किया जाएगा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए इस सड़क की यातायात व्यवस्था में बदलाव होगा। काम सुचारू रूप से और तेजी से हो इसके लिए ट्रैफिक डायवर्ट करने की योजना बनाई गई है। एनएचएआई ने तीन ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए अलग-अलग तीन प्रस्ताव जिला और प्रमंडल कार्यालय को भेजा है। जानकारी के अनुसार पहला एम्स बाइपास होते हुए नौबतपुर-बिक्रम भाया बिहटा, दूसरा सगुना मोड़ से दानापुर कैंट होते हुए पुराना एनएच-30 से मनेर होकर बिहटा और तीसरा तात्कालिक तौर पर शिवाला से कन्हौली के बीच काम करने के लिए शिवाला चौक से नौबतपुर होते हुए बिहटा-सरमेरा फोरलेन से कन्हौली होते हुए गाड़ियों की बिहटा तक आवाजाही का है।
प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक होनी है, जिसमें जिला प्रशासन, एनएचएआई, दानापुर अनुमंडल प्रशासन के अधिकारी और ट्रैफिक एसपी सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में रूट डायवर्ट करने पर चर्चा के बाद निर्णय लिए जाने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दानापुर अनुमंडल प्रशासन के अधिकारियों ने रूट डायवर्ट करने के लिए स्थल का निरीक्षण भी किया।
रूट डायवर्ट करना प्रशासन के लिए है चुनौती
दानापुर से बिहटा के बीच सड़क काफी संकीर्ण है। इसी कारण पिलर खड़ा करने और सेगमेंट की लॉन्चिंग के लिए रूट को डायवर्ट करना जरूरी है। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों बड़े और छोटे वाहनों की आवाजाही होती है। जिस कारण रूट डायवर्ट करना प्रशासन के लिए आसान नहीं होगा। नेउरा, कन्हौली और पैनाल बाइपास के समीप तेजी से निर्माण चल रहा है। दानापुर से बिहटा तक 25.08 किलोमीटर में एलिवेटेड, रोड़ और रैंप बनना है। इसके निर्माण पर 1969 करोड़ की लागत आएगी। निर्माण कार्य 30 महीने में पूरा करना है। इसके बनने के बाद पटना से बिहटा होते हुए आरा और उसके आगे एवं अन्य मार्गों तक जाने में लोगों को सुविधा होगी। वर्तमान में सड़क काफी संकीर्ण है और अक्सर जाम लगा रहता है।
बिहटा एलिवेटेड में 19.58 किलोमीटर में बनेगा पुल
बिहटा एलिवेटेड में 19.58 किलोमीटर लंबा फोरलेन पुल (एलिवेटेड) का निर्माण होना है। बिहटा के तरफ 3.92 किलोमीटर में (एड-ग्रेड) सड़क का निर्माण होगा। इसके साथ ही दानापुर के समीप पुल को जोड़ने के लिए 1.58 किलोमीटर लंबे रैंप का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा कई प्रमुख जगहों से बिहटा एलिवेटेड को जोड़ने के लिए एप्रोच रोड का निर्माण होना है।
इस मार्ग में 600 मीटर लंबा बनेगा टनल
पटना से बिहटा एयरपोर्ट जाने के लिए कन्हौली के पास एयरपोर्ट के सामने टनल का निर्माण किया जाएगा। इसकी लंबाई करीब 600 मीटर होगी। बिहटा एलिवेटेड सड़क की शुरुआत दानापुर आरओबी के पास से होगी। यह एलिवेटेड सड़क बिहटा एयरपोर्ट के पास जमीन पर उतरेगी। इसके अलावा सगुना मोड़ और बिहटा एयरपोर्ट के समीप वाहनों के उतरने और चढ़ने के लिए रैंप का निर्माण किया जाएगा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।