बिल्डर ने कॉलोनी में मकान लेने वालों को सब्जबाग दिखाकर दिया धोखा

2
बिल्डर ने कॉलोनी में मकान लेने वालों को सब्जबाग दिखाकर दिया धोखा
Advertising
Advertising

बिल्डर ने कॉलोनी में मकान लेने वालों को सब्जबाग दिखाकर दिया धोखा


रहवासियों ने बताया कि कॉलोनी के पीछे बहने वाले नाले की गंदगी और वहां से उठने वाली बदबू के साथ ही कॉलोनी के बीचो-बीच पार्क में बनाए गए एसटीपी प्लांट से रात में निकलने वाली बदबू के कारण घरों के बाहर बैठना मुश्किल हो जाता है। कॉलोनी में पार्क के नाम पर डवलपर बिल्डर चार पौधे लगाए गए हैं। नाले से 25 फीट एरिया में ग्रीन बेल्ट होना था, जहां पेड़ पौधे लगाए जाते हैं, पर वहां भी बिल्डर ने प्लाटिंग करके लोगों को बेच दिया। वहां पर मकान तक बन बए। रहवासियों ने बताया कि बारिश के दिनों में पूरी कॉलोनी जलमग्न हो जाती है। पीछे से नाला व कॉलोनी में गड्ढेनुमा खाली पड़े प्लॉटों में पानी भरने से पूरे मकान में पानी भर जाता है। रहवासियों का कहना है कि बिल्डर ने हम लोगों को धोखा दिया है। कॉलोनी में कुल 167 मकान हैं, जिसमें से मौजूदा समय में यहां 60 से ज्यादा मकानों में तीन सौ से ज्यादा लोग परिवार के साथ रह रहे हैं। इस संबंध में पत्रिका ने डवलपर फार्मेटिव बिल्डर के मालिक से बात करनी चाही पर उनका फोन बंद था।

Advertising

कॉलोनी के रहवासियों ने महापौर से की शिकायत
पॉम सिटी फेस-2 के रहवासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर बीते दिनों महापौर मालती राय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। रहवासियों ने महापौर को बताया कि बिल्डर ने मकान खरीदते समय जो ब्राउसर दिया था, उसमें लिखी सभी शर्तों को पजेशन देने से पहले पूरा करने का भरोसा दिलाया था। लेकिन दो साल बाद भी आज तक कॉलोनी को पूरी तरह डवलप नहीं किया गया। ऐसे में हम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर महापौर ने जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।

pam_city.jpg

Advertising

रहवासियों का आरोप
– पार्क की जमीन पर दिया सीवेज ट्रीटमेंट प्लॉट, रात में बदबू आने से घरों के सामने बैठना तक मुश्किल हो रहा।
– घरों से निकलने वाली गंदे पानी की नाली के बीच डाला गया है पीने के पानी का पाइप लाइन, आए दिन लीकेज होने पर घरों में पहुंचता है दूषित पानी
– पार्क और आसपास खाली पड़े प्लॉटों में साफ-सफाई नहीं होने से निकलते हैं सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव, इससे दुघर्टना की बनी रहती है आशंका
– गर्मी की छुट्टियों में भी घरों में कैद होकर रह रहे बच्चे, बिगड़ रहा इनका बचपन

टीएनसीपी, रेरा की सभी गाइड लाइन को पूरा करते हुए कॉलोनी को डवलप किया जाए। शासन प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है कि जो भी बिल्डर कॉलोनी को डवलप कर रहा है, शर्तों को पूरा करे। महापौर को भी ज्ञापन दिया है। उन्होंने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
राकेश कोल, पॉम सिटी फेस-2

जीवन की पूरी पूॅंजी लगाकर रेरा, टीएनसीपी एप्रूव्ड कॉलोनी में मकान लेने के बाद भी सीवेज, पानी, लाइट और बदबू से परेशान होना पड़ रहा है। तो यह शर्म की बात है। यदि प्रशासन ने हम लोगों की इस परेशानी की ओर ध्यान नहीं दिया तो कॉलोनी वासी उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।
प्रवीण अवस्थी, पॉम सिटी फेस-2

Advertising

सभी फोरम में जाने के बाद भी हम लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। हम लोगों ने अपने खून-पसीने की कमाई से पाई-पाई जोडकऱ रेरा अप्रूव्ड कॉलोनी में मकान खरीदा। इसके लिए कर्ज तक लेना पड़ा, फिर भी कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज हैं।
मनदीप शर्मा, पॉम सिटी फेस-2

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising