बिल्डर का वॉटसएप मैसेज पुलिस को मिला: लिखा-खुद को जिंदा रखने बहुत कोशिश की पर धमकाने वालों की पीड़ा असहनीय हो रही – Gwalior News h3>
बिल्डर सोहेल शिंदे, जिसने तीन दिन पहले सुसाइड किया था।
ग्वालियर में दो दिन पहले बिल्डर के खुदकुशी कांड में अब उसके वॉटसएप पर पुलिस को सुसाइड नोट के तौर पर कुछ मैसेज मिले हैं। इन मैसेज में उसने अपना दर्द लिखा है। मैसेज में बिल्डर लिखता है कि “खुद ाके जिंदा रखने की बहुत कोशिश कर रहा था, लेकिन कुछ लोग मुझे
.
यह मैसेज बिल्डर ने किसी गुरु को किए हैं जिनका नाम नहीं लिखा है। अब पुलिस के पास यह मैसेज पहुंचे हैं और इन मैसेज में कई लोगों के नामों का खुलासा है। यह सभी लोग मोटे ब्याज पर पैसा देने का काम करते हैं। पुलिस अब इन लोगों को बारी-बारी से बुलाकर पूछताछ कर रही है।
बिल्डर की पत्नी शिकायत दर्ज कराते हुए
यहां बता दें कि मंगलवार को जनकगंज थानाक्षेत्र के हनुमान चौराहा शिंदे अपार्टमेंट के फ्लैट-301 निवासी 50 वर्षीय बिल्डर सोहेल शिंदे ने सुसाइड किया था। मामले में परिजन ने आशंका जताई थी कि सोहेल ने यह कदम कुछ लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया है। मामले में पुलिस को अब उसके लेपटॉप व मोबाइल से कई ऐसे मैसेज मिले हैं जो परिजन की आशंका की पुष्टि करते हैं। सुसाइड नोट के रूप में पुलिस को उसके वॉटसएप अकाउंट से एक मैसेज मिला है। जो कि मृतक ने आत्महत्या करने से अपने अपने किसी खास को भेजा था। मैसेज में मृतक ने मोहम्मद अमीन, राजेश जैन, क्वीन छाबरा सहित राहुल खंडूजा के नामों का खुलासा है। जिन पर आरोप है कि इनके द्वारा उसे व उसके परिवार को जान से मारने और फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। यह लिखा है मैसेज में जिससे दर्द पता चलता है बिल्डर सोहेल शिंदे ने अपने मैसेज जो किसी गुरू को लिखा है कि उसमें दर्द बंया किया है कि खुद को जिंदा रखने की बहुत कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मोहम्मद अमीन, राजेश जैन, क्वीन छाबरा आदि का बढ़ता दबाव मुझ बढ़ता जा रहा है। यह सब असहनीय हो गया है। राहुल भैया भी बेचैन हो रहे हैं और उनका तनाव भी मुझ पर बहुत दबाव डाल रहा है कोई काम नहीं हो रहा। मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं नानी और नीतू से प्यार करता हूं और मुझे आपको इस तरह बीच में छोड़ने का अफसोस है। कृपया पूरन कुशवाह से कहो और वह भुगतान ले लो। मैं आपके लिए इतना ही कर सकता था, माफ कीजिए लेकिन मैं आप दोनों से प्यार करता हूं और नहीं चाहता कि यह सब आपके पास अाएं। मुझे विश्वास है कि यह मेरे साथ ही खत्म हो जाएगा। इस जिल्लत भरी जिन्दगी को अलविदा। इनका कहना इस मामले में जनकगंज थाना पुलिस ने बताया कि हाल ही में मृतका का मौत से पहले का एक वॉटसएप मैसेज हाथ आया है, जिसमें वह कई लोगों पर दबाव डालने की बात कह रहा है। सभी से पूछताछ की जा रही है।