| बिभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- सुनवाई का कोई औचित्य नहीं – Hindi News | Live News in Hindi | ताजा हिंदी खबरें
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने काह कि सुनवाई का कोई औचित्य नहीं बनता।
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई है। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि कुमार की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है जिसके चलते सुनवाई का कोई औचित्य नहीं बनता।
कुमार की जमानत अर्जी निरर्थक हो गई है। बहस पूरी होने के बाद पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने अदालत को बताया कि बिभव कुमार को शाम 4:15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले आदेश सुरक्षित रखा गया था।
Bibhav Kumar bail matter | His bail application has become infructuous. After the conclusion of arguments, Public Prosecutor informed the court that Bibhav Kumar has been arrested at 4.15 PM.
Earlier, the order was reserved.
— ANI (@ANI) May 18, 2024
बिभव कुमार की ओर से बहस कर रहे वरिष्ठ वकील एन हरिहरन ने कहा, “मैंने तर्क दिया कि कोई मामला नहीं है और यह अंतरिम जमानत का मामला है। मैंने अग्रिम जमानत के लिए वकालत की है क्योंकि सीसीटीवी फुटेज और कवरेज में जो देखा गया है, उनका बयान तीन दिन की देरी से दिया गया है। आदेश आज के लिए सुरक्षित रखा गया है।”
#WATCH | Senior advocate N Hariharan, arguing for Bibhav Kumar, says, “I have argued that there is no case and it is a case for interim bail…I have made a pitch for anticipatory bail because what is seen in the CCTV footage and coverage is not borne by the statement which is… https://t.co/uqkjUZjWS8 pic.twitter.com/fs6cWxnBET
— ANI (@ANI) May 18, 2024
वकील और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आप लीगल सेल, एडवोकेट संजीव नासैर ने कहा, “हमें यह आशंका थी कि जैसे ही उसे लगेगा कि अदालत आश्वस्त है और उसने आदेश सुरक्षित रख लिया है, दिल्ली पुलिस कोई खेल खेल सकती है। दिल्ली पुलिस ऐसा अपने आप नहीं कर रही है, वह राजनीतिक दबाव में ऐसा कर रही है। बीजेपी बौखला गई है, उसे लग रहा है कि वह आम चुनाव हार रही है। ये उसी साजिश का एक हिस्सा था।”
#WATCH | Lawyer and Delhi State President AAP Legal Cell, Adv Sanjeev Nasair says, “We had this apprehension that as soon as it feels that the court is convinced and it reserves the order, Delhi Police can play a game. Delhi Police is not doing this on its own, it is doing this… https://t.co/qUwvvPoltY pic.twitter.com/CRGXV6fQx3
— ANI (@ANI) May 18, 2024
गौरतलब है कि पुलिस ने कुमार को शनिवार दोपहर को मुख्यमंत्री आवास से हिरासत में लिया। जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया।
मुख्यमंत्री आवास पर घटना का नाटकीय रूपांतरण
एक दिन पहले यानी शुक्रवार को दिल्ली पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मालीवाल को घटना के नाटकीय रूपांतरण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लेकर गई थी। घटनाक्रम की पुष्टि के लिए मुख्यमंत्री के आवास से आठ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र किए। साथ ही पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के सुरक्षाकर्मियों एवं अन्य कर्मियों समेत कम से कम 10 लोगों के बयान दर्ज किये हैं जो 13 मई को कथित हमले के वक्त मौके पर मौजूद थे।
क्या है मालीवाल का आरोप
इससे पहले दिन (16 मई) मालीवाल ने तीस हजारी अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था। मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह मुख्यमंत्री से मिलने गई थीं तब उनके सहयोगी कुमार ने उनपर पूरी ताकत से प्रहार किया, उन्हें थप्पड़ मारा तथा छाती एवं पेट पर लात से मारी।