बिना दूल्हे की बारात है… विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ पर केशव मौर्य ने कसा तंज, पाठक बोले- ये नकारे लोगों का ग्रुप
अभय सिंह, लखनऊः साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भले ही राजनीतिक दल सालों से तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन 17 जुलाई 2023 की तारीख से लोकसभा चुनाव का आधिकारिक बिगुल बज गया है। मंगलवार को एक ओर दिल्ली में बीजेपी अपने 38 सहयोगी दलों के साथ बैठक कर पीएम मोदी के नेतृत्व में हैट्रिक मारने की रूप रेखा तैयार कर रही है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के विजयी रथ को रखने के लिए बैंग्लोर में विपक्ष ने एकजुट होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। एक साथ आये 26 दलों के गठबंधन को INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) नाम दिया गया है। इसे लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट कर तंज कस दिया है। उन्होंने लिखा है कि यह बिना दूल्हा की बारात है। केशव के इस ट्वीट को विपक्षी दलों के गठबंधन से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस पर अभी भी संशय बरकरार है।योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है। केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस के अगुवाई वाले गठबंधन का भविष्य अंधकारमय है। इसके साथ ही अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए उपमुख्यमंत्री ने अगले ट्वीट के जरिये कहा कि कांग्रेस सहित विपक्षी जानते हैं, 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने से BJP (भारतीय जनता पार्टी) को नहीं रोक सकेंगे।
वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक पर यूपी सरकार में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राजद की बैठक में सभी जनाधार वाले नेता बीजेपी के नेतृत्व में बैठक कर रहे हैं। इससे देश में एक माहौल तैयार हो रहा है कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि गरीब जनकल्याण योजनाओं ने जन जन का भरोसा जीता है, गरीब और आम आदमी के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में बीजेपी कामयाब हुई है। यह पीएम मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व का नतीजा है।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष का प्रदेश में कही नामोनिशान नहीं है। बीजेपी यूपी में 80 की 80 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने विपक्षी दलों की बैठक पर कहा कि वो बैठक सत्ता और कुर्सी के लिए है। यह कुर्सी के लोभी और जनता से नकारे लोगों का समूह है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सपा एक परिवार और कुनबे की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। सपा लोकतांत्रिक व्यवस्था की पार्टी नहीं है। सपा के चार बड़े नेताओं की बात करेंगे तो उनके ही परिवार के वो लोग होंगे। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा देश की दो तिहाई जनता बीजेपी के खिलाफ है इसलिए बीजेपी का सफाया करने के लिए सब एक है।
वहीं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि देश को मजबूत विकल्प चाहिए। आज हम लोग विपक्ष में है, विपक्षी पार्टी में अनुभवी नेता है अगर आज हम साथ मिलकर काम करना तय करे, जनता के मुद्दों को साथ लेकर चले और जनता के बीच जाए, संघर्ष करे तो 2024 में सरकार पलटी मिलेगी। आरएलडी मुखिया ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक के बाद एक हमारी संवैधानिक स्थानों को घेरा जा रहा है। 9 साल एक सरकार को जनता ने भरपूर ताकत देकर देखा है उन्होंने ने न्यू इंडिया का स्लोगन दिया है इस न्यू इंडिया में लोकतंत्र कम और भीड़तंत्र ज्यादा दिख रहा है। कही अनुसूचित जाति, मुसलमान और आदिवासी को घेरकर माना जाता है। जयंत ने कहा अन्याय सहने के बाद भी पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है।
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक पर यूपी सरकार में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राजद की बैठक में सभी जनाधार वाले नेता बीजेपी के नेतृत्व में बैठक कर रहे हैं। इससे देश में एक माहौल तैयार हो रहा है कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि गरीब जनकल्याण योजनाओं ने जन जन का भरोसा जीता है, गरीब और आम आदमी के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में बीजेपी कामयाब हुई है। यह पीएम मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व का नतीजा है।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष का प्रदेश में कही नामोनिशान नहीं है। बीजेपी यूपी में 80 की 80 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने विपक्षी दलों की बैठक पर कहा कि वो बैठक सत्ता और कुर्सी के लिए है। यह कुर्सी के लोभी और जनता से नकारे लोगों का समूह है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सपा एक परिवार और कुनबे की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। सपा लोकतांत्रिक व्यवस्था की पार्टी नहीं है। सपा के चार बड़े नेताओं की बात करेंगे तो उनके ही परिवार के वो लोग होंगे। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा देश की दो तिहाई जनता बीजेपी के खिलाफ है इसलिए बीजेपी का सफाया करने के लिए सब एक है।
वहीं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि देश को मजबूत विकल्प चाहिए। आज हम लोग विपक्ष में है, विपक्षी पार्टी में अनुभवी नेता है अगर आज हम साथ मिलकर काम करना तय करे, जनता के मुद्दों को साथ लेकर चले और जनता के बीच जाए, संघर्ष करे तो 2024 में सरकार पलटी मिलेगी। आरएलडी मुखिया ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक के बाद एक हमारी संवैधानिक स्थानों को घेरा जा रहा है। 9 साल एक सरकार को जनता ने भरपूर ताकत देकर देखा है उन्होंने ने न्यू इंडिया का स्लोगन दिया है इस न्यू इंडिया में लोकतंत्र कम और भीड़तंत्र ज्यादा दिख रहा है। कही अनुसूचित जाति, मुसलमान और आदिवासी को घेरकर माना जाता है। जयंत ने कहा अन्याय सहने के बाद भी पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है।
News