बिना इंटरनेट काम करेगा भोपाल एम्स का ‘कोड इमरजेंसी’ ऐप: अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध, इसकी मदद से हर व्यक्ति इमरजेंसी में बनेगा हेल्थ एक्सपर्ट – Bhopal News h3>
आकस्मिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने और अनमोल जीवन बचाने के उद्देश्य से, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल ने अपना अभिनव मोबाइल ऐप ‘कोड इमरजेंसी’ लॉन्च किया है। यह ऐप अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसका लक्ष्य हर
.
सही मार्गदर्शन देगा ऐप अक्सर हम देखते हैं कि लोग अचानक गश खाकर गिर पड़ते हैं और समय पर चिकित्सीय सहायता न मिलने के कारण दम तोड़ देते हैं। इसका मुख्य कारण अक्सर ‘सडन कार्डियक अरेस्ट’ बताया जाता है। ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोका जा सकता है, यदि आसपास मौजूद कोई व्यक्ति पीड़ित को तुरंत सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) दे दे। ‘कोड इमरजेंसी’ ऐप इसी तरह की स्थितियों में लोगों को तुरंत और सही मार्गदर्शन देगा।
मोबाइल ऐप ‘कोड इमरजेंसी’।
इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं एम्स भोपाल के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने ऐप की लॉन्चिंग के दौरान बताया कि यह ऐप आपात स्थिति में हर व्यक्ति को हेल्थ एक्सपर्ट का रोल निभाने में मदद करेगा। उन्होंने ऐप की सबसे बड़ी खूबी बताते हुए कहा कि इसे एक बार प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद चलाने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होती है। यह सुविधा मेट्रो सिटी से लेकर दूरदराज के क्षेत्रों तक के व्यक्तियों को बिना किसी समस्या के जरूरत होने पर ऐप का उपयोग करने में सक्षम बनाएगी।
वन स्टेट, वन हेल्थ, वन इमरजेंसी’ पॉलिसी पर आधारित डॉ. सिंह ने बताया कि ‘कोड इमरजेंसी’ ऐप, एम्स भोपाल की ‘वन स्टेट, वन हेल्थ, वन इमरजेंसी’ पॉलिसी पर आधारित है। इस ऐप की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसे न केवल हेल्थ वर्क्स के लिए, बल्कि आम नागरिकों के उपयोग के लिए भी डिज़ाइन किया गया है। उन्होंने डॉ. शेहताज खान, डॉ. श्रुति दुबे और डॉ. भूपेश्वरी पटेल की टीम की सराहना की जिन्होंने इस महत्वपूर्ण ऐप के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ऐप की प्रमुख विशेषताएं:
- बहुभाषी और ऑफलाइन सुविधा: यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। एक बार डाउनलोड करने के बाद यह बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी सुचारु रूप से कार्य करता है।
- ऑडियो-विजुअल दिशानिर्देश: ऐप में ऑडियो-विजुअल दिशानिर्देशों के माध्यम से कहीं भी सीपीआर देकर किसी की जान बचाने की सुविधा प्रदान की गई है। इसमें सभी आयु वर्गों के लिए उपयुक्त निर्देश सम्मिलित हैं।
- आपातकालीन जानकारी: ऐप में ‘वन स्टेट वन हेल्थ वन इमरजेंसी पॉलिसी’ पर आधारित एक ड्रॉप डाउन मेन्यू भी है, जिससे सांप काटने, रोड एक्सीडेंट में सिर पर चोट लगने जैसी विभिन्न आपातकालीन स्थितियों और बीमारियों की जानकारी सरलता से प्राप्त की जा सकती है।