बिग बॉस 16 प्रोमो: निमृत ने साजिद खान को किया नॉमिनेट तो निकली बौखलाहट- जो उखाड़ना है, उखाड़ लो

127
बिग बॉस 16 प्रोमो: निमृत ने साजिद खान को किया नॉमिनेट तो निकली बौखलाहट- जो उखाड़ना है, उखाड़ लो

बिग बॉस 16 प्रोमो: निमृत ने साजिद खान को किया नॉमिनेट तो निकली बौखलाहट- जो उखाड़ना है, उखाड़ लो

‘बिग बॉस 16’ में नए साल के मौके पर पहला नॉमिनेशन हुआ और इसमें कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जो हर किसी के होश उड़ा देगा। इस नॉमिनेशन में घरवाले अपनी दोस्ती को ही दांव पर लगाते और एक-दूसरे की पीठ में खंजर घोंपते नजर आएंगे। सबसे बड़ा झटका तो साजिद खान को लगा, जो यह मानकर चल रहे थे कि उनके ग्रुप के लोग और दोस्त उन्हें नॉमिनेट नहीं करेंगे। पर सबसे बड़ा धोखा निमृत कौर अहलूवालिया ने ही साजिद को दे दिया।

Bigg Boss 16 के 2 जनवरी को आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें सभी घरवाले नए साल का पहला नॉमिनेशन करते नजर आ रहे हैं। Shiv Thakare करे दोस्त Sumbul Touqeer Khan को नॉमिनेट करते हैं और वजह देते हुए कहते हैं कि सुम्बुल बेशक हमारी दोस्ती है, लेकिन दिल पर पत्थर रखकर कहना पड़ रहा है कि कुछ फैसले आपको खुद के लिए लेने पड़ेंगे, तब जाकर दिखेगा कि सुम्बुल क्या है। वहीं प्रियंका चाहर चौधरी, सु्म्बुल के नॉमिनेट होने पर मजाक उड़ाती हैं और कहती हैं- बौखला क्यों रही हो सुम्बुल? कभी अंधेरे के भी मजे लेकर देखो।

निमृत ने साजिद को दिया धोखा, कर दिया नॉमिनेट

वहीं जब Nimrit Kaur Ahluwalia का नंबर आता है तो वह सुम्बुल को बचा लेती हैं और अपने ही ग्रुप के सदस्य और दोस्त Sajid Khan को नॉमिनेट कर देती हैं। साजिद खान को बड़ा धक्का लगता है और वह बोलते हैं, ‘मेरी नॉमिनेशन से न तो आज तक फ** है और न ही फ**गी। जो उखाड़ना है उखाड़ लो।’ अब देखने वाली बात होगी और किस सदस्य ने किसे नॉमिनेट किया है।

Salman Khan: सलमान खान ने निमृत को कहा ‘दो मुंहवाली’, बोले- अब्दु की वजह से दिख रही थीं, अपना कोई अस्तित्व नहीं

तो अब साजिद होंगे बेघर? ऐसी ही चर्चा

जिस तरह से साजिद खान को उनके ही दोस्तों ने धोखा दिया, उसने उनका दिल तो तोड़ ही दिया होगा। हालांकि इससे एक बात और साफ हो गई कि अब साजिद खान का ग्रुप धीरे-धीरे टूटने लगा था। साजिद खान ने हाल ही के एक एपिसोड में स्टेन से कहा था कि मौका आया तो निमृत धोखा जरूर देगी, लेकिन सुम्बुल नहीं। और हुआ भी वही। किसी और के साथ नहीं पर निमृत ने साजिद खान को जरूर धोखा दे दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हफ्ते साजिद खान एलिमिनेट हो सकते हैं और उनका शो के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो रहा है। पर वाकई ऐसा होता है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।
नॉमिनेशन के अलावा घरवालों ने टीना दत्ता और शालीन भनोट के रिश्ते पर भी अपनी राय दी। बिग बॉस ने सभी घरवालों को बारी-बारी से कनफेशन रूम में बुलाया। एमसी स्टेन और निमृत को बुलाया गया तो निमृत ने कहा कि उन्हें टीना और शालीन के रिश्ते या दोस्ती में कोई सच्चाई नजर नहीं आती। वहीं प्रियंका चौधरी कहती हैं कि टीना और शालीन सिर्फ पब्लिक के लिए साथ में रहते हैं और उन्हें नहीं लगता कि यह रिश्ता बाहर जाकर कायम रहेगा। वहीं स्टेन भी बोलते हैं कि शालीन और टीना को लंबे समय बाद यह शो मिला है और इसलिए वो सिर्फ काम और इस शो के लिए ऐसा कर रहे हैं। साजिद खान और अब्दू रोजिक को जब बुलाया गया तो उन्होंने भी टीना और शालीन के रिश्ते तो फेक बताया।