बिग बॉस ने लगाई सौंदर्या और गौतम को फटकार, सजा के तौर पर अब करेंगे राशन में कटौती

170
बिग बॉस ने लगाई सौंदर्या और गौतम को फटकार, सजा के तौर पर अब करेंगे राशन में कटौती

बिग बॉस ने लगाई सौंदर्या और गौतम को फटकार, सजा के तौर पर अब करेंगे राशन में कटौती

बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में आपने नॉमिनेशन देखा कि कैसे सभी घरवालों ने एक-दूसरे की पीठ में खंजर घोंपा। अपने-अपने मन की भड़ास निकाली और सुम्बुल तौकीर खान, सौंदर्या शर्मा और अर्चना गौतम को इस हफ्ते बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया। इसके बाद घर में कई रिश्तों में उथल-पुथल भी देखने को मिली। अब आज के एपिसोड में भी काफी धमाके हुए। जहां किसी के दिल मिले, वहीं किसी के दिल टुटते-बिखरते हुए भई दिखाई दिए।

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में 2 नवंबर को प्रसारित हुए एपिसोड में एक टास्क हुआ। पूरा घर एक कोर्टरूम में तब्दील हो गया। बिग बॉस ने ये टास्क घर का राशन कमाने के लिए दिया। सौंदर्या शर्मा और गौतम विज के रिश्तों पर इल्जाम लगे। निमृत कौर अहलूवालिया ने अपने दोस्त के रिलेशन पर गंभीर आरोप लगाए। इस मामले की सुनवाई के लिए अंकित गुप्ता और गोरी नागोरी को जज बनाया गया। सभी घरवालों ने बारी-बारी से आकर सौंदर्या और गौतम के रिश्ते को फेक बताया। हालांकि दोनों ने अपना बचाव किया। अपने पक्ष में काफी कुछ कहा। जो दलीलें दीं, उसे जजेस ने सुनी भी। इसके बाद एमसी स्टैन को विजेता घोषित किया गया और उनको एक विशेष अधिकार मिला, जिसके मुताबिक उन्हें सारा राशन अपने मुताबिक देने का मौका मिला।


अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी की तकरार जारी
शालीन भनोट की वजह से लेकर शुरू हुई अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी की लड़ाई अभी भी जारी है। जहां पहले अंकित गुमसुम रहते थे। अब वह प्रियंका को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पुरानी कोई बात सबके सामने बातने की धमकी दी, जिसके बाद प्रियंका रोने लगी। कहने लगीं कि अब उनको उनसे बात नहीं करनी है। अब इसका क्या अंजाम होगा आने वाले समय में मालूम हो सकेगा।


टीना दत्ता और शालीन भनोट के मिले दिल
टीना दत्ता और शालीन भनोट का रिश्ता जग जाहिर है। पल में बनता है और पल में बिगड़ जाता है। हालांकि आज दोनों ने अपने प्यार का इजहार कर दिया। दोनों ने डांस किया। टीना दत्ता ने बाद में शालीन के गालों पर किस भी किया। वहीं, गार्डन एरिया में बैठे सभी लोग ये नजारा देख मुस्कुरा रहे थे।

बिग बॉस ने लगाई सौंदर्य शर्माको फटकार
सौंदर्य शर्मा को बिग बॉस ने फटकार लगाई। वजह ये थी कि वह गौतम विज के कान में माइक उताकर फुसफुसा रही थीं। बिग बॉस ने उस दौरान तो कुछ नहीं कहा लेकिन जब कोर्ट रूम टास्क शुरू हुआ तो उनको कठघरे में बुलाकर डांटा और घरवालों को वो बात बताने के लिए कहा, जो वह गौतम के कान में कह रही थीं। इसके अलावा उन्होंने दंड देते हुए सौंदर्य का वीगन राशन घर में न भेजना का ऐलान किया और बाकी घरवालों के राशन में भी कटौती करने की घोषणा की।

बिग बॉस ने गौतम विज को भी डांटा
गौतम विज ने इस कप्तानी को घर का सारा राशन त्यागकर ली थी। साथ ही कहा था कि वह नॉमिनेशन से बचना चाहते हैं और सौंदर्या को और समय देना चाहते हैं। उनको जानना चाहते हैं। अब गौतम को फायर कर दिया गया क्योंकि उन्होंने कप्तानी को ताक पर रखकर अपना सारा ध्यान सिर्फ एक कंटेस्टेंट के पीछे लगाया। और सौंदर्या की अंग्रेजी भी सुधार नहीं पाए।