बिग बॉस के घर में हुई ‘माहीम’ की एंट्री, विकास-सुम्बुल की लड़ाई में नहीं मिला राशन!

54
बिग बॉस के घर में हुई ‘माहीम’ की एंट्री, विकास-सुम्बुल की लड़ाई में नहीं मिला राशन!

बिग बॉस के घर में हुई ‘माहीम’ की एंट्री, विकास-सुम्बुल की लड़ाई में नहीं मिला राशन!

बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अब्दू रोजिक की घर में एंट्री हुई लेकिन उनके तेवर इस बार बदले बदले दिखाई दे रहे थे। उनके बर्ताव से साजिद खान और निमृत कौर अहलूवालिया दोनों ही नाखुश थे। अब्दू अपना ज्यादा समय शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के साथ बिता रहे थे। अब आने वाले एपिसोड में भी निमृत कैप्टन रूम में श्रीजीता से अब्दू के बारे में बात करती दिखाई देंगी। साथ ही घर में राशन और कप्तानी के लिए टास्क भी होगा.

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Promo) के 26 दिसंबर वाले प्रोमो में निमृत कहती हैं कि उन्हें अब्दू से उन्हें कोल्ड वाइब्स आ रही हैं। श्रीजीता भी हामी भरती हैं। कहती हैं कि उन्होंने नॉर्मल तरीके से गले लगाया और बात की। बस जो वो अंदर से मिस करता था, वो अंदर से उसके गायब हो गई है। निमृत फिर कहती हैं कि उन्होंने अपना दोस्त खो दिया है। इसके बाद सभी घरवाले को बिग बॉस लिविंग एरिया में बुलाते हैं। कहते हैं कि अपने पेट्स यानी पालतू जानवर को कौन-कौन याद करता है? इस पर टीना, शालीन, निमृत, विकास और सौंदर्या चिल्लाते हुए अपना हाथ उठा देते हैं।

Bigg Boss 16 Promo 24 Dec: ‘सच्चाई की देवी’ को साजिद-अर्चना ने पूजा, अंकित के गले लग रोईं प्रियंका चाहर चौधरी

बिग बॉस 16 में हुई नए सदस्य की एंट्री

बिग बॉस आगे कहते हैं कि वह उनकी ये इच्छा पूरी करते हैं। सभी घरवाले शॉक्ड हो गए। उन्हें लगा कि वह अब अपने डॉग्स-कैट्स से मिल पाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि उससे भी शॉकिंग चीज हुई। बिग बॉस ने घर में एक नया सदस्य भेजा बिल्कुल सीजन 7 की तरह। घर में एक कुत्ते की एंट्री हुई, जिसका नाम माहिम है। उन्हें देखते ही कंटेस्टेंट्स जोर-जोर से चीखने लग जाते हैं। गार्डन एरिया में सभी उसके साथ खेलते हैं। अब्दू और शिव भी उसको अलग तरीके से पुचकारते हैं।

navbharat times -Ankit Gupta Evicted: बिग बॉस 16 से एविक्ट हुए अंकित गुप्ता, साजिद ने 2 दिन पहले की थी भविष्यवाणी, वीडियो वायरल

बिग बॉस 16 में इस हफ्ते के नॉमिनेशन

बिग बॉस 16 के दूसरे प्रोमो में नॉमिनेशन टास्क होता है। इसमें घरवालों को या तो राशन चुनना होता है या फिर नॉमिनेशन। दो-दो करके जोड़ियां एक्टिविटी एरिया में जाती है। वहां प्रियंका और निमृत दोनों ही एक-दूसरे को नॉमिनेट करती हैं। निमृत वजह बताती हैं- अंकित के जाने के बाद प्रियंका का योगदान एकदम जीरो पर चला गया है। प्रियंका कहती हैं- निमृत उन पर झूठे इल्जाम लगाती हैं। झूठी बातें उन पर डालती हैं। इसके बाद टीना दत्ता सुम्बुल को करती हैं। कहती हैं कि उनका घर में योगदान नहीं है।

सुम्बुल और विकास में हुआ झगड़ा

इसके बाद बिग बॉस तीसरे राउंड में दो सदस्यों के नाम मांगते हैं। इस पर श्रीजीता, विकास और सुम्बुल अड़ जाते हैं। इस दौरान सुम्बुल और विकास के बीच जमकर घमासान भी होता है। दोनों एक-दूसरे को काफी कुछ कहते भी हैं। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं, काफी देर हो गई है और आप तीनों एक फैसले पर नहीं पहुंच पाए हैं इसलिए ये राशन घरवालों को नहीं मिलेगा। ये सुनते ही बाकी घरवाले गुस्सा जाते हैं। अर्चना भी तंज कसती दिखाई देती हैं। पूरा माजरा क्या है, ये तो आने वाले एपिसोड में ही साफ हो पाएगा।