बिग बॉस ओटीटी 2: बेबिका धुर्वे ने मनीषा रानी पर कसा तंज, बोलीं- मेल फ्रेंड्स के लिए पजेसिव है वो

13
बिग बॉस ओटीटी 2: बेबिका धुर्वे ने मनीषा रानी पर कसा तंज, बोलीं- मेल फ्रेंड्स के लिए पजेसिव है वो

बिग बॉस ओटीटी 2: बेबिका धुर्वे ने मनीषा रानी पर कसा तंज, बोलीं- मेल फ्रेंड्स के लिए पजेसिव है वो

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के कंटेस्टेंट्स अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। जियो सिनेमा एप पर अभी भी ये कंटेस्टेंट्स लाइव आ रहे हैं और दिल खोलकर अपनी बात रख रहे हैं। पहले विनर एल्विश यादव ने होस्ट मनु पंजाबी से लाइव चैट शो में बात की थी। फिर मनीषा रानी की बारी आई। आज (18 अगस्त) को बेबिका धुर्वे ने अपनी भड़ास निकाली और अपनी पूरी जर्नी के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने मनीषा रानी पर जमकर हमला बोला और कहा कि वो मेल फ्रेंड्स को लेकर पजेसिव रहती हैं।

बेबिका धुर्वे ने बताया कि चूंकि वो एस्ट्रोलॉजर हैं, इसलिए वो शुरुआत में ही काफी जान गई थीं कि घर (बिग बॉस ओटीटी 2) के अंदर किससे बनेगी और किससे नहीं। उन्होंने कहा, ‘जब मैं घर में गई तो मुझे पता था कि रानी (मनीषा रानी) से शायद बन जाएगी, लेकिन पूजा मैम (पूजा भट्ट) के बारे में अचानक से पता चला था। किसी को भी मालूम नहीं था कि वो आने वाली हैं। उनका तो मुझे पता नहीं था, लेकिन उनसे बहुत ऑर्गेनिक और नैचुरली बॉन्ड बन गया था। मनीषा के बारे में जो मैंने सोचा था, बिल्कुल वही हुआ। आप अगर वो टास्क भी देखें, जो मुझे जेल के अंदर खड़े होकर करना था (सबके बारे में फेस रीडिंग करने वाला), उस टास्क में भी मैंने कई लोगों के बारे में कई ऐसी बातें बोलीं, जो जर्नी में सही साबित भी हुई हैं।’

Manisha vs Elvish: मनीषा रानी के वीडियो को देख भड़के एल्विश यादव के फैंस, बोले- ये चीप है, शर्मा करो मनीषा
navbharat times -Jiya Shankar: अभीषा फैन्स पर फूटा जिया शंकर का गुस्सा, 4 लाख रुपये देकर मनीषा को नीचा दिखाने का लगा है आरोप

बेबिका को आकांक्षा पुरी लगीं ‘फेक’ पर्सनैलिटी

आकांक्षा पुरी को लेकर बेबिका ने कहा, ‘मुझे उसकी पर्सनैलिटी को लेकर काफी अंदाजा आ गया था। घर में आने से पहले और मिलने के बाद मुझे ये पता चल गया था कि ये काफी रिएलिटी शोज को घोट-घोटकर पीकर समझकर आई है, वो अपनी रियल पर्सनैलिटी नहीं जी रही है, वो बहुत चालाकी से चलने की कोशिश कर रही है। मुझे एक निगेटिव वाइब्स आ रही थी उससे। वो मुझे लेकर भी अच्छा नहीं सोचती थी। मुझे उसकी पर्सनैलिटी में घमंड और खोखला-बनावटी कॉन्फिडेंस दिख रहा था। फेकनेस बहुत दिख रही थी। लोगों को भी वो फेक ही लगी।’

‘मनीषा रानी फ्लिप मारती थी’

manisha rani

मनीषा रानी

Manisha Rani को लेकर बेबिका धुर्वे ने काफी कुछ कहा। उन्होंने कहा, ‘उसके साथ जो बॉन्ड मैंने शेयर किया था, वो मेरे दिल के बहुत करीब था। अब सब लोग वहां गेम खेलने गए हैं तो जाहिर तौर से वो भी अपनी सुविधानुसार यहां से वहां हो जाती थी। मेरी कंपनी में पूजा मैम और साइरस सर थे। शायद उन्हें मैच्योर क्राउड में उतना जम नहीं रहा था, इसलिए वो दूसरी तरफ स्विच हो गए, क्योंकि वो वहां पर ज्यादा इंजॉय करते थे। वो लोग पीछे बैठकर बहुत बुराई करते थे, गलत धारणा बनाने की कोशिश करते थे। मेंटल हेल्थ को लेकर बोलते थे। पहली बार में मनीषा उधर गई तो मुझे हैरानी नहीं हुई, क्योंकि शायद ये उसके गेम का पार्ट था।’

मेल फ्रेंड्स को लेकर पजेसिव हैं मनीषा!

बेबिका धुर्वे ने आगे कहा, ‘जब एल्विश और आशिका की एंट्री हुई, तब उससे लड़ाई हुई। इससे पहले उसके लिए मेरे दिल में हमदर्दी थी। वो फ्लिप कर जाती थी, सामने मजबूत कंटेस्टेंट को देखकर वो उनके पास चली जाती थी तो मुझे बुरा लगता था। लड़कों के साथ वो बहुत इनसिक्योर हो जाती थी। वो उसका नेचर है। उसे अच्छा नहीं लग रहा था, जब मेरी एल्विश के साथ अच्छी बॉन्ड बन रही थी। वो मेल फ्रेंड्स को लेकर पजेसिव है। अगर अभिषेक मुझसे बात करता था तो उसे जलन होती थी, उसके चेहरे पर दिखता था। जिया भी अभिषेक के पास जाती थी तो भी उसे बुरा लगता था।’

अभिषेक मल्हन के लिए कही ये बात

Abhishek Malhan को लेकर बेबिका धुर्वे ने कहा कि वो उन्हें हर हफ्ते नॉमिनेट करते थे। वो नॉमिनेशन की शुरुआत उनसे ही करते थे। वो कहती हैं, ‘अगर आप लगातार किसी की तरफ से इतनी नफरत पाते हो तो जाहिर तौर पर आपके अंदर गुस्सा भरने लगता है।’ बेबिका का कहना है कि अभिषेक उनसे बात करने तो आते थे, लेकिन वो ऐसे कॉमेंट पास कर देते थे, जिससे उनका घमंड दिखता था। वो सुनता नहीं था। अपनी कमियां छिपाने के लिए दूसरों की कमियां ज्यादा गिनाता था। वो बातें अपने अंदर रखता था और बाद में उन बातों को बोलता था।

‘अब वो जेल जाएगी…’, फैजान अंसारी ने ढोल बजाकर मनाया Bigg Boss OTT 2 में Manisha Rani की हार का जश्‍न

आकांक्षा पुरी करेंगी मन की बात

एल्विश यादव, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे के बाद अब मनु पंजाबी कल (19 अगस्त) को आकांक्षा पुरी से बातचीत करेंगे। आप इस लाइव चैट शो को रात 9 बजे जियो सिनेमा एप पर फ्री में देख सकते है।