बासोपट्टी, फारबिसगंज व दरभंगा क्वार्टर फाइनल में

5
बासोपट्टी, फारबिसगंज व दरभंगा क्वार्टर फाइनल में

बासोपट्टी, फारबिसगंज व दरभंगा क्वार्टर फाइनल में

दरभंगा। टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ दरभंगा की ओर से आयोजित बृजेश सिंह मेमोरियल…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSat, 06 Jan 2024 10:30 PM

ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ दरभंगा की ओर से आयोजित बृजेश सिंह मेमोरियल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को इकबाल इलेवन, बासोपट्टी ने मिश्रा इलेवन, बेगूसराय को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में एएससीसी, फारबिसगंज ने विकास इलेवन, परिहार(शिवहर) को आठ विकेट से रौंद दिया। तीसरे मैच में नितेश झा इलेवन, दरभंगा ने सुधीर इलेवन, मुजफ्फरपुर को छह विकेट से हराया। डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। बेगूसराय की ओर से गुड्डू कुमार ने 30 गेंद पर 57 रनों का योगदान किया। वहीं संजीव कुमार ने 20 गेंद पर 34 रन बनाए। बासोपट्टी के मंजय कुमार ने तीन ओवर में 23 रन देकर चार विकेट हासिल किया। जवाब में बासोपट्टी की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया। बासोपट्टी की ओर से से अखिलेश कुमार यादव ने 53 रन बनाए। छोटू सिंह ने 16 गेंदों पर 37 रनों की धुआंधार पारी खेली। बेगूसराय की ओर से इंदल कुमार, अमन कुमार और नीतीश सिंह ने एक-एक विकेट लिया। “बड़े” ने तीन ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए। दूसरे मैच में विकास 11, परिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 116 रनों का स्कोर खड़ा किया। गेल ने 29 गेंद में 35 रनों का योगदान किया। वहीं इनायत ने 13 गेंद में 25 रन बनाए। फारबिसगंज की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रोनित सिंह रहे जिन्होंने 1.5 ओवर में 19 रन देखकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं अनुनय झा एवं बबलू यादव ने दो-दो विकेट लिए। जबकि चंदन और आदिल अंसारी ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में एएससीसी, फारबिसगंज की टीम ने 9.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इफ्तिखार ने 29 गेंद पर चार छक्के और सात चौके की मदद से 58 रनों की आतिशी पारी खेली। वही आदिल अंसारी ने एक चौके और पांच छक्के की मदद से 14 गेंद पर 37 रन बनाए। इफ्तिखार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं बाबू साहब मैदान, शुभंकरपुर में तीसरे प्री क्वार्टर मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुधीर इलेवन, मुजफ्फरपुर ने निर्धारित 15 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया। उज्ज्वल ने 77 रनो का योगदान दिया। जवाब में नीतेश झा इलेवन, दरभंगा की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। समीर और कन्हैया ने क्रमश: 56 और 47 रन बनाए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News