बालोतरा पुलिस ने अवैध शराब सप्लायर तस्कर को किया गिरफ्तार: 430 पेटी अवैध से भरा ट्रक पकड़ा, अब तक 6 आरोपी किए गिरफ्तार – Barmer News h3>
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
बालोतरा जिले की पुलिस ने पंजाब निर्मित अवैध शराब सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। बीकानेर पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया है। व्हाट्सऐप कॉल से अवैध शराब का कारोबार करता था।
.
दरअसल, बालोतरा पुलिस की सूचना पर पंजाब निर्मित अवैध से शराब भरे ट्रक में भरी 430 पेटी अवैध शराब जब्त की थी। एस्कोर्ट वाहन सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया था। वहीं इनके खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तह मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई।
एसपी हरि शंकर ने बताया- अवैध शराब के खिलाफ जांच में आरोपी गिरधारीराम राईका ने पंजाब निर्मित अवैध से भरा ट्रक भरवाना पाया जाने पर पुलिस टीम ने सूचना और तकनीकी के सहयोग से आरोपी की तलाश शुरू की। बालोतरा डीसीआरबी टीम की सूचना पर डीएसटी बीकानेर के सहयोग से आरोपी गिरधारीराम को डिटेन किया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अवैध शराब के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
यू करते थे शराब तस्करी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरधारीराम ने दूसरे व्यक्ति की सिम कार्ड का उपयोग कर उस पर विदेशी नंबर से व्हाट्सएेप अकाउंट बनाया। एस्कॉर्ट करने वाले हेतराम से संपर्क किया। इसके माध्यम से पंजाब से गुजरात अैवध शराब भेजने का अवैध कारोबार शुरू किया। गिरधारीराम पंजाब से अवैध शराब लोड कराने के बाद केवल एस्कॉर्ट कर्ता हेतराम से ही संपर्क में रहता था। ट्रक ड्राइवर को यह जानकारी नहीं होती थी कि शराब किसने लोड करवाई है। गिरधारीराम आगे की पार्टी से संपर्क कर उसके अनुसार रास्ते में शराब से भरे ट्रक को सुपुर्द कर देता था। इसी प्रकार पीछे की पार्टी भी गोदाम से कई किलोमीटर दूर ड्राइवर से खाली ट्रक लेकर उसमें अवैध शराब लोड करवाकर फिर ड्राइवर को वापस ट्रक सौंप देती थी। ड्राइवर को यह जानकारी नहीं होती थी कि माल किसने लोड करवाया है। आरोपी गिरधारीराम पहले भी इसी रूट पर दो से तीन बार अवैध शराब की तस्करी कर चुका था। लेकिन इस बार बालोतरा डीसीआरबी की सूचना पर बालोतरा पुलिस ने कार्रवाई की।
बालोतरा पुलिस ने अवैध शराब से भरे ट्रक, ड्राइवर, एस्कॉर्ट में उपयोग वाहन और एस्कॉर्टकर्ता व्यक्तियों सहित गिरधारीराम को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पंजाब में अवैध शराब लोड कराने वाले व्यक्ति तक पहुंचकर पूरे रैकेट को भंडाभोड किया गया। इस कार्रवाई में डीसीआरबी के कांस्टेबल मोहनलाल की भूमिक अहम रही।