बालाघाट में अमित शाह की रैली को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, जानें क्या है कार्यक्रम

9
बालाघाट में अमित शाह की रैली को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, जानें क्या है कार्यक्रम

बालाघाट में अमित शाह की रैली को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, जानें क्या है कार्यक्रम

बालाघाट: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट आ रहे हैं। बालाघाट में केंद्रीय गृह मंत्री (Amit Shah Rally In Balaghat) रोड शो करेंगे। इसके बाद उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई है। पुलिस बालाघाट शहर में विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। एसपी ने बताया कि सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं। आसमान से लेकर जमीन तक पुलिस का पहरा रहेगा।
एसपी समीर सौरभ ने जानकारी देते हुए बताया कि बालाघाट जिला नक्सल प्रभावित जिला है और संवेदनशील है। नक्सलियों के खात्मे के लिए बीते एक साल में पुलिस कई कार्रवाई की है। उसे देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रदेश के दूसरे हिस्सों से भी गृह मंत्री के कार्यक्रम के लिए एक हजार से अधिक जवान पहुंच रहे हैं।

MP Top 10 News: आज से खुल रहे है कक्षा 6वीं से 10 वीं तक के स्‍कूल, सतपुड़ा भवन आग की आई रिपोर्ट
आकाश में ड्रोन के माध्यम से निगरानी बरती जाएगी। वहीं, हैलीपैड से लेकर रोड शो और जनसभा स्थल तक की एरिया पुलिस सुरक्षा व्यवस्था से लैस होंगे। बालाघाट एसपी ने बताया कि गृहमंत्री के आगमन से पहले एडीजी कानून व्यवस्था का बालाघाट आगमन हुआ है। डीजी साहब भी यहां पहुंचने वाले हैं। उनसे मिले निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

navbharat times -MP Elections: दो वंदे भारत ट्रेन, शहडोल में आदिवासी के घर भोजन… 27 जून को पीएम मोदी एमपी में कहां-कहां आएंगे
एसपी ने यह भी कहा कि बालाघाट में सुरक्षा व्यवस्था में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। इसके लिए सागर, जबलपुर, सिवनी, मंडला और डिंडौरी सहित अन्य जिलों से बल बालाघाट पहुंचे हैं। सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम हैं। वहीं, सभी होटल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि अनावश्यक रूप से किसी को ठहरने नहीं दें। जनसभा स्थल के पास कई मकानों से भी निगरानी रखी जाएगी।

ये है गृह मंत्री का कार्यक्रम

गृहमंत्री दोपहर 4 बजे पुलिस लाइन बालाघाट पहुंचेंगे। 4.05 बजे पुलिस लाइन से निकलेंगे और 4.15 बजे उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के मैदान में पहुंचेंगे। यहां पर जनसभा को संबोधित करने के बाद गृह मंत्री शाह 5.25 बजे उत्कृष्ट विद्यालय के पास स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। 5.40 बजे हनुमान मंदिर से पुलिस लाइन हैलीपैड के लिए रवाना होंगे। अमित शाह यहां से शाम छह बजे हेलिकॉप्टर से नागपुर के लिए रवाना होंगे। वहां से दिल्ली जाएंगे।
रिपोर्ट-माधुरी कटरे

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News