बारिश के कारण धुला मैच तो कैसे निकलेगा नतीजा, कितने ओवर के बाद लागू होगा DLS? जानें सबकुछ

5
बारिश के कारण धुला मैच तो कैसे निकलेगा नतीजा, कितने ओवर के बाद लागू होगा DLS? जानें सबकुछ


बारिश के कारण धुला मैच तो कैसे निकलेगा नतीजा, कितने ओवर के बाद लागू होगा DLS? जानें सबकुछ

पल्लेकल: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। टी20 विश्व कप के बाद दोनों टीमें एक दूसरे से क्रिकेट के मैदान टकरा रही है। एशिया कप में पाकिस्तान ने अभियान की शुरुआत नेपाल के खिलाफ जीत के साथ की है तो भारत का पहला ही मैच उसके चीर प्रतिद्वंदी के साथ है। वहीं इस बीच मौसम को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह खेल में खलल डाल सकती है।

पल्लेकल के वेदर रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान बारिश हो सकती है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार रहे फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है। हालांकि इसकी पूरी कोशिश की जाएगी कि मैच पूरा ही कराया जाए, लेकिन अगर बारिश के कारण बाधा उत्पन्न होती है तो फिर कैसे दोनों टीमों के बीच मुकाबले का नतीजा कैसे निकाला जाएगा। कम से कम कितने ओवर का खेल जरूरी होगा और कब DLS का नियम लागू होगा। आइए जानते हैं सबकुछ।

क्या कहता है मौसम का अनुमान?

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान मौसम को लेकर अनुमान है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे। एक्यूवेदर रिपोर्ट के मुताबिक 10 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं इस संभावना 60 से 80 प्रतिशत तक है। ऐसे में हो सकता है कि बारिश के कारण मैच रद्द ना लेकिन ओवर में कटौती जरूर की जा सकती है।

नतीजे के लिए कितने ओवर का खेल जरूरी?

बारिश से प्रभावित वनडे मुकाबले में नतीजे के लिए कम से कम 20-20 ओवर का खेल जरूरी है। अगर इससे कम का खेल होता है तो फिर इसे रद्द कर दिया जाता है। वहीं अगर बारिश रुक रुक कर होती और खेल को बीच में शुरू किया जाता है तो फिर डकवर्थ लुईस नियम को लागू किया जाता और मैच का रिजल्ट निकाला जाता है।

उदाहरण के तौर के पर अगर पाकिस्तान पहले बैटिंग करते 300 रन बनाती और टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज शुरुआत करती और 15 ओवर 100 रन बना देती। इस दौरान अगर बारिश के कारण खेल रुक जाता है और फिर कुध देर के बाद खेल शुरु किया जाता है। ऐसे में फिर टीम को बचे हुए विकेट के आधार पर संधोशित लक्ष्य दिया जाएगा।

रद्द हुआ मैच तो क्या होगा?

एशिया कप 2023 में अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश कारण रद्द हो जाता है और एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान को इसका फायदा होगा और वह सुपर-4 में पहुंच जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया को अपने ग्रुप मैच में फिर नेपाल को हर हाल में हराना होगा।

IND vs PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, रोहित सेना से टकराएंगे ये 11 खिलाड़ी
navbharat times -विराट कोहली मुझसे बड़े हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं, महामुकाबले से पहले बोले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम navbharat times -IND vs PAK: हमारे पास शाहीन-नसीम-हारिस नहीं, लेकिन…. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा के 5 बड़े बयान



Source link