बाबर आजम को इस नियम ने किया शर्मसार, सोशल मीडिया पर हुई थू-थू

141
बाबर आजम को इस नियम ने किया शर्मसार, सोशल मीडिया पर हुई थू-थू


बाबर आजम को इस नियम ने किया शर्मसार, सोशल मीडिया पर हुई थू-थू

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें मनोरंजन के साथ कई तरह की जटिलताएं भी हैं। यही कारण है कि जेंटलमैन कहे जाने वाले इस खेल को लेकर कई तरह के नियम भी बनाए गए, जिसमें समय-समय पर कुछ बदलाव भी किए जाते रहे हैं। ऐसे में इस खेल से जुड़े नियमों को ध्यान में रखना काफी मुश्किल भी हो जाता है। हालांकि लगभग सभी क्रिकेटर्स इस खेल के नियमों से अवगत रहते हैं लेकिन बावजूद इसके उनसे भी कभी-कभी भूल हो जाती है।

ऐसी ही एक भूल पाकिस्तान के कप्तान बाबर से आजम से हुई जिसके कारण पूरी टीम को उसका खामियाजा भुगतना पड़ा। दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी घरेलू वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान बाबर आजम ने एक नियम को इस तरह से अनदेखा किया जिसके कारण वेस्टइंडीज को पांच अतिरिक्त मिले। इसके कारण सोशल मीडिया पर उनकी काफी किरकिरी हो रही है।

मैच में बाबर आजम ने वेस्टइंडीज की पारी के 29वें ओवर में फील्डिंग के दौरान ग्लव्स पहनकर थ्रो किया, जबकि किसी भी मुकाबले में विकेटकीपर के अलावा और कोई भी खिलाड़ी ग्लव्स नहीं पहन सकता है।

PAK vs WI, 2nd ODI: बाबर आजम ने किया बड़ा अपराध, पूरी पाकिस्तान टीम को भुगतनी पड़ी सजा

क्या है फील्डिंग के नियम

क्रिकेट के नियम के 28.1 के अनुसार विकेटकीपर के अलावा और कोई भी अन्य खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान ग्लव्स का इस्तेमाल नहीं कर सकता है और ना ही वह कोई लेग गार्ड पहन सकता है। वहीं हाथ और उंगली की सुरक्षा के लिए भी इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोटेक्शन को लेकर भी पहले अंपायर से अनुमति लेनी होती है।

वहीं अगर कोई खिलाड़ी ऐसा करते हुए पाया जाता है आईसीसी के द्वारा जारी किए गए नियमों के तहत सजा दी जाती है।

navbharat times -PAK vs WI: रोहित-विराट को पीछे छोड़ने से चूके बाबर आजम, विंडीज ने पाक कप्तान को नहीं रचने दिया इतिहास

पाकिस्तान ने सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

हालांकि कप्तान बाबर आजम से मैच के दौरान भूल हुई लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 120 रन के बड़े अंतर हराकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई। मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। इसके बाद मेजबान ने कप्तान बाबर आजम (77) और इमाम उल हक (72) की दमदार अर्धशतकीय पारी से निर्धारित 20 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 275 रनों का स्कोर खड़ा किया।

navbharat times -Babar Azam Breaks Virat Kohli Record: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड, महज 13 पारियों में ठोक डाले इतने रन

पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम ने लगातार अंतराल पर अपना विकेट गंवाया और 32.2 ओवर में सिर्फ 155 रन बनाकर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से शमरह ब्रूक्स ने सबसे अधिक 42 रन बनाए। वहीं काइल मेयर्स ने 33 रनों का योगदान दिया।

वहीं दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 जून को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगाा।



Source link