बाड़मेर के इलाके में देर रात दिखा ड्रोन का झुंड: झुंझुनूं के आसमान में सस्पेक्टेड एक्टिविटी दिखी; कुछ इलाकों में ब्लैकआउट – Rajasthan News

3
बाड़मेर के इलाके में देर रात दिखा ड्रोन का झुंड:  झुंझुनूं के आसमान में सस्पेक्टेड एक्टिविटी दिखी; कुछ इलाकों में ब्लैकआउट – Rajasthan News
Advertising
Advertising

बाड़मेर के इलाके में देर रात दिखा ड्रोन का झुंड: झुंझुनूं के आसमान में सस्पेक्टेड एक्टिविटी दिखी; कुछ इलाकों में ब्लैकआउट – Rajasthan News

राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर के एक गांव में सोमवार रात को ड्रोन दिखाई दिए, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस ने मार गिराया। यहां ड्रोन का झुंड दिखा, जिसे स्वार्म अटैक कहते हैं।

Advertising

.

वहीं, झुंझुनूं जिले के चिड़ावा, पिलानी, सिंघाना, बुहाना और आसपास के क्षेत्र में भी आसमान में संदिग्ध वस्तु दिखने की सूचना मिली। कलेक्टर के आदेश पर कुछ देर के लिए ब्लैकआउट किया गया।

Advertising

इन सबके बीच इंडिगो ने भारतीय एयर स्पेस में जारी ड्रोन घुसपैठ के मद्देनजर जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़ और राजकोट को उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स 13 मई तक कैंसिल कर दी है।

उधर, श्रीगंगानगर जिले में सोमवार को भी शाम 7 बजे बाजार बंद हो गए। जिला प्रशासन ने लोगों से स्वैच्छिक ब्लैकआउट करने की अपील की। इसके अलावा कलेक्टर डॉ. मंजू ने जिले के किसी भी क्षेत्र में पाकिस्तानी सिम का इस्तेमाल करने पर बैन लगाया है।

श्रीगंगानगर में शाम के 7 बजते ही बाजार बंद हो गए, जबकि बाड़मेर में रात को भी बाजार में लोगों की चहल-पहल नजर आई।

Advertising

जोधपुर, बीकानेर और बाड़मेर में बंद स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग सेंटर्स कल (13 मई) से खुलेंगे। सीमावर्ती जिले बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर में अब ब्लैकआउट नहीं होगा। जोधपुर, किशनगढ़ (अजमेर), बीकानेर एयरपोर्ट को तत्काल प्रभाव से ऑपरेशनल कर दिया गया है।

उधर, जैसलमेर से करीब 10 किमी दूर सोमवार दोपहर में बम मिला। सूचना पर सेना का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और बम को कब्जे में लेकर डिस्पोज किया।

जैसलमेर शहर से करीब 10 किमी दूर मिले बम को सेना ने सोमवार को डिस्पोज किया।

Advertising

जैसलमेर के रामगढ़ से तनोट बॉर्डर जाने वाले रास्ते पर दोपहर 3 बजे के बाद सभी के (लोकल छोड़कर) जाने पर रोक है। श्रीगंगानगर और उसके चार उपखंडों के बॉर्डर से सटे 3 किमी के एरिया में किसी के भी आने-जाने पर शाम 7 से सुबह 6 बजे तक रहेगी। टॉर्च और गाड़ियों की हेडलाइट जलाने पर भी पाबंदी है।

PHOTOS में देखिए बॉर्डर इलाकों के हालात…

सोमवार की सुबह जैसलमेर में कुछ ऐसी रही। सामान्य दिनों की तरह शहर में चहल-पहल रही।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राजस्थान के सरहदी इलाकों में भी सावधानी बरती जा रही है। इस बीच सोमवार को बीकानेर के बाजारों में भीड़ रही।

पिछले कुछ दिनों से बाड़मेर में भी बाजार जल्दी बंद कराया जा रहा है। सोमवार सुबह सामान्य दिनों की तरह बाजार खुले।

श्रीगंगानगर में भी हालात सामान्य है। सुबह-सुबह चाय की थड़ी पर लोग चर्चा करते नजर आए।

जयपुर के SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद खिलाड़ियों को बाहर निकाला गया।

पाक बॉर्डर से राजस्थान की लगती सीमा…

भारत-पाक युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सरहदी जिलों की पल-पल के अपडेट के लिए ब्लॉग पढ़िए…

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising