बाघ से डरकर 15 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ: घंटों पेड़ पर बैठा रहा, STR ने जारी किया वीडियो – narmadapuram (hoshangabad) News

11
बाघ से डरकर 15 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ:  घंटों पेड़ पर बैठा रहा, STR ने जारी किया वीडियो – narmadapuram (hoshangabad) News

बाघ से डरकर 15 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ: घंटों पेड़ पर बैठा रहा, STR ने जारी किया वीडियो – narmadapuram (hoshangabad) News

सतपुडा टाइगर रिजर्व (STR) से बाघ और तेंदुआ का रोमांच करने वाला नजारा सामने आया है। जंगल में टहलते बाघ को देखते तेंदुआ ने हवा की रफ्तार से भागा और तेजी से पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद बाघ तेंदुआ के शिकार के लिए नीचे इंतजार करते रहा और तेंदुआ बाघ के जाने

.

रोमांचक नजारे को पक्षी सर्वे के लिए आए पक्षी विशेषज्ञ ने करीब चार दिन पहले अपने कैमरे में कैद किया, इसे STR ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ऑफिशल अकाउंट से शेयर किया। कैप्शन में लिखा “Wait till the Leopard encounters the Tiger” (तब तक प्रतीक्षा करें जब तक तेंदुआ बाघ से मुठभेड़ न कर लें.!)”

बाघ और तेंदुए की आमने-सामने आने की तीन तस्वीरें…

तेंदुआ इत्मीनान से जंगल में जा रहा था।

तभी बाघ की आहट हुई और उसने तेजी से दौड़ लगा दी और पेड़ पर चढ़ गया।

इसके बाद घंटों पेड़ पर ही बैठा रहा।

STR में मौजूद हैं 62 से ज्यादा टाइगर बता दें एसटीआर में 62 से ज्यादा टाइगर हैं और तेंदुआ, भालू, सांभर, बायसन समेत अनेक वन्यप्राणी हैं। जिन्हें देखने के लिए पर्यटक जंगल सफारी के लिए पहुंचते हैं। पर्यटकों को वन्यप्राणियों के कभी बाघ, भालू फैमिली की अठखेलियां, कभी बाघ को देख भालू के भागने, तो कभी बाघ के डरकर भागने के नजारे देखने को मिलते हैं।

इस बार बाघ से डरकर 15 फीट ऊंचे पेड़ पर तेंदुआ के चढ़ने का वीडियो सामने आया है। फिर तेंदुआ के पेड़ से उतरने का इंतजार करते रहा। कुछ देर बाद टाइगर चला गया। तब तेंदुआ पेड़ से नीचे उतरा। STR ने वीडियो पोस्ट कर लिखा “ अविश्वसनीय रूप से दुर्लभ क्षण जीवन में एक बार देखने को मिलता है। हाल ही के पक्षी सर्वेक्षण के दौरान एक प्रतिभागी को उनके बेस कैंप तक ले जाते समय पक्षी विशेषज्ञ शुभम थोटे ने बाघ और तेंदुआ को एक साथ देखा, जिसे उन्होंने अपने कैमरे में कैद किया।

कुछ दूरी पर खड़ा बाघ।

ये खबरें भी पढ़िए…

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में शिकार से चूका बाघ, VIDEO

STR में टाइगर और बायसन के बीच रोमांचक नजारा भी देखने को मिला। जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने एक बाघ को बायसन के झुंड के पीछे दौड़ते हुए कैमरे में कैद किया। हालांकि, बायसन की फुर्ती और स्पीड के आगे टाइगर नाकाम रहा और शिकार नहीं कर सका। पूरी खबर पढ़ें…

दुम दबाकर भागा टाइगर, भालू ने खदेड़ा; VIDEO

आगे आगे दुम दबाकर भागता टाइगर.. और पीछे-पीछे उछल-उछलकर गुर्राता भालू। ये नजारा STR का है। जहां एक भालू ने टाइगर को खदेड़ दिया। पूरी खबर पढ़िए…

जंगल की सैर करने निकले थे भोपाल के साइकिलिस्ट; तभी सामने आ गया बाघ

भोपाल के कुछ साइकिलिस्ट जंगल की सैर करने निकले। तभी उनके सामने टाइगर आ गया। 2 से 3 मिनट तक टाइगर घूमता रहा और फिर झाड़ियों में चला गया। बाघ के अचानक सामने आने से लोग सहम गए। जब टाइगर आगे बढ़ा, तब वे जा सके। पूरी खबर पढ़िए…

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News