बांदा में दिव्यांग प्रेमिका की मां की गला घोंटकर हत्या, प्रेमी की बेहद बर्बर हरकत का खुलासा | Lover Brutal Act Man Kills Disabled Partner Mother | News 4 Social
यूपी के बांदा में एक विवाहित युवक ने प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने पर मूक-बधिर प्रेमिका की मां की गला दबाकर हत्या कर दी। प्रेमिका अपनी छोटी बहन के साथ बिलखते हुए उसे रोकती रही, पर आरोपी माना नहीं। हत्या के बाद उसने प्रेमिका के साथ दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गया।
ये है पूरा मामला
बांदा के पीली कोठी मोहल्ला के रईस छतरा का प्रेम-प्रसंग 17 वर्षीय मूक- बधिर हिंदू किशोरी से था। रात 10 बजे प्रेमिका से मिलने शराब लेकर उसके घर पर पहुंचा। रईस को देख प्रेमिका की 40 वर्षीय मां ने विरोध किया। रईस नहीं माना और वहीं शराब पीने लगा तो प्रेमिका की मां ने फिर मना किया।
मां का दबा दिया गला
इससे गुस्साए रईस ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद प्रेमिका के साथ दुष्कर्म किया। कोतवाली निरीक्षक अनूप दुबे ने मूक बधिर किशोरी के छोटे भाई, बहनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की। किशोरी ने इशारों में पूरी वारदात बताई।
प्रेमिका पीती थी शराब
भाई ने बताया कि बहन शराब पीती है। वह पड़ोसी असलम के साथ उसके ई-रिक्शा से शराब लेने जाती थी। असलम की रईस से जान पहचान थी। उसकी बहन का साल भर से रईस से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मां को रईस का घर आना पसंद नहीं था।
पुलिस ने ये बताया
एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि मृतका की दूसरी बेटी की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध हत्या व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। और आरोपी गिरफ्तार हो चुका है।