बांग्लादेश से टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान: बाबर, रिजवान और शाहीन बाहर; फरहान, हसन, अयूब की टीम में वापसी h3>
Advertising
स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले
Advertising
- कॉपी लिंक
पूर्व कप्तान बाबर आजम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्च में खेली गई टी-20 सीरीज में भी मौका नहीं मिला था।
पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए 16 मेंबर्स के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह आफरीदी को जगह नहीं मिली है। बल्लेबाज सलमान अली आगा कप्तान बने रहेंगे, जबकि ऑलराउंडर शादाब खान उपकप्तान होंगे।
Advertising
Advertising
यह सीरीज हेड कोच माइक हेसन के कार्यकाल में पहली सीरीज होगी। ICC के मुताबिक, आने वाले दिनों में सीरीज के शेड्यूल की घोषणा की जाएगी।
फरहान को PSL में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को मौजूदा PSL 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ईनाम मिला है और टीम में वापस बुलाया गया है। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल दिसंबर में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। हसन अली और सैम अयूब की टीम में वापसी हुई है। फरवरी में दूसरे टेस्ट में फील्डिंग करते समय टखने में फ्रैक्चर होने के बाद अयूब इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के साउथ अफ्रीका दौरे के बीच से बाहर हो गए थे।
Advertising
फरहान ने 2018 में पाकिस्तान के लिए टी-20 डेब्यू किया था। अब तक 9 मैचों में 86 रन बनाए हैं।
टी-20 सीरीज पाकिस्तान टीम सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब।
Advertising
इसी महीने माइक हेसन को कोच बनाया गया था पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसी महीने के शुरुआत में माइक हेसन को पाकिस्तान का नया व्हाइट-बॉल कोच बनाया था। हेसन वनडे और टी-20 के हेड कोच बने हैं। न्यूजीलैंड के माइक 26 मई से अपना पदभार संभालेंगे। 50 साल के हेसन IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 2019-23 में हेड कोच रह चुके हैं। 2012-18 तक वे न्यूजीलैंड मेंस टीम के भी कोच रहे। अभी हेसन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस्लामाबाद यूनाइटेड को कोचिंग दे रहे थे। इस्लामाबाद यूनाइटेड PSL 2024 की विजेता थी।
50 साल के हेसन (दाएं) IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 2019-23 में हेड कोच रह चुके हैं
——————————————————————
टी-20 क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए
KKR के CEO ने IPL नियम बदलाव पर उठाए सवाल
कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL के बचे हुए लीग मैचों के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय दिए जाने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। पहले यह एक घंटा था। कोलकाता का कहना है कि इसे IPL के दोबारा शुरू होने के साथ ही लागू किया जाना चाहिए था। अगर ऐसा होता तो कोलकाता अभी प्लेऑफ की रेस में बनी रहती। पढ़ें पूरी खबर
खबरें और भी हैं…
Advertising
स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व कप्तान बाबर आजम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्च में खेली गई टी-20 सीरीज में भी मौका नहीं मिला था।
पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए 16 मेंबर्स के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह आफरीदी को जगह नहीं मिली है। बल्लेबाज सलमान अली आगा कप्तान बने रहेंगे, जबकि ऑलराउंडर शादाब खान उपकप्तान होंगे।
यह सीरीज हेड कोच माइक हेसन के कार्यकाल में पहली सीरीज होगी। ICC के मुताबिक, आने वाले दिनों में सीरीज के शेड्यूल की घोषणा की जाएगी।
फरहान को PSL में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को मौजूदा PSL 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ईनाम मिला है और टीम में वापस बुलाया गया है। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल दिसंबर में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। हसन अली और सैम अयूब की टीम में वापसी हुई है। फरवरी में दूसरे टेस्ट में फील्डिंग करते समय टखने में फ्रैक्चर होने के बाद अयूब इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के साउथ अफ्रीका दौरे के बीच से बाहर हो गए थे।
फरहान ने 2018 में पाकिस्तान के लिए टी-20 डेब्यू किया था। अब तक 9 मैचों में 86 रन बनाए हैं।
टी-20 सीरीज पाकिस्तान टीम सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब।
इसी महीने माइक हेसन को कोच बनाया गया था पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसी महीने के शुरुआत में माइक हेसन को पाकिस्तान का नया व्हाइट-बॉल कोच बनाया था। हेसन वनडे और टी-20 के हेड कोच बने हैं। न्यूजीलैंड के माइक 26 मई से अपना पदभार संभालेंगे। 50 साल के हेसन IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 2019-23 में हेड कोच रह चुके हैं। 2012-18 तक वे न्यूजीलैंड मेंस टीम के भी कोच रहे। अभी हेसन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस्लामाबाद यूनाइटेड को कोचिंग दे रहे थे। इस्लामाबाद यूनाइटेड PSL 2024 की विजेता थी।
50 साल के हेसन (दाएं) IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 2019-23 में हेड कोच रह चुके हैं
——————————————————————
टी-20 क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए
KKR के CEO ने IPL नियम बदलाव पर उठाए सवाल
कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL के बचे हुए लीग मैचों के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय दिए जाने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। पहले यह एक घंटा था। कोलकाता का कहना है कि इसे IPL के दोबारा शुरू होने के साथ ही लागू किया जाना चाहिए था। अगर ऐसा होता तो कोलकाता अभी प्लेऑफ की रेस में बनी रहती। पढ़ें पूरी खबर