बांग्लादेशी क्रिकेटर महमूदुल्लाह का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास: वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बांग्लादेशी; टीम के लिए 430 मैच खेले

7
बांग्लादेशी क्रिकेटर महमूदुल्लाह का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास:  वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बांग्लादेशी; टीम के लिए 430 मैच खेले
Advertising
Advertising

बांग्लादेशी क्रिकेटर महमूदुल्लाह का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास: वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बांग्लादेशी; टीम के लिए 430 मैच खेले

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

तस्वीर 12 अक्टूबर 2024 हैदरबाद की है, जब महमूदुल्लाह ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ खेला था।

बांग्लादेशी प्लेयर महमूदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बुधवार को महमुदुल्लाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर रिटायरमेंट एनाउंस किया। 39 साल के महमुदुल्लाह पहले ही 2021 में टेस्ट और 2024 में T20I से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने कुल 430 इंटरनेशनल मैच खेले।

Advertising

वनडे में महमूदुल्लाह बांग्लादेश के लिए चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 36.46 की औसत के साथ 5689 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह से ज्यादा रन मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और तमिम इकबाल के नाम हैं।

महमूदुल्लाह की फेसबुक पोस्ट।

Advertising

हर चीज का अंत सही तरीके से नहीं होता: महमूदुल्लाह महमूदुल्लाह ने अपनी पोस्ट पर लिखा, ‘मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अपने सभी साथियों, कोचों और खासकर अपने फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है। मेरे भाई इमदाद उल्लाह को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो बचपन से ही मेरे कोच और गुरु के रूप में मेरे साथ रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी पत्नी और बच्चों को धन्यवाद, जो हर मुश्किल समय में मेरा साथ देते रहे हैं। मुझे पता है कि लाल और हरी जर्सी में मेरी कमी खलेगी। हर चीज का अंत बिल्कुल सही तरीके से नहीं होता, लेकिन आप हां कहते हैं और आगे बढ़ते हैं।’

चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद टीम में जगह बनानी मुश्किल थी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद, महमूदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम दोनों की नेशनल टीम में जगह सवालों के घेरे में आ गई थी। रहीम ने हाल ही में वनडे से संन्यास लिया और अब महमूदुल्लाह ने भी यही किया। इससे पहले, महमूदुल्लाह ने बोर्ड से अनुरोध किया था कि फरवरी 2025 के बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए न चुना जाए।

Advertising

वनडे वर्ल्ड कप में 3 शतक लगाने वाले एकमात्र बांग्लादेशी महमूदुल्लाह बांग्लादेश के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाए हैं। इनमें से 2 शतक 2015 के वर्ल्ड कप में और एक शतक 2023 वर्ल्ड कप में लगाया। महमूदुल्लाह ने 239 वनडे, 50 टेस्ट और 141 टी20 मैचों में बांग्लादेश को रिप्रेजेंट किया।

महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए 9 टी-20 वर्ल्ड कप खेले।

5 महीने पहले टी-20 से संन्यास का ऐलान किया महमूदुल्लाह ने भारत के खिलाफ अक्टूबर में खेली गई सीरीज में टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने भारत के खिलाफ 12 अक्टूबर को हैदराबाद में आखिरी टी-20 मैच खेला।

6 मार्च को मुशफिकुर ने संन्यास लिया बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने भी इसी हफ्ते वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था। मुशफिकुर ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी घोषणा की थी। मुशफिकुर का वनडे करियर 19 साल का था। वे बांग्लादेश के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। रहीम एकमात्र बांग्लादेशी है जिन्होंने टेस्ट में तीन डबल सेंचुरी लगाई है। उन्होंने टी-20 से 2022 वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट एनाउंस किया था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…
Advertising