बांके बिहारी मंदिर के पुजारी ने किया समर्थन: कहा कॉरिडोर और न्यास के लिए हैं मंदिर के गोस्वामी जिम्मेदार,मंदिर में हावी हैं अव्यवस्था – Mathura News h3>
बांके बिहारी मंदिर के शयन भोग सेवा के पुजारी दिनेश गोस्वामी ने कॉरिडोर और न्यास का समर्थन किया
बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और न्यास बनाने के लिए लाए गए अध्यादेश का एक तरफ जहां विरोध हो रहा है वहीं दूसरी तरफ मंदिर के एक गोस्वामी ने इसका समर्थन किया है। मंदिर के शयन भोग सेवा करने वाले दिनेश गोस्वामी ने कहा कि वह कॉरिडोर और न्यास बनाने के लिए लाए
.
प्रभावित लोगों को मिलेगा मुआवजा
वृंदावन में श्री बाँके बिहारी मंदिर की शयन भोग सेवा के सेवायत दिनेश गोस्वामी ने बिहारी जी कॉरिडोर और मंदिर न्यास का खुलकर समर्थन किया। देश भर की सुर्खियों में छाए इस विषय पर सेवायत दिनेश गोस्वामी ने मीडिया के समक्ष कहा कि बिहारी जी कॉरिडोर बनने से वृंदावन में और भव्यता दिव्यता आएगी। इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होने जा रही है। सरकार ने वायदा किया है कि जमीन अधिग्रहण से पीड़ितों के साथ न्याय होगा। उन्हें अच्छा मुआवजा दिया जाएगा। उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
दिनेश गोस्वामी ने कहा बांके बिहारी कॉरिडोर से प्रभावित लोगों को सरकार मुआवजा देगी
श्रद्धालुओं की संख्या में होगी बढ़ोतरी
दिनेश गोस्वामी ने बताया कि सरकार ने मंदिर न्यास के गजट में स्पष्ट किया है कि सेवायतों के सेवा पूजा के रोस्टर तथा अन्य किसी प्रकार के सेवा अधिकारों का हनन नहीं होगा। सेवा रोस्टर में कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। 2016 में मंदिर की मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य रहे शयन भोग सेवा के सेवायत दिनेश गोस्वामी ने कहा कि मंदिर न्यास और कॉरिडोर बनने से बहुत बेहतर व्यवस्थाएं हो जाएंगी। वृंदावन में लोगों को बहुत ज्यादा रोजगार मिलेगा। इस समय जो लोग आ रहे हैँ उनकी संख्या दोगुनी हो जाएगी। 50 करोड़ लोग यहाँ आएंगे, वो पैसा कहाँ जाएगा। वृंदावन में ही रहेगा। वृंदावन के लोगों को ही मिलेगा।
दिनेश गोस्वामी ने कहा कि अगर व्यवस्था बेहतर होंगी तो श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी होगी
कॉरिडोर और न्यास आज की जरूरत
दिनेश गोस्वामी ने कहा कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है। वृंदावन के विकास और श्री बाँके बिहारी जी के भक्तों की सुविधा के लिए कॉरिडोर और मंदिर न्यास बहुत जरूरी है। वह इन दोनों ही बिंदुओं पर सरकार के फैसले का पुरजोर समर्थन करते हैँ। ये सरकार की बेहतर पहल है। सेवा पूजा के अधिकार यथावत रहने चाहिए। दिनेश गोस्वामी ने कहा कि मंदिर में अव्यवस्था हावी है,श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसके लिए कौन जिम्मेदार है उन्होंने कहा इसके लिए हम जिम्मेदार हैं। आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था समिति को करनी चाहिए थी लेकिन समिति ने नहीं किया। काम शुरू होने से पहले ही 2016 में आरोप लगाए जाने लगे। जिसका नतीजा हुआ कि अव्यवस्था हावी रही।
दिनेश गोस्वामी ने कहा कि बांके बिहारी कॉरिडोर और न्यास आज की जरूरत है
न्यास सेवा पूजा नहीं करेगी
दिनेश गोस्वामी ने कहा कि सरकार लोगों के मन में उत्पन्न हो रहे संशय को यह कहते हुए दूर करे कि उन्होंने मंदिर का अधिग्रहण नहीं किया,ठाकुर का अधिग्रहण नहीं किया। उन्होंने अधिग्रहण किया है व्यवस्थाओं का। न्यास कोई सेवा पूजा नहीं करेगी,न्यास सिर्फ प्रबंधन करेगी। इस भीड़ का प्रबंधन आधिकारिक संस्था ही कर सकती है।
ठाकुर जी को कोई नहीं ले जा सकता
विवाद के बीच आए भगवान बांके बिहारी को दूसरे स्थान पर ले जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वह ठाकुर जी मेरे भी हैं। स्वामी हरिदास जी वृंदावन आए यहां उन्होंने ठाकुर जी की सेवा की उनको रिझाया। इस वृंदावन का महत्व है कोई भी कहेगा भगवान को ले जाएगा। दिनेश गोस्वामी ने कहा कि वह अपने ठाकुर को यहां से नहीं जाने देंगे चाहे इसके लिए जान देनी पड़े।