बहू निखत से बोला मुख्तार-मैं बहुत बदनसीब हूं…बांदा जेल में तीन घंटे तक पोते का चूमता रहा माथा | Bahubali mafia Mukhtar ansari emotional seeing daughter-in-law Nikhat grandson Azhar in Banda jail | News 4 Social h3>
बांदाPublished: Dec 12, 2023 11:49:27 am
UP News: बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की बहू निखत अपने बेटे को लेकर बांदा जेल पहुंचीं। यहां पोते और बहू को देखकर मुख्तार मुख्तार अंसारी भावुक हो गया। बोला मैं बहुत बदनसीब हूं…
Mukhtar Ansari Update: यूपी के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं। सोमवार को उनसे मुलाकात के लिए उनकी बहू निखत अपने बेटे के साथ बांदा जेल पहुंची। वकील की मौजूदगी में उनकी मुलाकात जेल मैनुअल के अनुसार माफिया मुख्तार अंसारी से कराई गई। इस दौरान जेल प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना नजर आया। वहीं जेल में बहू निखत और दो साल के पोते को देखते ही मुख्तार ने उन्हें सीने से लगा लिया। इस दौरान भावुक हुए माफिया ने कहा कि अब कुछ दिन सुकून और चैन से कट जाएंगे।
बांदाPublished: Dec 12, 2023 11:49:27 am
UP News: बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की बहू निखत अपने बेटे को लेकर बांदा जेल पहुंचीं। यहां पोते और बहू को देखकर मुख्तार मुख्तार अंसारी भावुक हो गया। बोला मैं बहुत बदनसीब हूं…
Mukhtar Ansari Update: यूपी के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं। सोमवार को उनसे मुलाकात के लिए उनकी बहू निखत अपने बेटे के साथ बांदा जेल पहुंची। वकील की मौजूदगी में उनकी मुलाकात जेल मैनुअल के अनुसार माफिया मुख्तार अंसारी से कराई गई। इस दौरान जेल प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना नजर आया। वहीं जेल में बहू निखत और दो साल के पोते को देखते ही मुख्तार ने उन्हें सीने से लगा लिया। इस दौरान भावुक हुए माफिया ने कहा कि अब कुछ दिन सुकून और चैन से कट जाएंगे।