बस की टेक्निकल जांच से खुलेगा आग लगने का राज: लखनऊ में किसान पथ पर हुआ था हादसा, आरोपियों की तलाश में बिहार में दबिश – Lucknow News

1
बस की टेक्निकल जांच से खुलेगा आग लगने का राज:  लखनऊ में किसान पथ पर हुआ था हादसा, आरोपियों की तलाश में बिहार में दबिश – Lucknow News
Advertising
Advertising

बस की टेक्निकल जांच से खुलेगा आग लगने का राज: लखनऊ में किसान पथ पर हुआ था हादसा, आरोपियों की तलाश में बिहार में दबिश – Lucknow News

लखनऊ में मोहनलालगंज हिरकंशगढ़ी के पास किसान पथ पर चलती स्लीपर एसी बस में आग लगने के सही कारणों का पता अभी तक नहीं लग सका है। पुलिस ने इसके लिए बस को परिवाहन विभाग की कार्यशाला में टेक्निकल जांच के लिए भेजा है। दूसरी तरफ चालक और परिचालक की तलाश में एक

Advertising

.

बस चालक और परिचालक की हुई पहचान

Advertising

लोगों ने बस से कूद कर बचाई थी जान।

मोहनलालगंज पुलिस के मुताबिक बस चालक की पहचान रामशंकर यादव और परिचालक की नीरज के रूप में हुई है। जिनकी तलाश में पुलिस की एक टीम बिहार में दबिश दे रही है। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के मुताबिक इस पूरे मामले की जांच पड़ताल और आरोपियों की तलाश के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। एक टीम बेगूसराय और दूसरी दिल्ली में चालक डेरा डाले है। सर्विलांस की मदद से चालक और परिचालक के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के कुछ करीबियों से भी पूछताछ की है। घटना के बाद से ही दोनों के मोबाइल फोन बंद हैं। आरोपियों के पकड़े जाने और बस के टेक्निकल जांच के बाद आग लगने का कारण पता चल सकेगा।

गुरुवार सुबह बस में आग लगने से पांच लोगों की हुई थी मौत गुरुवार सुबह 4:45 बजे बस के इंजन में स्पार्किंग हुई और धुआं निकलने लगा इसके बाद अचानक आग लग गई। उस समय अधिकतर यात्री सो रहे थे। शोर सुनकर लोग जागे और बाहर की ओर भागने लगे। रास्ता संकरा होने के कारण पीछे वाले यात्री फंस गए। बस का इमरजेंसी एग्जिट भी नहीं खुला। आग लगने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से भाग निकले थे। आग से बिहार सीतामढ़ी निवासी राम बालक के बच्चे देवराज (4) और बेटी साक्षी (2), समस्तीपुर निवासी वृद्ध अशोक की बेटी सोनी (26) और पत्नी लख्खी देवी (60) और मधुसूदन (26) की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। मोहनलालगंज थाने में बिहार के सीतामढ़ी निवासी राम बालक ने बस के चालक, परिचालक और ट्रेवेल पॉइंट एजेंसी के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया था।25 बस सीज, नौ बस मालिकों के खिलाफ कार्रवाई

Advertising

डग्गामार बसों के खिलाफ चला अभियान किसान पथ पर हादसे के बाद शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने परिवहन विभाग के साथ मिलकर डग्गामार और अवैध रूप से चल रही बसों के खिलाफ अभियान चलाया। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि अभियान पालिटेक्निक, कमता, बारा बिरवा और कानपुररोड पर चलाया गया है। इस दौरान 25 बसों को सीज किया गया और नौ बस मालिकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising