बलिया में जमीन विवाद में चाचा-भतीजे की हत्या: एसपी ने 4 पुलिसकर्मियों किया सस्पेंड, 2 अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई के दिए आदेश – Ballia News

15
बलिया में जमीन विवाद में चाचा-भतीजे की हत्या:  एसपी ने 4 पुलिसकर्मियों किया सस्पेंड, 2 अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई के दिए आदेश – Ballia News
Advertising
Advertising

बलिया में जमीन विवाद में चाचा-भतीजे की हत्या: एसपी ने 4 पुलिसकर्मियों किया सस्पेंड, 2 अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई के दिए आदेश – Ballia News

पुष्पेंद्र कुमार तिवारी | बलिया4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

बलिया में दो परिवारों के बीच जमीन विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में हुए इस हमले में चाचा-भतीजे की हत्या कर दी गई, जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Advertising

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भवानी मंदिर के पास की है। मोतीचंद्र यादव (60) अपने घर पर थे, तभी पड़ोसी पट्टीदार रामजीत यादव के परिवार के लोग लाठी-डंडा, कुदाल, फावड़ा और कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब तक कोई कुछ समझ पाता, हमलावरों ने हमला बोल दिया।

ृपरिवार के लोगों पर ताबड़तोड़ वार किए गए, जिसमें मोतीचंद्र, उनके चचेरे भाई अनिल (42), भतीजा पंकज (24) और गीता (55) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं अनिल की पत्नी चंद्रकला, बेटी संजना (13) और बेटे शुभम (10) को भी चोटें आईं।

मृतक अनिल यादव की फाइल फोटो।

Advertising

पिछले सात महीने से चल रहा था भूमि विवाद

विवाद में एक पक्ष के दो लोगों की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने मौके का जायजा लिया। जांच में सामने आया कि पिछले सात महीने से चल रहे भूमि विवाद पर पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

इस लापरवाही के चलते एसपी ओमवीर सिंह ने प्रशिक्षु एसआई सुमित सिंह, मुख्य आरक्षी सोहन सोनकर और आरक्षी विशनवीर चौधरी व विजय प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही थाना प्रभारी विकासचंद्र पांडेय और पूर्व हल्का प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर यादव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

Advertising

मृतक पंकज यादव की फाइल फोटो।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए

पीड़ित परिवार ने डीआईजी को बताया कि अदालत के स्थगन आदेश के बावजूद तत्कालीन थानाध्यक्ष विपक्षियों की मदद करते रहे। उन्होंने परिवार को धमकाया और पिछले दिसंबर में हुई मारपीट की घटना में भी कोई कठोर कार्रवाई नहीं की। डीआईजी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर समय रहते दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई होती, तो यह स्थिति नहीं आती। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जो भविष्य के लिए एक नजीर बने।

घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम पूछताछ करती हुई।

खरीद की घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़िता गीता देवी की तहरीर पर 11 नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, बलवा और संगठित अपराध सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising