बलरामपुरः बिजली विभाग के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का लगा आरोप: ग्रामीण बोले- विद्युत कर्मी रसीद के बिना कर वसूली,नहीं देने पर कनेक्शन काटने की देते धमकी – Balrampur News h3>
बलरामपुर के तहसील उतरौला के ग्राम सभा भरतपुर ग्रिन्ट में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली और मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। किस कारण प्रदर्शन हुआ है इसको जानने के लिए दैनिक NEWS4SOCIALकी टीम उस गांव में पहुंची जहां पर बीते
.
ग्रामीणों ने दैनिक NEWS4SOCIALके कमरे पर बात करते हुए बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे हैं और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।बिजली विभाग के कर्मचारी पहले बिना किसी उचित कारण के केबल काट देते हैं और फिर उसे जोड़ने के लिए पैसों की मांग करते हैं और जो पैसा लेते हैं उसका कभी रसीद नहीं देते।
प्रदर्शन पर क्या बोले ग्रामीण
दैनिक NEWS4SOCIALसे बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली और धमकी देने का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग ने12जनवरी को कैंप लगाकर बिल जमा करने की बात कही थी, लेकिन इससे पहले ही8 जनवरी को कर्मचारी कनेक्शन काटने पहुंच गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मियंका चौहान, मोहम्मद अनवर,समीर अली,गोविंद, मोहम्मद जलील और वालीउल्लाह सहित कई ग्रामीणों का आरोप है कि कर्मचारियों ने उनसे 500 से 2000 रुपये तक की अवैध वसूली की। जब ग्रामीणों ने रसीद मांगी तो कर्मचारियों ने देने से इनकार कर दिया और धमकी दी कि पैसे नहीं देने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा।
मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत की
विरोध करने पर कर्मचारियों ने हम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज भी की। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी कारण उन्हें विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा। ग्रामीण जिला प्रशासन से भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, क्योंकि ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं और कई लोग परेशान हैं।
वही मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी उतरौला और थाना रेहरा प्रभारी को शिकायत पत्र भी दे चुके हैं।मामले पर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है।मामले पर इस प्रकार की यह घटना है तो सख्त कार्रवाई होगी।