बरौनी रिफाइनरी में ऑनसाइट आपदा मॉकड्रिल आयोजित

6
बरौनी रिफाइनरी में ऑनसाइट आपदा मॉकड्रिल आयोजित

बरौनी रिफाइनरी में ऑनसाइट आपदा मॉकड्रिल आयोजित

57 मिनट में स्थिति पर पूरी तरह पाया गया काबूट आपदा मॉक ड्रिल के तहत आग पर काबू पाने का प्रयास करते कर्मी।

सिंघौल, निज संवाददाता। बरौनी रिफाइनरी में गुरूवार को साल 2023-24 के चौथी तिमाही के लिए…

हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 28 Mar 2024 08:15 PM

ऐप पर पढ़ें

सिंघौल, निज संवाददाता। बरौनी रिफाइनरी में गुरूवार को साल 2023-24 के चौथी तिमाही के लिए ऑनसाइट आपदा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसके तहत एमएस टैंक नंबर: 255 – पूल फायर से/के रिसाव / टूटने के परिदृश्य पर आयोजित की गई थी। आग की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां टैंक 255 के पास घटना स्थल पर पहुंचीं। स्थिति की गंभीरता के आकलन के बाद ईआरडीएमपी (आपातकालीन प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन योजना) लागू की गई। ड्रिल सुबह 10:04 बजे शुरू की गई। लेवल 1 (बड़ी आग) का सायरन 10:13 बजे बजाया गया, जब पहली बार में भी स्थिति को नियंत्रित नहीं किया जा सका। इसके बाद, स्थिति में और वृद्धि होने पर कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख के परामर्श के बाद सीआईसी (मुख्य घटना नियंत्रक) द्वारा ऑनसाइट आपदा घोषित की गई और लेवल -2 (ऑनसाइट) आपदा सायरन 10:25 बजे बजाया गया और ईआरडीएमपी के अनुसार तुरंत आपातकालीन आपदा प्रबंधन टीम कार्रवाई में आई। बिना किसी जान-माल के नुकसान के अंततः स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया। बरौनी रिफाइनरी की आपदा प्रबंधन टीम का नेतृत्व समग्र आपदा समन्वयक कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी सत्य प्रकाश ने किया। कार्यपालक निदेशक ने बताया कि पीएनजीआरबी और अन्य वैधानिक निकायों के दिशानिर्देशों के अनुसार बरौनी रिफाइनरी में नियमित रूप से आपदा अभ्यास आयोजित किए जाते हैं। इस तरह के अभ्यास हर तिमाही में आयोजित किए जाते हैं और इसका उद्देश्य आपदा प्रबंधन प्रबंधन प्रणाली में कमियों का पता लगाना और साथ ही रिफाइनरी की आपदा प्रबंधन क्षमता में और सुधार करना है। इसमें मुख्य घटना नियंत्रक एस.के. सरकार, मुख्य महाप्रबंधक(तकनीक), मानव संसाधन कल्याण और मीडिया समन्वयक डॉ. प्रशांत राउत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), सीआईसी के सलाहकार (रिफाइनरी परिचालन संबंधी मुद्दे) एस.जी. वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) और अन्य आपदा समन्वयक, सीआईएसएफ टीम, अग्नि एवं सुरक्षा दल आदि शामिल थे। उपरोक्त आपदा परिदृश्य को लगभग 11:01 बजे नियंत्रित किया गया और स्थिति का आकलन करने के बाद सीधे तौर पर ऑल क्लियर सायरन बजाया गया। ड्रिल में एचयूआरएल और एनटीपीसी बरौनी के पारस्परिक सहायता भागीदारों के अग्निशमन वाहनों ने भी भाग लिया। डीब्रीफिंग सत्र आपातकालीन नियंत्रण केंद्र में आयोजित किया गया था और इसकी अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश, ने की। डी-ब्रीफिंग सत्र बहुत अधिक इंटरैक्टिव था और वास्तविक घटना के मामले में बेहतर नियंत्रण के लिए सामने आए सभी अनुभवों और कमियों पर विस्तार से चर्चा की गई। यह जानकारी वरिष्ठ प्रबन्धक (कॉर्पोरेट संचार) रवि भूषण कुमार ने दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News