बरेली में होली पर सजा पिचकारियों का बाजार: मोदी-योगी की पिचकारियों की सबसे ज्यादा डिमांड, भगवा रंग भी लोगों को खूब आ रहा पसंद – Bareilly News h3>
होली का त्योहार आते ही बाजारों में रंगों की बहार देखने को मिल रही है। पिचकारी, रंग और गुलाल की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बच्चों से लेकर बड़े तक अपनी पसंद के रंग और पिचकारियां खरीदने में जुटे हैं। इस बार बाजारों में नए-नए डिजाइन वाली
.
रंग बिरंगी पिचकारी
मोदी-योगी पिचकारी की सबसे ज्यादा डिमांड
इस बार खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों वाली पिचकारियों की खूब डिमांड है। ये पिचकारियां बच्चों और युवाओं को खूब पसंद आ रही हैं। रोडवेज पर स्थित पिचकारियों की दुकानों पर बच्चे हो या बड़े हर कोई डबल इंजन की सरकार की पिचकारी खरीदने में लगा हुआ है।
मोदी-योगी पिचकारी
बेलन और हथौड़े वाली पिचकारी बनी आकर्षण का केंद्र
इस साल पिचकारियों में नई डिजाइन भी देखने को मिल रही है। बेलन और हथौड़े वाली पिचकारियां बाजार में खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। ये पिचकारियां देखने में काफी आकर्षक और मजेदार हैं और बच्चों को खूब लुभा रही हैं।
बेलन और हथौड़े वाली पिचकारी बनी आकर्षण का केंद्र
बाजारों में सजी पिचकारियों की दुकानें
बरेली के सिविल लाइंस, रोडवेज, सुभाष नगर, राजेंद्र नगर, संजय नगर और शास्त्री नगर जैसे प्रमुख बाजारों में पिचकारियों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार पिचकारियों की बिक्री उम्मीद से कहीं ज्यादा हो रही है।
बाजारों में सजी पिचकारियों की दुकानें
इलेक्ट्रॉनिक पिचकारियां बनी खास आकर्षण
इस बार बाजार में इलेक्ट्रॉनिक पिचकारियां भी आई हैं, जिन्हें चार्ज करने के बाद लंबे समय तक उपयोग किया जा सकता है। इनका अनोखा डिजाइन बच्चों को खूब भा रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक पिचकारियां बनी खास आकर्षण
बच्चों के लिए आकर्षक मुखौटे
बच्चों के मनोरंजन के लिए बाजार में तरह-तरह के रंगीन और मजेदार मुखौटे भी उपलब्ध हैं, जो बच्चों को खूब पसंद आ रहे हैं। सुपरहीरो थीम से लेकर जानवरों के डिजाइनों वाले मुखौटे बाजार में छाए हुए हैं।
हर्बल रंगों की बढ़ी मांग
हर्बल रंगों की बढ़ी मांग
रंगों की बात करें तो इस बार हर्बल रंगों की सबसे ज्यादा डिमांड देखी जा रही है। लोग अपनी त्वचा की सुरक्षा को लेकर जागरूक हुए हैं, इसलिए केमिकल युक्त रंगों के बजाय हर्बल गुलाल और रंगों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
भगवा रंग का अबीर-गुलाल सबसे ज्यादा बिकाऊ
बाजारों में भगवा रंग का अबीर-गुलाल सबसे ज्यादा बिक रहा है। दुकानदारों का कहना है कि भगवा रंग को लेकर लोगों में खास रुचि देखी जा रही है और इसकी मांग लगातार बढ़ रही है।
पिचकारियों के नाम और उनके रंग
इस बार बाजार में कई तरह की पिचकारियां खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। जिनमें मोदी-योगी पिचकारी भगवा रंग की आकर्षक डिजाइन वाली पिचकारी, बेलन पिचकारी, हथौड़ा पिचकारी, इलेक्ट्रॉनिक पिचकारी खूब बिक रही है।