बरेली में सीबीएसई के रिजल्ट जारी: यशिका गंगवार ने 98.6% मार्क्स लाकर किया जिला टॉप – Bareilly News h3>
ये तस्वीर बरेली की टॉपर यशिका गंगवार की है।
बरेली में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने जोरदार ढंग से जश्न मनाया। 10वीं में मिशन एकेडमी, मड़नपुर, बहेड़ी की छात्रा यशिका गंगवार न
.
ये तस्वीर पीयूष दीक्षित की है।
रिजल्ट जारी होते ही शिक्षकों ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। वहीं, अच्छे अंकों से पास होने वाले कई विद्यार्थियों ने डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने की इच्छा जताई, जबकि कुछ ने इंजीनियर बनने की बात कही।
छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों — [cbse.gov.in](http://cbse.gov.in), [results.cbse.nic.in](http://results.cbse.nic.in) और [cbseresults.nic.in](http://cbseresults.nic.in) — पर जाकर देख सकते हैं।
परीक्षा और परीक्षार्थियों से जुड़ी अहम जानकारी
सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित की गई थीं।
बरेली जिले में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिन पर 10वीं के 8612 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए।
बरेली के प्रमुख परीक्षा केंद्र
1. विशप कॉनराड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कैंट
2. आर्मी स्कूल, बरेली कैंट
3. ब्रिज भूषण लाल पब्लिक स्कूल, अलकनाथ रोड
4. सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल, संजय नगर
5. नेशनल पब्लिक स्कूल, बहेड़ी
6. आल्मा मेटर डे बोर्डिंग स्कूल
7. पद्मावती एकेडमी, अहमद नगर
8. श्री गुलाब राय मोंटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल
9. बाल विद्यापीठ, रामनगर रोड, आंवला
10. सेक्रेड हार्ट्स पब्लिक स्कूल, नैनीताल रोड
11. मिशन एकेडमी, मड़नपुर, बहेड़ी
12. कृष्णा पब्लिक स्कूल, आदर्श शिक्षा ग्राम
13. एमआरएस पब्लिक स्कूल, पीलीभीत बाईपास रोड
14. जिंगल बेल्स पब्लिक स्कूल, छोटी बिहार
15. एसआर इंटरनेशनल स्कूल, बिसौली रोड, अरोला
16. मिशन पब्लिक स्कूल, नवाबगंज
17. गॉडविन पब्लिक स्कूल, बहेड़ी
18. मदर्स पब्लिक स्कूल, महेशपुरा
19. केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, जेएलए, कैंट
20. केंद्रीय विद्यालय, इफ्को
21. केंद्रीय विद्यालय, एनईआर, इज्जतनगर
22. केंद्रीय विद्यालय, आईवीआरआई, इज्जतनगर