बरेली में बड़ा गुंडा बनने के लिए दोस्त का मर्डर: 24 घंटे में हुआ हत्या का खुलासा, मुठभेड़ के दौरान चार बदमाश गिरफ्तार, शराब पार्टी में हुआ विवाद – Bareilly News h3>
खुलासा करते हुए एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ सिटी आशुतोष शिवम्
बरेली में बड़ा गुंडा बनने की होड़ में एक युवक ने अपने ही दोस्त की जान ले ली। डेयरी संचालक संचित चौहान को उसके करीबी दोस्त अमन ने शराब पार्टी के दौरान मामूली बहस में गोली मार दी। वारदात के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चारों आरोपियों को गिरफ
.
फाइल फोटो – संकित चौहान
मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी
कैंट के मोहनपुर पंचायतघर के सामने गुरुवार रात को डेयरी संचालक संचित चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद हत्या के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गईं। देर रात पुलिस और एसओजी की टीम ने कठपुला पुल के पास चारों आरोपियों को घेर लिया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की। इसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने मौके से चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश
दोस्तों ने ही किया मर्डर
पुलिस ने जिन चार लोगों को संचित की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है, ये सभी आपस में अच्छे दोस्त थे और रोज साथ बैठकर शराब पीते थे। गुरुवार को भी संचित के साथ उसके चारों दोस्तों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर जाकर शराब पी। इसके बाद आपस में सभी की कहासुनी हो गई। जिस पर संचित के दोस्त अमन ने कहा – “देखते हैं कौन कितना बड़ा गुंडा है” – और बड़ा गुंडा बनने के लिए अमन ने अपने ही दोस्त का मर्डर कर दिया।
घटना में प्रयुक्त तमंचे
गिरफ्तार आरोपी
कैंट पुलिस और एसओजी ने मिलकर अमन उर्फ ऋतिक निवासी कैशरपुर (हाल निवासी डिफेंस कॉलोनी), जावेद पुत्र जाहिद अली निवासी चनेहटा, आशीष उर्फ सोमू निवासी मुड़िया अहमदनगर, और अंशु निवासी सरकढ़ा को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश अमन उर्फ ऋतिक और जावेद गोली लगने से घायल हो गए।
क्या है पूरा मामला
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि बारादरी के अशोक नगर निवासी 25 वर्षीय संचित चौहान पीलीभीत रोड पर मेडिसिटी हॉस्पिटल के सामने ‘पराग’ का पार्लर चलाता था। वह अक्सर शराब पीता था। गुरुवार को भी उसने अपने दोस्तों के साथ शराब पी थी। इसके बाद आपस में इन लोगों की कहासुनी हो गई और तभी अमन ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर संचित को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में कैंट पुलिस और एसओजी ने महज 24 घंटे में घटना का खुलासा करते हुए चारों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इसमें अमन और जावेद का आपराधिक इतिहास भी है।
पुलिस टीम की कार्रवाई
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कैंट इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा, सर्विलांस प्रभारी सतेंद्र मोतला, दरोगा शैलेन्द्र कुमार, मोहित चौधरी, रोहित तोमर, हरिमुख सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।