बरेली में ट्रक में हेल्पर का शव मिलने से सनसनी: हत्या, सुसाइड या हादसा? मौत की गुत्थी बरकरार, पुलिस जांच में जुटी – Bareilly News h3>
मौके पर पहुची पुलिस छानबीन करती हुई
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में एक ट्रक के अंदर हेल्पर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। हेल्पर रात में ट्रक में ही सोया था, लेकिन सुबह वह मृत पाया गया। ट्रक में शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
.
रात में ट्रक में सोया, सुबह मृत मिला
मृतक की पहचान सोनू उर्फ राजू (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के चिटौली गांव का रहने वाला था। वह ट्रक संख्या यूपी 25 AT 4713 में हेल्पर का काम करता था। यह ट्रक चनेहटी रेलवे स्टेशन के पास खड़ा था, जहां यह सीमेंट ढुलाई का काम करता था।
मौके पर पहुची पुलिस छानबीन करती हुई
ट्रक मालिक ने पुलिस को दी सूचना
ट्रक मालिक नीरज शर्मा ने सुबह पुलिस को सूचना दी कि उनका हेल्पर रात में ट्रक में ही सोया था, लेकिन जब सुबह उन्होंने ट्रक के अंदर देखा तो सोनू मृत अवस्था में पड़ा था। इस सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ और कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की बारीकी से जांच की और वहां से साक्ष्य जुटाए। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मौत की वजह क्या हो सकती है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
हत्या, आत्महत्या या हादसा? मौत की गुत्थी बरकरार
हेल्पर की बॉडी पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि सोनू की मौत स्वाभाविक थी, उसने खुदकुशी की या फिर किसी हादसे का शिकार हो गया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक शराब और अन्य नशे का आदी था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं नशे की वजह से उसकी मौत तो नहीं हुई। फिलहाल पुलिस ट्रक मालिक और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।