बदलते मौसम में बीमार हो रहे लोग,अस्पताल में बढी भीड़

3
बदलते मौसम  में बीमार हो रहे लोग,अस्पताल में बढी भीड़
Advertising
Advertising

बदलते मौसम में बीमार हो रहे लोग,अस्पताल में बढी भीड़

बदलते मौसम में बीमार हो रहे लोग,अस्पताल में बढी भीड़बदलते मौसम में बीमार हो रहे लोग,अस्पताल में बढी भीड़

Advertising

बदलते मौसम के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो गयी है। शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का हाल यह है कि यहां जितनी मरीजों की क्षमता है उससे दोगुने मरीज आ रहे हैं। इमरजेंसी वार्ड में 50 बेड की क्षमता है। मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण बेड की संख्या बढ़ाकर 80 कर दी गयी। बावजूद यहां आने वाले मरीजों की संख्या औसतन डेढ़ सौ से अधिक प्रतिदिन है। ऐसे में यहां इलाज के लिए आए कुछ मरीजों को मैट्रेस और ट्रॉली पर ही इलाज करना पड़ रहा है। बेड के लिए करना पड़ रहा है इंतजार, स्ट्रेचर पर हो रहा इलाज

टिकारी के रकसिया की उषा देवी का स्ट्रेचर पर चल रहा है। उसके पुत्र अक्षय लाल ने बताया कि पहले मां को बुखार लग रहा था अचानक बेहोश हो गयी तो रविवार को यहां भर्ती कराया है। अब तक स्ट्रेचर पर ही इलाज हो रहा है। कोई बेड खाली नहीं है। जब बेड खाली होगा तो मां को बेड मिलेगा। औरंगाबाद कसमा के चंद्रदेव साव का भी स्ट्रेचर पर स्लाइन चढ़ रहा था। उसकी पत्नी बसंती देवी ने बताया कि सुबह नौ बजे आई है। अब तक बेड नहीं मिला है। पास में ही स्ट्रेचर पर इलाजरत रवीना खातून के पिता रिजवान ने बताया कि वह गुरारू से अपनी बेटी का इलाज के लिए आया है। अब तक बेड नहीं मिल पाया है। यहां मरीजों की भीड़ ज्यादा है।

Advertising

मरीजों के साथ परिजनों की भीड़ ने बढायी परेशानी

इमरजेंसी में मरीज की संख्या तो दोगुनी हो गई है। परिजनों की भीड़ से और भी परेशानी बढ़ी हुई है। एक मरीज की देखभाल के लिए चार से पांच लोग बेड को घेरे रहते हैं। इससे मरीज को इलाज करने में डॉक्टर और नर्स को परेशानी हो रही है।

सबसे अधिक मेडिसिन विभाग भर्ती हैं मरीज

Advertising

अस्पताल में बेडो की संख्या 848 है। वर्तमान में यहां 587 मरीज इलारत है। इनमें सबसे अधिक मेडिसिन विभाग में 94 मरीज इलाजरत हैं। आर्थो विभाग में 62 और सर्जरी में 64 मरीज भर्ती हैं।

इमरजेंसी में प्रतिदिन भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या

28 सितंबर को इमरजेंसी में 178 मरीज व अस्पताल में इलातरत मरीजों की संख्या 562

Advertising

27 सितंबर को इमरजेंसी में 174 मरीज व अस्पताल में इलातरत मरीजों की संख्या 590

26 सितंबर को इमरजेंसी में 157 मरीज व अस्पताल में इलातरत मरीजों की संख्या 562

25 सितंबर को इमरजेंसी में 159 मरीज व अस्पताल में इलातरत मरीजों की संख्या 557

24 सितंबर को इमरजेंसी में 157 मरीज व अस्पताल में इलातरत मरीजों की संख्या 584

हमारी कोशिश रहती है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। इमरजेंसी में 50 बेड की क्षमता है वहां 80 बेड बढ़ा दिए गए हैं। इसके बावजूद लगभग दोगुने मरीज प्रतिदिन इलाज कराने के लिए आ रहे हैं। बेड खाली नहीं रहने पर स्ट्रेचर या मैट्रेस पर इलाज किया जा रहा है। बेड खाली होते ही उपलब्ध करा दिया जा रहा है।

– डॉ केके सिन्हा, अधीक्षक, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising