‘बदनाम’ क्रिकेटर, जिस पर लगा गैंगस्टर होने का आरोप, कई बार पार चुका है हद

7
‘बदनाम’ क्रिकेटर, जिस पर लगा गैंगस्टर होने का आरोप, कई बार पार चुका है हद


‘बदनाम’ क्रिकेटर, जिस पर लगा गैंगस्टर होने का आरोप, कई बार पार चुका है हद

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सैमुअल्स को आईसीसी ने एक मामले में 2021 में आरोपित किया था। सैमुअल्स का मामला लंबित था, लेकिन अब तीन साल बाद उन्हें दोषी करार दिया गया। सैमुअल्स पर आरोप था कि वह किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क में था जो खेल से जुड़ी जानकारियों के बदले उसे गिफ्ट, पेमेंट या फिर कोई फायदा पहुंचाया। मार्लन सैमुअल्स पर यह पूरा मामला आर्टिकल 2.4.4, 2.4.3, 2.4.6 और 2.4.7 आरोपित किया गया था।

हालांकि हम सैमुअल्स के इस मामले पर अभी बात नहीं करेंगे। यह पहली बार नहीं है जब सैमुअल्स किसी विवाद में रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के साथ झगड़ा करना हो या फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बदतमीजी या खिलाड़ियों के पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करना लेकिन इन सब में से एक बड़ा मामला था उन पर गैंगस्टर के साथ जुड़े होने का आरोप। साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने ज्योफ लॉसन ने सैमुअल्स पर जमैका के गैंगस्टर के साथ जुड़े होने का आरोप लगा था।

सैमुअल्स पर लगा यह आरोप काफी हैरान करने वाला था। लॉसन ने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट नाम से एक रेडियो पॉडकास्ट पर सैमुअल्स के लिए यह बात कही थी। लॉसन ने अपने पॉडकास्ट में कहा, ‘सैमुअल्स वेस्टइंडीज में कुछ संदिग्ध लोगों के साथ जुड़ा हुआ है…वह एक ऐसा इंसान है जिसके साथ आप मैदान पर या मैदान के बाहर उलझना नहीं चाहेंगे। वह किंग्स्टन, जमैका से है, यह वही शहर है जिसे मर्डर कैपिटल्स ऑफ वर्ल्ड भी कहा जाता है। सैमुअल्स वहां के गैंगस्टर से जुड़ा हुआ है, यह क्रिकेट से कहीं आगे की चीज है।’

ज्योफ लॉसन इकलौते ऐसे नहीं थे जिन्होंने सैमुअल्स को ऐसा दावा किया था। ऑस्ट्रेलिया के खेल पत्रकार जेम्स मैथे ने भी news.com.au में एक स्टोरी पब्लिश की थी जिसमें सैमुअल्स पर आरोप लगाया था कि वह जमैका के किसी गैंगस्टर के साथ जुड़े हैं।

हालांकि सैमुअल्स भी अपने ऊपर लगे इन आरोपों के बाद चुप नहीं बैठे। उन्होंने भी मीडिया में अपनी बात रखी और बताया कि यह पूरी तरह से गलत है। उनकी छवि को खराब किया जा रहा है। इसे लेकर सैमुअल्स ने मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था।

कैसा रहा है सैमुअल्स का करियर

वेस्टइंडीज के लिए सैमुअल्स का करियर शानदार रहा है। सैमुअल्स ने साल 2000 में श्रीलंका के खिलाफ अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की थी। वह वेस्टइंडीज के लिए कुल 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी20 मैचों में मैदान पर उकरे। टेस्ट क्रिकेट में 3917 रन बनाए जिसमें 7 शतक और 24 अर्धशतक शामिल है। वहीं वनडे में उनके नाम 5606 रन हैं। इस फॉर्मेट में सैमुअल्स ने 10 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं जबकि टी20 में सैमुअल्स ने 10 अर्धशतक के साथ 1386 रन बनाए।

सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं, बॉलिंग में भी सैमुअल्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है। बॉलिंग में उन्होंने टेस्ट में 41 विकेट लिए। वहीं वनडे में उनके नाम 89 विकेट दर्ज है जबकि टी20 में वह 22 विकेट लिए हैं।

IRE vs IND: जसप्रीत बुमराह का यह रूप देखने का इंतजार था… रवि बिश्नोई ने कप्तान के लिए कह दी बड़ी बात
navbharat times -विराट कोहली को वनडे और T20 से संन्यास दे रहे थे शोएब अख्तर, सौरव गांगुली ने दिया ऐसा मुंहतोड़ जवाब
navbharat times -IND vs PAK: पाकिस्तानी दिग्गज ने कोहली पर उगली आग तो रोहित को भी नहीं छोड़ा, बाबर आजम के भोंपू का बयान तो देखिए



Source link