बटलर के जाने के बाद गिल को स्टैंड लेना होगा-रैना: कहा- प्लेऑफ में उनकी कमी खलेगी; गावस्कर बोले, शुभमन में कप्तान बनने की क्षमता

7
बटलर के जाने के बाद गिल को स्टैंड लेना होगा-रैना:  कहा- प्लेऑफ में उनकी कमी खलेगी; गावस्कर बोले, शुभमन में कप्तान बनने की क्षमता
Advertising
Advertising

बटलर के जाने के बाद गिल को स्टैंड लेना होगा-रैना: कहा- प्लेऑफ में उनकी कमी खलेगी; गावस्कर बोले, शुभमन में कप्तान बनने की क्षमता

स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस 16 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर है।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना का मानना है कि कप्तान शुभमन गिल को अच्छे से खेलते हुए टीम के लिए स्टैंड लेना होगा। IPL-2025 के टॉप-5 ऑरेंज कैप होल्डर में 3 बल्लेबाज गुजरात टाइटंस के हैं। टीम के टॉप बैटर्स तो फॉर्म में हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन अब तक खास नहीं रहा है।

Advertising

जियोहॉटस्टार प्रेस रूम (रेस टू प्लेऑफ) में रैना ने दैनिक NEWS4SOCIALके सवाल जोस बटलर के प्लेऑफ के समय इंटरनेशनल ड्यूटी की वजह से वापस इंग्लैंड जाने पर कहा, टीम को उनकी कमी खलेगी। बटलर की जगह श्रीलंका के कमिंडू मेंडिस को चुना गया है। लेकिन उनका लेवल मैच करना अलग बात है।

बटलर प्लेऑफ में गुजरात की तरफ से नहीं खेलेंगे।

Advertising

IPL में कप्तानी का गिल को फायदा: गावस्कर

भारत के संभावित टेस्ट कप्तान शुभमन गिल पर सुनील गावस्कर ने कहा, गिल का कॉम्पिटिशन सबसे अलग है। उनके अंदर भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनने की क्षमता है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भविष्य के भारतीय कप्तानों की ट्रेनिंग के लिए बिलकुल सही मैदान है जो शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को अनुभव प्रदान कर रहा है।

रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान गिल इंग्लैंड दौरे पर भारत की कप्तानी कर सकते हैं और ऋषभ पंत उप कप्तान हो सकते हैं। रोहित के बाद विराट कोहली ने भी संन्यास ले लिया था, जिससे टीम को दोबारा बनाने की जिम्मेदारी हेड कोच गौतम गंभीर पर है।

Advertising

गावस्कर ने कहा कि गिल के अलावा अन्य संभावित कप्तान जैसे ऋषभ पंत तथा श्रेयस अय्यर को तैयार होने में कम से कम दो साल लगेंगे। पंत इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं जबकि अय्यर इस IPL में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं।

शुभमन गिल इस सीजन IPL में तीसरे टॉप स्कोरर हैं। वे अब तक 508 रन बना चुके हैं।

गिल, अय्यर और पंत मुख्य दावेदार

गावस्कर ने कहा, अभी भारतीय कप्तानी के 3 मुख्य दावेदार गिल, अय्यर और पंत हैं। इनमें से बेस्ट गिल हैं क्योंकि जब भी कोई फैसला होता है तो वह तुरंत अंपायर से पूछते हैं। हालांकि पंत स्टंप के पीछे होते हैं और वह भी इन सभी मैदानी फैसलों में अच्छी तरह शामिल होते हैं। अय्यर भी शानदार रहे हैं। इन तीनों ने सकारात्मक तरीके से कप्तानी की है।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब 2015 के बाद पहली बार 15 पॉइंट्स पर पहुंच पाई है।

दबाव से कप्तानी का अनुभव पता चलता है: रैना

कप्तानी के सवाल पर सुरेश रैना ने कहा, एक कप्तान के तौर पर आपको सबसे ज्यादा अनुभव टी20 के दबाव से होता है। IPL कप्तानी के लिए सबसे अच्छा ट्रेनिंग मैदान है। युवा खिलाड़ी इन दिनों काफी अलग तरह से सोचते हैं।

गिल IPL ट्रॉफी जीतने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वे IPL में जीतने के बाद टेस्ट में टीम की अगुआई करेंगे तो वह सिर्फ अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे बल्कि उन्हें ड्रेसिंग रूम में काफी सम्मान भी मिलेगा। रैना ने कहा, रजत पाटीदार भी अच्छी कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने ज्यादा कप्तानी नहीं की है, लेकिन वे फील्ड पर बहुत शांत है।

कल से IPL फिर से शुरू होगा

कल यानी 17 मई से IPL दोबारा शुरू होगा। भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया था। बाद में दोनों देशों के बीच सीजफायर होने के बाद इसे रिशेड्यूल करके 17 मई से कर दिया गया था। कल बेंगलुरु और कोलकाता का मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…
Advertising