बच्चियों की हत्या के मास्टरमाइंड को इंडिया लाने की कवायद: दुबई में सोशल मीडिया से जुटा रहा जानकारी, बचाव के रास्ते तलाश रहा – Hathras News

0
बच्चियों की हत्या के मास्टरमाइंड को इंडिया लाने की कवायद:  दुबई में सोशल मीडिया से जुटा रहा जानकारी, बचाव के रास्ते तलाश रहा – Hathras News
Advertising
Advertising

बच्चियों की हत्या के मास्टरमाइंड को इंडिया लाने की कवायद: दुबई में सोशल मीडिया से जुटा रहा जानकारी, बचाव के रास्ते तलाश रहा – Hathras News

हाथरस9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

हाथरस पुलिस ने दो बच्चियों की हत्या के मास्टरमाइंड सोनेलाल को दुबई से भारत लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। वह फिलहाल दुबई में है और वहीं से भारतीय मीडिया व अन्य माध्यमों के जरिए मामले से जुड़ी जानकारियां हासिल कर रहा है।

Advertising

सूत्रों के अनुसार, सोनेलाल को यह जानकारी भी मिल गई है कि जिन लोगों के जरिए उसने वारदात करवाई थी, उन्हें हाथरस की अदालत ने फांसी की सजा सुना दी है। अब वह विदेश में रहकर अपने बचाव के रास्ते तलाश रहा है।

यह बेटियों का हत्यारा विकास है, जो उनका चचेरा भाई लगता है।

बता दें कि 22 जनवरी की रात आशीर्वाद धाम कॉलोनी में दो सगी बहनों सृष्टि और विधि की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हमले में उनकी मां वीरांगना सिंह और पिता छोटेलाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।घटना के 30 घंटे के भीतर पुलिस ने छोटेलाल के रिश्ते के भतीजे विकास और उसके साथी लालूराम को गिरफ्तार कर लिया था।

Advertising

दोनों फतेहपुर के निवासी हैं। जांच में खुलासा हुआ कि इस जघन्य वारदात का मास्टरमाइंड छोटेलाल का सगा भतीजा सोनेलाल है, जो पिछले ढाई साल से दुबई में रह रहा है। छोटेलाल हाथरस के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, मीतई में शिक्षक हैं और मूलरूप से फतेहपुर जिले के जहानाबाद तहसील के किशनपुर कपलिया गांव के निवासी हैं। उनके कोई संतान नहीं थी।

बताया जा रहा है कि संपत्ति हड़पने की नीयत से सोनेलाल ने पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची थी। उसने अपने रिश्ते के भाई विकास को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। योजना के तहत विकास अपने साथी लालूराम को साथ लेकर 22 जनवरी की रात छोटेलाल के घर पहुंचा।

यह विकास का साथी लालू पाल है, जिसने बेटियों की हत्या करने में साथ दिया था।

Advertising

दोनों ने मिलकर चाकुओं से बच्चियों की हत्या कर दी। छोटेलाल करीब डेढ़ साल से लकवाग्रस्त हैं। उनकी पत्नी वीरांगना पर भी जानलेवा हमला किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ कि पूरी साजिश दुबई में बैठे सोनेलाल ने रची थी।

सीओ बोले- दुबई से लाने की प्रक्रिया जारी है

सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि सोनेलाल को भारत लाने के लिए आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं और संबंधित विभागों के बीच पत्राचार किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising