बकरीद पर कार्तिक आर्यन की हुई चांदी, ओपनिंग डे पर की ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने शानदार कमाई

4
बकरीद पर कार्तिक आर्यन की हुई चांदी, ओपनिंग डे पर की ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने शानदार कमाई

बकरीद पर कार्तिक आर्यन की हुई चांदी, ओपनिंग डे पर की ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने शानदार कमाई

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ‘सत्यप्रेम की कथा’ बकरीद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस रोमांटिक फिल्म ने थिएटर में पहले दिन ठीक-ठाक दर्शकों को खींचने में कामयाबी हासिल की। ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से बेहतर कलेक्शन किया है। अगर ये फिल्म इसी रफ्तार से कमाई जारी रखती है तो ‘भूल भूलैया 2’ के बाद कार्तिक और कियारा की जोड़ी वाली ये दूसरी हिट फिल्म हो सकती है। आइए बताते हैं बॉक्स ऑफिस पर ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने पहले दिन कितने करोड़ का कारोबार किया?

ईद अल-अजहा के मौके पर सरकारी छुट्टी थी। ऐसे में फिल्म को भरपूर फायदा उठा सकती थी, जो कि नहीं उठा पाई। 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ‘सत्यप्रेम की कथा’ पहले दिन 10 करोड़ का आकंड़ा भी पार नहीं कर पाई। मेकर्स की स्ट्रैटजी थी कि वह इसे शुक्रवार की बजाय गुरुवार, 29 जून 2023 को ही रिलीज करेंगे ताकि उन्हें बकरीद की छुट्टी का फायदा मिल सके। लेकिन कार्तिक खुद का भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। उनकी ‘भुल भुलैया 2’ ने इससे कई गुना बेहतर कमाई ओपनिंग डे पर की थी।

Satyaprem Ki Katha Day 1 Box Office Collection

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सत्यप्रेम की कथा’ को औसत ओपनिंग मिली है। लेकिन ये डबल डिजिट नंबर लाने में सफल नहीं हो पाई है। Kartik Aaryan, कियारा आडवाणी, सुप्रिया पाठक, गजराव राव, सिद्धार्थ रणधेरिया, राजपाल यादव से लेकर शिखा तल्सानिया जैसे स्टार्स से सजी ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने पहले दिन 9 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े) का कलेक्शन किया।

सत्यप्रेम की कथा ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट

spkk 2

‘सत्यप्रेम की कथा’ के मॉर्निंग शोज में 10% ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज की गई। जो कि दिन के शोज में बढ़कर 17% और शाम के शोज में 22% तक पहुंच गई। इसी तरह सबसे ज्यादा दर्शकों की संख्या रात के शोज में देखने को मिली, जब कार्तिक आर्यन की फिल्म की ऑक्यूपेंसी 24 फीसदी तक देखने को मिली।

navbharat times 101367163 -

ट्रेड एनालिस्ट का क्या कहना है कमाई पर

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर बताया कि SPKK उन फिल्मों में से एक है जो कोरोना काल के बाद एडवांस बुकिंग में अच्छा परफॉर्म करने में कामयाब हुई है। बुधवार सुबह 10 बजे तक इसकी 51500 टिकटें बिक चुकी थीं।
navbharat times -Box Office Day 1: ओप‍निंग डे पर Satyaprem Ki Katha की धीमी शुरुआत, बकरीद की छुट्टी के भरोसे पहले दिन की कमाई

‘सत्यप्रेम की कथा’ रिलीज होते ही भगवान की शरण में पहुंचे कार्तिक आर्यन, बप्पा का लिया आशीर्वाद

कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्मों का रिपोर्टकार्ड

कियारा और कार्तिक की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘भुल भुलैया 2’ की तुलना में ‘सत्यप्रेम की कथा’ की ओपनिंग काफी सुस्त रही है क्योंकि उस फिल्म ने 14 करोड़ रुपये का पहले दिन बिजनेस किया था। लेकिन नोट करने वाली बात ये भी है कि कार्तिक की आखिरी फिल्म ‘शहजादा’ ने पहले दिन 6 करोड़ कलेक्शन किया था। इस नजरिए से कार्तिक की हालिया फिल्म की कमाई संतोषजनक है।