बंगाल में TMC सरकार पर बरसे Yogi Adityanath, कहा- राम का विरोध करने वाले कहीं के नहीं रहते

62
बंगाल में TMC सरकार पर बरसे Yogi Adityanath, कहा- राम का विरोध करने वाले कहीं के नहीं रहते
Advertising
Advertising


बलरामपुर: पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर पहुंच रहा है. इस कड़ी में मंगलवार को बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने बंगाल में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार भगवान राम से जुड़ी किसी भी बात का ‘जबरन विरोध’ करके हिंदुओं की भावनाओं के साथ खेल रही है. योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को भगवान राम का विरोध करने से बचने की सलाह भी दी.  

‘राम विरोधी को कहीं जगह नहीं’

Advertising

इस सिलसिले में समाजवादी पार्टी का नाम लिए बगैर योगी ने कहा, ‘मेरे राज्य में भी एक सरकार थी जो भगवान राम का विरोध करती थी, अब वो कहीं नहीं है. बंगाल में भगवान राम के जबरन विरोध की कोशिश की जा रही है. राज्य सरकार हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खेल रही है. मैं ममता दीदी से आग्रह करता हूं कि वो राम का विरोध ना करें.’

ये भी पढ़ें- एक साथ चुनाव होने से वोटर्स की मतदान के प्रति उदासीनता कम होगी: Parliamentary Committee

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान राम के विरोध करने की तृणमूल कांग्रेस की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी. पहले कुछ दलों को लगता था कि मंदिर जाने से धर्मनिरपेक्ष छवि खराब हो जाएगी लेकिन अब ऐसे नेता मंदिर जाने और सार्वजनिक रूप से ‘चंडी पाठ’ कर रहे हैं. सभा में योगी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जब राहुल गांधी वहां गए तो पुजारी को उन्हें बैठने का सही तरीका बताना पड़ा.’

Advertising

‘गुंडागर्दी’ और ‘तोलाबाजी’ बंद कराइए: योगी

बीजेपी को वादा निभाने वाली पार्टी बताते हुए यूपी सीएम ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का उदाहरण दिया. उन्होंने केंद्र और राज्य में ‘डबल इंजन’ सरकार होने के फायदे भी गिनाए. योगी ने कहा, ‘हमने 6 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत किया वहीं पीएम-किसान योजना के लिए 2 करोड़ से ज्यादा लोग सूचीबद्ध हुए. बीते 4 साल में 30 मेडिकल कॉलेज खोले. बंगाल में भी ऐसा हो सकता था. कांग्रेस और माकपा ने कुछ नहीं किया और तृणमूल कांग्रेस ने भी कुछ नहीं किया. इसलिए लोगों को बीजेपी को वोट देकर तृणमूल कांग्रेस की ‘गुंडागर्दी’, ‘तोलाबाजी’ और ‘कमिशन’ संस्कृति को समाप्त करना चाहिए.’

ये भी देखिए- Bengal Election: कटमनी, तोलाबाजी से त्रस्त बंगाल के लोगों ने दीदी को सबक सिखाने का मन बना लिया- जेपी नड्डा

Advertising

(फोटो साभार: IANS)

हत्यारों को दिलवाएंगे सजा: योगी आदित्यनाथ

आदित्यनाथ ने कहा, ‘बीजेपी पश्चिम बंगाल में सत्ता में आएगी तो पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों को सजा दिलाई जाएगी. फिलहाल ये सूबा तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों और ‘तोलाबाज’ की धरती बन गयी है. मुझे लगता है कि ममता दीदी की सरकार के अब गिने-चुने दिन ही बचे हैं. राज्य के लोगों ने उन्हें सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है. उनके सिर्फ 45 दिन बचे हैं.’

Advertising

गौरतलब है कि बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च से आठ चरणों में चुनाव होगा वहीं दो मई को मतगणना के बाद नतीजे आएंगे. 

LIVE TV
 





Source link

Advertising